'डस्टबिन नहीं हो', कास्टिंग काउच पर हाउसफुल 5 एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट, बोलीं- हर तरह के लोग इंडस्ट्री में होते हैं
हाउसफुल 5 में कई बड़े एक्टर्स नजर आए. इस फिल्म में एक टीवी पर नजर आई एक्ट्रेस भी उभरकर निकली. एक्ट्रेस का नाम है सौंदर्या शर्मा. सौंदर्या शर्मा ने फिल्म में अहम रोल प्ले किया है. सॉन्ग लाल परी में उनके डांस को पसंद किया गया. अब सौंदर्या शर्मा ने फिल्मों और कास्टिंग काउस को लेकर बात की. कास्टिंग काउच पर सौंदर्या शर्मा ने कहा ये शुभांकर मिश्रा के साथ बातचीत में कास्टिंग काउच पर सौंदर्या शर्मा ने कहा, 'ऐसा नहीं है, बहुत अच्छे लोग हैं. च्वॉइस आपकी होती है. मुझे लगता है कि हर तरह के लोग हर इंडस्ट्री में होते हैं. आप मुझे बताइए कौनसी इंडस्ट्री में किस तरह के लोग नहीं हैं. लेकिन अगर आप किसी से हाथ भी नहीं मिलाना चाहेंगे तो कोई आपसे हाथ भी नहीं मिला सकता. सामने वाला तो बोलेगा कि च्वॉइस आपकी होती है. आप डस्बिन नहीं हो कि किसी ने कुछ भी फेंका और आपने फेंकने दिया. अगर आपको नहीं करना है तो मत कीजिए. ऐसा नहीं है कि मुझे लोग नहीं मिले और उन्होंने मुझे बोला नहीं. लेकिन मेरा हमेशा रहा है कि मैं पॉजिटिव चीजों पर फोकस कर ती हूं. मैंने कहां किया है, मेरा काम ही लिमिटेड रहा है अभी तक.' View this post on Instagram A post shared by Soundarya Sharma (@iamsoundaryasharma) बॉलीवुड में जानें के लिए क्या-क्या करना चाहिए? इस पर सौंदर्या ने कहा, 'बॉलीवुड में जानें के लिए सबसे पहले खुद के साथ ईमानदार होना चाहिए. दूसरा खुद पर विश्वास होना चाहिए. किसी और की बात नहीं सुननी चाहिए. तीसरा आप अपने क्राफ्ट पर काम करते रहिए. चौथा आपको ओवर कॉन्फिडेंट नहीं होना चाहिए. पांचवां ऐश करते रहो. हर मोमेंट को एंजॉय करो.' बता दें कि सौंदर्या शर्मा को बिग बॉस 16 में देखा गया था. इस शो में उन्हें बहुत पसंद किया गया था. यहीं से उन्हें नेम-फेम मिला था. ये भी पढ़ें- लिवर कैंसर सर्जरी के बाद दीपिका कक्कड़ ने खुद को कोसा, तो पति शोएब ने प्यार से किया मोटिवेट

हाउसफुल 5 में कई बड़े एक्टर्स नजर आए. इस फिल्म में एक टीवी पर नजर आई एक्ट्रेस भी उभरकर निकली. एक्ट्रेस का नाम है सौंदर्या शर्मा. सौंदर्या शर्मा ने फिल्म में अहम रोल प्ले किया है. सॉन्ग लाल परी में उनके डांस को पसंद किया गया. अब सौंदर्या शर्मा ने फिल्मों और कास्टिंग काउस को लेकर बात की.
कास्टिंग काउच पर सौंदर्या शर्मा ने कहा ये
शुभांकर मिश्रा के साथ बातचीत में कास्टिंग काउच पर सौंदर्या शर्मा ने कहा, 'ऐसा नहीं है, बहुत अच्छे लोग हैं. च्वॉइस आपकी होती है. मुझे लगता है कि हर तरह के लोग हर इंडस्ट्री में होते हैं. आप मुझे बताइए कौनसी इंडस्ट्री में किस तरह के लोग नहीं हैं. लेकिन अगर आप किसी से हाथ भी नहीं मिलाना चाहेंगे तो कोई आपसे हाथ भी नहीं मिला सकता. सामने वाला तो बोलेगा कि च्वॉइस आपकी होती है. आप डस्बिन नहीं हो कि किसी ने कुछ भी फेंका और आपने फेंकने दिया. अगर आपको नहीं करना है तो मत कीजिए. ऐसा नहीं है कि मुझे लोग नहीं मिले और उन्होंने मुझे बोला नहीं. लेकिन मेरा हमेशा रहा है कि मैं पॉजिटिव चीजों पर फोकस कर ती हूं. मैंने कहां किया है, मेरा काम ही लिमिटेड रहा है अभी तक.'
View this post on Instagram
बॉलीवुड में जानें के लिए क्या-क्या करना चाहिए? इस पर सौंदर्या ने कहा, 'बॉलीवुड में जानें के लिए सबसे पहले खुद के साथ ईमानदार होना चाहिए. दूसरा खुद पर विश्वास होना चाहिए. किसी और की बात नहीं सुननी चाहिए. तीसरा आप अपने क्राफ्ट पर काम करते रहिए. चौथा आपको ओवर कॉन्फिडेंट नहीं होना चाहिए. पांचवां ऐश करते रहो. हर मोमेंट को एंजॉय करो.'
बता दें कि सौंदर्या शर्मा को बिग बॉस 16 में देखा गया था. इस शो में उन्हें बहुत पसंद किया गया था. यहीं से उन्हें नेम-फेम मिला था.
ये भी पढ़ें- लिवर कैंसर सर्जरी के बाद दीपिका कक्कड़ ने खुद को कोसा, तो पति शोएब ने प्यार से किया मोटिवेट
What's Your Reaction?






