टीवी शो में 27 साल बड़े एक्टर संग रोमांस कर रही एक्ट्रेस, ट्रोलिंग पर बोलीं- किसी भी तरह की पब्लिसिटी अच्छी होती है

Tumm Se Tumm Tak: एक्ट्रेस निहारिका चौकसी टीवी का उभरता सितारा है. उन्होंने अपने टैलेंट से इंडस्ट्री में पहचान बनाई. अब वो शो तुम से तुम तक में नजर आ रही हैं. इस शो में वो एक्टर शरद केलकर के अपोजिट रोल में हैं.  शो में दिखाया जा रहा है कि 46 साल के एक बिजनेसमैन को 19 साल की लड़की से प्यार हो जाता है. शो में मच्यौर लव स्टोरी दिखाई जा रही है. जब शो का प्रोमो रिलीज हुआ था तब काफी एक्टर्स और मेकर्स को ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी. 27 साल के एज गैप की वजह से इस शो की आलोचना की गई. अब शो की एक्ट्रेस निहारिका ने इस पर रिएक्ट किया है.  एज गैप को लेकर हुई ट्रोलिंग पर निहारिका ने किया रिएक्ट पिंकविला से बातचीत में निहारिका से जब 27 साल के एज गैप को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने इस पर रिएक्ट किया. उन्होंने पूछा गया कि क्या 27 साल का एज गैप उनके और शरद केलकर के कैरेक्टर को इफेक्ट करता है तो इस पर उन्होंने कहा- वास्तव में नहीं. ट्रोलिंग को लेकर उन्होंने कहा, 'किसी भी तरह की पब्लिसिटी अच्छी पब्लिसिटी होती है. जिनको नहीं पसंद आया है वो लोग सिर्फ ट्रेलर से जज कर रहे हैं. मैं श्योर हूं कि जब वो एपिसोड देखेंगे, तो उनको भी अनु और आर्य से प्यार हो जाएगा.'  निहारिका ने शरद संग काम करने के एक्सपीरियंस पर कहा, 'शरद सर सीनियर हैं. उन्होंने इतना टाइम दिया है इस क्राफ्ट को. जितनी मेरी उम्र भी नहीं है उतना उन्होंने क्राफ्ट को टाइम दिया है तो मैं रोज उनसे कुछ न कुछ सीखती हूं. बारीकियां सीखती हूं और वो जमीन से जुड़े हुए इंसान हैं. तो उनसे सीखती हूं कि उंचाई पे पहुंच के भी आप जमीन से जुड़े कैसे रह सकते हो.' ये भी पढ़ें- सुपरस्टार की भांजी की खूबसूरती देख दिल थाम लेंगे, बॉलीवुड से है दूर, 10 फोटोज में देखें सिजलिंग लुक्स

Jul 8, 2025 - 07:31
 0
टीवी शो में 27 साल बड़े एक्टर संग रोमांस कर रही एक्ट्रेस, ट्रोलिंग पर बोलीं- किसी भी तरह की पब्लिसिटी अच्छी होती है

Tumm Se Tumm Tak: एक्ट्रेस निहारिका चौकसी टीवी का उभरता सितारा है. उन्होंने अपने टैलेंट से इंडस्ट्री में पहचान बनाई. अब वो शो तुम से तुम तक में नजर आ रही हैं. इस शो में वो एक्टर शरद केलकर के अपोजिट रोल में हैं. 

शो में दिखाया जा रहा है कि 46 साल के एक बिजनेसमैन को 19 साल की लड़की से प्यार हो जाता है. शो में मच्यौर लव स्टोरी दिखाई जा रही है. जब शो का प्रोमो रिलीज हुआ था तब काफी एक्टर्स और मेकर्स को ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी. 27 साल के एज गैप की वजह से इस शो की आलोचना की गई. अब शो की एक्ट्रेस निहारिका ने इस पर रिएक्ट किया है. 

एज गैप को लेकर हुई ट्रोलिंग पर निहारिका ने किया रिएक्ट

पिंकविला से बातचीत में निहारिका से जब 27 साल के एज गैप को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने इस पर रिएक्ट किया. उन्होंने पूछा गया कि क्या 27 साल का एज गैप उनके और शरद केलकर के कैरेक्टर को इफेक्ट करता है तो इस पर उन्होंने कहा- वास्तव में नहीं. ट्रोलिंग को लेकर उन्होंने कहा, 'किसी भी तरह की पब्लिसिटी अच्छी पब्लिसिटी होती है. जिनको नहीं पसंद आया है वो लोग सिर्फ ट्रेलर से जज कर रहे हैं. मैं श्योर हूं कि जब वो एपिसोड देखेंगे, तो उनको भी अनु और आर्य से प्यार हो जाएगा.' 

निहारिका ने शरद संग काम करने के एक्सपीरियंस पर कहा, 'शरद सर सीनियर हैं. उन्होंने इतना टाइम दिया है इस क्राफ्ट को. जितनी मेरी उम्र भी नहीं है उतना उन्होंने क्राफ्ट को टाइम दिया है तो मैं रोज उनसे कुछ न कुछ सीखती हूं. बारीकियां सीखती हूं और वो जमीन से जुड़े हुए इंसान हैं. तो उनसे सीखती हूं कि उंचाई पे पहुंच के भी आप जमीन से जुड़े कैसे रह सकते हो.'

ये भी पढ़ें- सुपरस्टार की भांजी की खूबसूरती देख दिल थाम लेंगे, बॉलीवुड से है दूर, 10 फोटोज में देखें सिजलिंग लुक्स

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow