टीवी इतिहास का सबसे बड़ा TRP रिकॉर्ड किस शो के नाम है? एक दिन में 77 मिलियन व्यूअर्स ने देखा था

टीवी की दुनिया में ऐसे कई शोज हैं जिन्होंने इतिहास बदल दिए. क्योंकि सास भी कभी बहू थी, अनुपमा, कसौटी जिंदगी की, तारक मेहता का उल्टा चश्मा, ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे सीरियल ने रिकॉर्ड बना दिए. सास-बहू ड्रामा के अलावा ऐसा एक शो है जिसने टीआरपी में रिकॉर्ड बना दिया था. इस शो ने एक दिन में ही इतनी ज्यादा व्यूअरशिप हासिल की शो ग्लोबली सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन गया था. हम बात कर रहे रामायण की. रामानंद सागर की रामायण 1987 में आई थी. उस वक्त रामायण देखने के लिए सड़कों पर भीड़ लग जाती थी और जब शो री-टेलीकास्ट हुआ तो भी धमाका कर दिया. रामायण ने बनाया था ये रिकॉर्डबार्क (BARC) के मुताबिक ये शो 2020 में वर्ल्ड मोस्ट वॉच्ड शो बन गया था. लॉकडाउन के दौरान 2020 में रामायण को दोबारा टेलीकास्ट किया गया था. इस दौरान लोग एक बार फिर शो के साथ जुड़ गए थे. हर घर में एक बार फिर रामायण देखी गई. इस दौरान रामायण ने रिकॉर्ड बना लिए थे. शो ने एक ही दिन में 77 मिलियन (7.7 करोड़) दर्शकों की व्यूअरशिप हासिल की. शो ने ग्लोबली रिकॉर्ड बना लिया था. तब तक एक दिन में इतनी ज्यादा व्यूअरशिप किसी भी शो को नहीं मिली थी. इस शो में अरुण गोविल राम के रोल में थे. वहीं सीता के रोल में दीपिका चिखलिया नजर आई थीं.           View this post on Instagram                       A post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala) महभारत को भी किया गया पसंद वहीं महाभारत को भी फैंस ने बहुत प्यार दिया था. महाभारत जब दोबारा टेलीकास्ट हुई तो दूसरा सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बना था. हालांकि, इसका डाटा बार्क ने ऑफिशियली जारी नहीं किया था. प्रसार भारती और BARC इंडिया ने 2020 में दिए स्टेटमेंट में कहा था- रामायण और महाभारत के री-रन की वजह से दूरदर्शन इंडिया में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला चैनल बन गया है. ये भी पढ़ें- TRP: स्मृति ईरानी छा गईं! 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' बना नंबर 1 शो, 'तारक मेहता' सहित बाकी सीरियल्स की रेटिंग डाउन

Aug 7, 2025 - 16:30
 0
टीवी इतिहास का सबसे बड़ा TRP रिकॉर्ड किस शो के नाम है? एक दिन में 77 मिलियन व्यूअर्स ने देखा था

टीवी की दुनिया में ऐसे कई शोज हैं जिन्होंने इतिहास बदल दिए. क्योंकि सास भी कभी बहू थी, अनुपमा, कसौटी जिंदगी की, तारक मेहता का उल्टा चश्मा, ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे सीरियल ने रिकॉर्ड बना दिए. सास-बहू ड्रामा के अलावा ऐसा एक शो है जिसने टीआरपी में रिकॉर्ड बना दिया था. इस शो ने एक दिन में ही इतनी ज्यादा व्यूअरशिप हासिल की शो ग्लोबली सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन गया था. हम बात कर रहे रामायण की.

रामानंद सागर की रामायण 1987 में आई थी. उस वक्त रामायण देखने के लिए सड़कों पर भीड़ लग जाती थी और जब शो री-टेलीकास्ट हुआ तो भी धमाका कर दिया.

रामायण ने बनाया था ये रिकॉर्ड
बार्क (BARC) के मुताबिक ये शो 2020 में वर्ल्ड मोस्ट वॉच्ड शो बन गया था.

लॉकडाउन के दौरान 2020 में रामायण को दोबारा टेलीकास्ट किया गया था. इस दौरान लोग एक बार फिर शो के साथ जुड़ गए थे. हर घर में एक बार फिर रामायण देखी गई. इस दौरान रामायण ने रिकॉर्ड बना लिए थे. शो ने एक ही दिन में 77 मिलियन (7.7 करोड़) दर्शकों की व्यूअरशिप हासिल की. शो ने ग्लोबली रिकॉर्ड बना लिया था. तब तक एक दिन में इतनी ज्यादा व्यूअरशिप किसी भी शो को नहीं मिली थी. इस शो में अरुण गोविल राम के रोल में थे. वहीं सीता के रोल में दीपिका चिखलिया नजर आई थीं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala)

महभारत को भी किया गया पसंद
 
वहीं महाभारत को भी फैंस ने बहुत प्यार दिया था. महाभारत जब दोबारा टेलीकास्ट हुई तो दूसरा सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बना था. हालांकि, इसका डाटा बार्क ने ऑफिशियली जारी नहीं किया था.

प्रसार भारती और BARC इंडिया ने 2020 में दिए स्टेटमेंट में कहा था- रामायण और महाभारत के री-रन की वजह से दूरदर्शन इंडिया में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला चैनल बन गया है.

ये भी पढ़ें- TRP: स्मृति ईरानी छा गईं! 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' बना नंबर 1 शो, 'तारक मेहता' सहित बाकी सीरियल्स की रेटिंग डाउन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow