टाइगर श्रॉफ की बागी 4 में लगे 23 कट्स, हटवाए के वल्गर सीन्स और ऑडियो, फिर भी मिला A सर्टिफिकेट

टाइगर श्रॉफ स्टारर बागी 4 खबरों में बनी हुई है. फिल्म 5 सितंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म में जबरदस्त ड्रामा, एक्शन देखने को मिलेगा. फिल्म में टाइगर श्रॉफ के अलावा संजय दत्त, हरनाज कौर संधू और सोनम बाजवा जैसे स्टार्स भी नजर आएंगे. फिल्म में काफी खून-खराबा देखने को मिलने वाला है. CBFC (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) ने फिल्म में 23 सीन कट करने के लिए कहा है.  फिल्म से हटवाए गए ये सीन्सफिल्म के एक सीन में हीरो कॉफिन पर खड़ा है, जिसे डिलीट करवाया गया है. वहीं एक सीन में एक कैरेक्टर Niranjan Diya से सिगरेट जलाता है. उस सीन को भी हटाने के लिए कहा गया है. इसके अलावा एक सीन में लड़की के हिप पर हाथ को रगड़ा गया था, उसे भी रिप्लेस करवाया गया है. फिल्म में फ्रंटल न्यूड सीन्स भी थे, जिन्हें हटवाया गया है. इसके अलावा फिल्म में कटे हुए हाथ से सिगरेट जलाने के सीन को भी हटावाया गया है. ये पर्टिकुलर सीन 13 सेकंड का था. ईसा मसीह की मूर्ति पर चाकू फेंकने वाले सीन को हटा दिया गया.            View this post on Instagram                       A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) कितनी लंबी है बागी 4? इसके अलावा कई हिंसक सीन्स पर भी कैंची चली है. एक पर्टिकुलर सीन जिसमें हिंसा दिखाई गई है वो 11 सेकंड का है, जिसे हटवाया गया है. वहीं ऑडियो की बात करें तो फिल्म से कई गालियां हटवाई गई हैं. वहीं एक डायलॉग में कंडोम शब्द यूज किया गया था, उसे भी म्यूट करवा दिया है. इसके अलावा फिल्म के कई डायलॉग भी बदले गए हैं. इस सब के बाद बागी 4 को A सर्टिफिकेट मिला. सेंसर सर्टिफिकेशन के में फिल्म की लेंथ 157.50 मिनट है. फिल्म 2 घंटे 37 मिनट और 5 सेकंड लंबी है. फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है. ये भी पढ़ें- रेखा की होने वाली थी पाकिस्तान के इस क्रिकेटर से शादी! मां भी थीं राजी, फिर क्यों टूट गया रिश्ता?

Sep 4, 2025 - 14:30
 0
टाइगर श्रॉफ की बागी 4 में लगे 23 कट्स, हटवाए के वल्गर सीन्स और ऑडियो, फिर भी मिला A सर्टिफिकेट

टाइगर श्रॉफ स्टारर बागी 4 खबरों में बनी हुई है. फिल्म 5 सितंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म में जबरदस्त ड्रामा, एक्शन देखने को मिलेगा. फिल्म में टाइगर श्रॉफ के अलावा संजय दत्त, हरनाज कौर संधू और सोनम बाजवा जैसे स्टार्स भी नजर आएंगे. फिल्म में काफी खून-खराबा देखने को मिलने वाला है. CBFC (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) ने फिल्म में 23 सीन कट करने के लिए कहा है. 

फिल्म से हटवाए गए ये सीन्स
फिल्म के एक सीन में हीरो कॉफिन पर खड़ा है, जिसे डिलीट करवाया गया है. वहीं एक सीन में एक कैरेक्टर Niranjan Diya से सिगरेट जलाता है. उस सीन को भी हटाने के लिए कहा गया है.

इसके अलावा एक सीन में लड़की के हिप पर हाथ को रगड़ा गया था, उसे भी रिप्लेस करवाया गया है. फिल्म में फ्रंटल न्यूड सीन्स भी थे, जिन्हें हटवाया गया है. इसके अलावा फिल्म में कटे हुए हाथ से सिगरेट जलाने के सीन को भी हटावाया गया है. ये पर्टिकुलर सीन 13 सेकंड का था. ईसा मसीह की मूर्ति पर चाकू फेंकने वाले सीन को हटा दिया गया. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff)

कितनी लंबी है बागी 4?

इसके अलावा कई हिंसक सीन्स पर भी कैंची चली है. एक पर्टिकुलर सीन जिसमें हिंसा दिखाई गई है वो 11 सेकंड का है, जिसे हटवाया गया है. वहीं ऑडियो की बात करें तो फिल्म से कई गालियां हटवाई गई हैं. वहीं एक डायलॉग में कंडोम शब्द यूज किया गया था, उसे भी म्यूट करवा दिया है. इसके अलावा फिल्म के कई डायलॉग भी बदले गए हैं. इस सब के बाद बागी 4 को A सर्टिफिकेट मिला. सेंसर सर्टिफिकेशन के में फिल्म की लेंथ 157.50 मिनट है. फिल्म 2 घंटे 37 मिनट और 5 सेकंड लंबी है. फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- रेखा की होने वाली थी पाकिस्तान के इस क्रिकेटर से शादी! मां भी थीं राजी, फिर क्यों टूट गया रिश्ता?

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow