झूठी हैं तान्या मित्तल, पाकिस्तान के सेट को बता दिया अपना घर? फेक बता ट्रोल कर रहे हैं लोग

बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल खबरों में छाई हुई हैं. शो में आते ही उन्होंने माइंड गेम खेलना शुरू कर दिया. तान्या ने बिग बॉस में अपनी लग्जरी लाइफ को लेकर काफी शोऑफ किया. उन्होंने बताया कि उनका घर सपनों जैसा है. बिग बॉस का ये सेट भी उनके घर के सामने छोटा है.  फेक है तान्या के घर का वीडियो?अब सोशल मीडिया पर एक होम टूर का वीडियो वायरल हो रहा है. तान्या के फैन पेज से वीडियो पोस्ट किया गया है जिसे लेकर अब सवाल उठ रहे हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक एक फैक्ट चेक में तान्या के इस घर को फेक बताया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि वीडियो में जो महल दिखाया गया असल में वो इंडिया नहीं पाकिस्तान का है. वो पाकिस्तानी शो का सेट बताया जा रहा है. इस फैक्ट के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग साफ कह रहे हैं कि तान्या के दावों पर विश्वास करने से पहले समझदारी दिखाएं.             View this post on Instagram                       A post shared by Tanya Mittal Fanpage ???? (@tanyamittaal19) तान्या मित्तल और उनके बड़े दावे जब से तान्या बिग बॉस में आई हैं वो काफी बोल्ड और सेल्फ कॉन्फिडेंट हैं. हाल के ही एक एपिसोड में तान्या मित्तल ने दावा किया था कि वह कितनी लग्जरी लाइफ जीती हैं. नीलम गिरी को उन्होंने बताया था कि एक फ्लोर सिर्फ उनके कपड़ों के लिए है, सभी फ्लोर पर 5 नौकर, 7 ड्राइवर्स है. उन्होंने कहा था- तुझे 5 या 7 स्टार फीके लगेंगे उसके आगे. 2500 स्क्वायर फीट में तो मेरे कपड़े रहते हैं.  तान्या के इन दावों पर सोशल मीडिया पर कई सारे कमेंट वायरल हो रहे हैं. इक यूजर्स ने लिखा है- झूठ बोलने की भी हद होती है. इसी तरह के तमाम कमेंट देखने को मिल रहे हैं. ये भी पढ़ें- Box Office Collection: 'मद्रासी' की धूम, 'बागी 4' का बवाल, 'द बंगाल फाइल्स' का ऐसा हाल, देखें फर्स्ट वीकेंड किसने कितना कमाया

Sep 8, 2025 - 08:30
 0
झूठी हैं तान्या मित्तल, पाकिस्तान के सेट को बता दिया अपना घर? फेक बता ट्रोल कर रहे हैं लोग

बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल खबरों में छाई हुई हैं. शो में आते ही उन्होंने माइंड गेम खेलना शुरू कर दिया. तान्या ने बिग बॉस में अपनी लग्जरी लाइफ को लेकर काफी शोऑफ किया. उन्होंने बताया कि उनका घर सपनों जैसा है. बिग बॉस का ये सेट भी उनके घर के सामने छोटा है. 

फेक है तान्या के घर का वीडियो?
अब सोशल मीडिया पर एक होम टूर का वीडियो वायरल हो रहा है. तान्या के फैन पेज से वीडियो पोस्ट किया गया है जिसे लेकर अब सवाल उठ रहे हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक एक फैक्ट चेक में तान्या के इस घर को फेक बताया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि वीडियो में जो महल दिखाया गया असल में वो इंडिया नहीं पाकिस्तान का है. वो पाकिस्तानी शो का सेट बताया जा रहा है. इस फैक्ट के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग साफ कह रहे हैं कि तान्या के दावों पर विश्वास करने से पहले समझदारी दिखाएं.  



 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tanya Mittal Fanpage ???? (@tanyamittaal19)

तान्या मित्तल और उनके बड़े दावे 
जब से तान्या बिग बॉस में आई हैं वो काफी बोल्ड और सेल्फ कॉन्फिडेंट हैं. हाल के ही एक एपिसोड में तान्या मित्तल ने दावा किया था कि वह कितनी लग्जरी लाइफ जीती हैं. नीलम गिरी को उन्होंने बताया था कि एक फ्लोर सिर्फ उनके कपड़ों के लिए है, सभी फ्लोर पर 5 नौकर, 7 ड्राइवर्स है. उन्होंने कहा था- तुझे 5 या 7 स्टार फीके लगेंगे उसके आगे. 2500 स्क्वायर फीट में तो मेरे कपड़े रहते हैं. 

तान्या के इन दावों पर सोशल मीडिया पर कई सारे कमेंट वायरल हो रहे हैं. इक यूजर्स ने लिखा है- झूठ बोलने की भी हद होती है. इसी तरह के तमाम कमेंट देखने को मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Box Office Collection: 'मद्रासी' की धूम, 'बागी 4' का बवाल, 'द बंगाल फाइल्स' का ऐसा हाल, देखें फर्स्ट वीकेंड किसने कितना कमाया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow