'झूठी खबर कैसे फैला सकते हैं...' धर्मेंद्र के निधन की अफवाहों पर भड़कीं पत्नी हेमा मालिनी

धर्मेंद्र के निधन की अफवाहों पर हेमा मालिनी का गुस्सा फूट गया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके फटकार लगाई है. मंगलवार की सुबह धर्मेंद्र के निधन की अफवाह आई थी. जिसके बाद हेमा मालिनी ने पोस्ट शेयर किया है. हेमा मालिनी से पहले बेटी ईशा देओल ने भी पोस्ट शेयर किया था और पिता का हेल्थ अपडेट दिया था. हेमा मालिनी को आया गुस्सा हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर लिखा- 'जो हो रहा है वह माफ़ करने योग्य नहीं है! कैसे ज़िम्मेदार चैनल किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबरें फैला सकते हैं जो इलाज का जवाब दे रहे हैं और धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं? यह बेहद असम्मानजनक और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार है. कृपया परिवार और उनकी प्राइवेसी की आवश्यकता का सम्मान करें.' हेमा मालिनी का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है.   फैंस को आया गुस्सा हेमा मालिनी के पोस्ट पर लोग कमेंट करके गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-सोचिए जब उनके परिवार को उनका साथ देना होगा... तो उन्हें यह सफाई देनी पड़ी... दूसरे ने लिखा- यह मज़ाकिया होता जा रहा है. लोगों ने धर्मेंद्र की मौत की खबर WhatsApp ग्रुप में शेयर कर दी, जिनका मैं हिस्सा हूं - और बाद में इस बारे में कोई माफ़ी या सफाई भी नहीं दी. ईशा ने दिया हेल्थ अपडेट धर्मेंद्र के निधन की खबर आने के बाद ईशा ने भी पोस्ट शेयर करके अफवाह पर विराम लगाया था. उन्होंने पोस्ट शेयर करके पापा का हेल्थ अपडेट दिया है. उन्होंने लिखा- मेरे पापा की तबीयत स्थिर है और वे रिकवरी कर रहे हैं. हम सभी से निवेदन करते हैं कि हमारे परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें. पापा की जल्दी ठीक होने की दुआओं के लिए आप सभी का धन्यवाद. बता दें धर्मेंद्र से मिलने के लिए सोमवार की रात को उनके बेटे सनी देओल पहुंचे थे. उनके अलावा शाहरुख खान और सलमान खान भी ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे थे. ये भी पढ़ें: Anupama Spoiler: बीच सड़क पर राजा की धुलाई करेगी परी, अनुपमा को बर्बाद करेगी उसकी नई बिजनेस पार्टनर?

Nov 11, 2025 - 11:30
 0
'झूठी खबर कैसे फैला सकते हैं...' धर्मेंद्र के निधन की अफवाहों पर भड़कीं पत्नी हेमा मालिनी

धर्मेंद्र के निधन की अफवाहों पर हेमा मालिनी का गुस्सा फूट गया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके फटकार लगाई है. मंगलवार की सुबह धर्मेंद्र के निधन की अफवाह आई थी. जिसके बाद हेमा मालिनी ने पोस्ट शेयर किया है. हेमा मालिनी से पहले बेटी ईशा देओल ने भी पोस्ट शेयर किया था और पिता का हेल्थ अपडेट दिया था.

हेमा मालिनी को आया गुस्सा

हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर लिखा- 'जो हो रहा है वह माफ़ करने योग्य नहीं है! कैसे ज़िम्मेदार चैनल किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबरें फैला सकते हैं जो इलाज का जवाब दे रहे हैं और धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं? यह बेहद असम्मानजनक और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार है. कृपया परिवार और उनकी प्राइवेसी की आवश्यकता का सम्मान करें.' हेमा मालिनी का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है.


 

फैंस को आया गुस्सा

हेमा मालिनी के पोस्ट पर लोग कमेंट करके गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-सोचिए जब उनके परिवार को उनका साथ देना होगा... तो उन्हें यह सफाई देनी पड़ी... दूसरे ने लिखा- यह मज़ाकिया होता जा रहा है. लोगों ने धर्मेंद्र की मौत की खबर WhatsApp ग्रुप में शेयर कर दी, जिनका मैं हिस्सा हूं - और बाद में इस बारे में कोई माफ़ी या सफाई भी नहीं दी.

ईशा ने दिया हेल्थ अपडेट

धर्मेंद्र के निधन की खबर आने के बाद ईशा ने भी पोस्ट शेयर करके अफवाह पर विराम लगाया था. उन्होंने पोस्ट शेयर करके पापा का हेल्थ अपडेट दिया है. उन्होंने लिखा- मेरे पापा की तबीयत स्थिर है और वे रिकवरी कर रहे हैं. हम सभी से निवेदन करते हैं कि हमारे परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें. पापा की जल्दी ठीक होने की दुआओं के लिए आप सभी का धन्यवाद.

बता दें धर्मेंद्र से मिलने के लिए सोमवार की रात को उनके बेटे सनी देओल पहुंचे थे. उनके अलावा शाहरुख खान और सलमान खान भी ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें: Anupama Spoiler: बीच सड़क पर राजा की धुलाई करेगी परी, अनुपमा को बर्बाद करेगी उसकी नई बिजनेस पार्टनर?

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow