जिस कोच ने जिताया था IPL का खिताब, कोलकाता नाइट राइडर्स ने उसे हटाया; जानें क्या रही वजह?

इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2026 से पहले बड़ा फैसला लिया है. केकेआर ने टीम के हेड कोच चंद्रकांत पंडित से मंगलवार को अलग होने की घोषणा की. बता दें कि चंद्रकांत पंडित आईपीएल 2023 से पहले टीम से जुड़े थे. उनके नेतृत्व में ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 का खिताब जीता था. हालांकि, आईपीएल 2025 में केकेआर का प्रदर्शन ठीक नहीं रहा और अब फ्रेंचाइजी और कोच के रास्ते अलग हो गए हैं.  केकेआर ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा, "चंद्रकांत पंडित ने नये अवसरों की तलाश करने का फैसला किया है. वह कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कोच नहीं रहेंगे. हम उनके अमूल्य योगदान के लिए आभारी हैं, जिसमें 2024 में केकेआर को आईपीएल चैंपियन बनाने के साथ एक मजबूत और जुझारू टीम बनाने में मदद करना शामिल है. उनके नेतृत्व और अनुशासन ने टीम पर स्थाई और मजबूत प्रभाव छोड़ा है. हम उन्हें भविष्य के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते हैं." We wish you the best for your future endeavours, Chandu Sir ????PS: Once a Knight, always a Knight. Kolkata will always be your home ???? pic.twitter.com/GF0LxX5fIz — KolkataKnightRiders (@KKRiders) July 29, 2025 बता दें कि चंद्रकांत पंडित भारतीय घरेलू क्रिकेट में एक बड़ा नाम है. उन्होंने कई क्रिकेटरों का करियर संवारा है. साथ ही मध्य प्रदेश का कोच बनकर टीम को एक अलग दिशा और सफलता दिलाई है. घरेलू क्रिकेट में उनके काम-काज को देखते हुए ही केकेआर ने उन्हें टीम का हेड कोच बनाया था.  भारतीय घरेलू क्रिकेट में सम्मानित नामों में शुमार पंडित को आईपीएल 2023 से पहले केकेआर ने मुख्य कोच नियुक्त किया था. उनके कार्यकाल के पहले साल में टीम नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर के बिना अंक तालिका में सातवें स्थान पर रही थी. अय्यर चोट के कारण इस सत्र में खेल से दूर रहे थे. इसके अगले साल अय्यर की टीम में वापसी हुई और गौतम गंभीर मेंटॉर के तौर पर टीम से जुड़े. पंडित के मार्गदर्शन में केकेआर ने न केवल खिताब जीता, बल्कि अपने आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक अंक और सर्वश्रेष्ठ नेट रन रेट भी हासिल किया. 

Jul 29, 2025 - 22:36
 0
जिस कोच ने जिताया था IPL का खिताब, कोलकाता नाइट राइडर्स ने उसे हटाया; जानें क्या रही वजह?

इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2026 से पहले बड़ा फैसला लिया है. केकेआर ने टीम के हेड कोच चंद्रकांत पंडित से मंगलवार को अलग होने की घोषणा की. बता दें कि चंद्रकांत पंडित आईपीएल 2023 से पहले टीम से जुड़े थे. उनके नेतृत्व में ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 का खिताब जीता था. हालांकि, आईपीएल 2025 में केकेआर का प्रदर्शन ठीक नहीं रहा और अब फ्रेंचाइजी और कोच के रास्ते अलग हो गए हैं. 

केकेआर ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा, "चंद्रकांत पंडित ने नये अवसरों की तलाश करने का फैसला किया है. वह कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कोच नहीं रहेंगे. हम उनके अमूल्य योगदान के लिए आभारी हैं, जिसमें 2024 में केकेआर को आईपीएल चैंपियन बनाने के साथ एक मजबूत और जुझारू टीम बनाने में मदद करना शामिल है. उनके नेतृत्व और अनुशासन ने टीम पर स्थाई और मजबूत प्रभाव छोड़ा है. हम उन्हें भविष्य के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते हैं."

बता दें कि चंद्रकांत पंडित भारतीय घरेलू क्रिकेट में एक बड़ा नाम है. उन्होंने कई क्रिकेटरों का करियर संवारा है. साथ ही मध्य प्रदेश का कोच बनकर टीम को एक अलग दिशा और सफलता दिलाई है. घरेलू क्रिकेट में उनके काम-काज को देखते हुए ही केकेआर ने उन्हें टीम का हेड कोच बनाया था. 

भारतीय घरेलू क्रिकेट में सम्मानित नामों में शुमार पंडित को आईपीएल 2023 से पहले केकेआर ने मुख्य कोच नियुक्त किया था. उनके कार्यकाल के पहले साल में टीम नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर के बिना अंक तालिका में सातवें स्थान पर रही थी. अय्यर चोट के कारण इस सत्र में खेल से दूर रहे थे. इसके अगले साल अय्यर की टीम में वापसी हुई और गौतम गंभीर मेंटॉर के तौर पर टीम से जुड़े. पंडित के मार्गदर्शन में केकेआर ने न केवल खिताब जीता, बल्कि अपने आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक अंक और सर्वश्रेष्ठ नेट रन रेट भी हासिल किया. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow