जया बच्चन vs रेखा: शोहरत बराबर, लेकिन दौलत में करोड़ों का फर्क! एक सुपर अमीर, दूसरी के पास बेहद कम पैसे

रेखा और जया बच्चन बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री हैं. दोनों ने ही अपने करियर में तमाम शानदार फिल्में की और अपनी दमदार अदाकारी का लोहा मनवाया. वहीं दोनों ही काफी आलीशान जिंदगी जीती हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि रेखा और जया बच्चन में से कौन ज्यादा अमीर है और दोनों की नेटवर्थ कितनी हैं? कितनी है रेखा की नेटवर्थ बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस का टैग रेखा को मिला हुआ है. दिग्गज अभिनेत्री की खूबसूरती और अभिनय का हर कोई दीवाना है. उन्होंने 200 से ज़्यादा फिल्मों में काम किया है. हालांकि अब वह फिल्मों में एक्टिव नहीं हैं, लेकिन अपनी खूबसूरती और नज़ाकत से वह आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं. नेटवर्थ के मामले में वह कई हसीनाओं को मात देती हैं. बता दें कि रेखा 2012 से 2018 तक राज्यसभा सदस्य और सांसद रह चुकी हैं. रेखा की नेटवर्थ की बात करें तो लाइफस्टाइल एशिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, उनके पास लगभग ₹332 करोड़ की संपत्ति है.  मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रेखा मुंबई में 'बसेरा' नाम के एक बंगले में रहती हैं, जिसकी अनुमानित कीमत 100 करोड़ रुपये है.  रिपोर्ट्स यह भी बताती हैं कि वह प्रति फिल्म 13 से 14 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.  रेखा की हैदराबाद और मुंबई में कई प्रॉपर्टीज हैं जिसके रेंट से उनकी अच्छी–खासी कमाई हो जाती है. वे  किसी इवेंट या स्टोर की ओपनिंग करने के लिए भी मोटी फीस चार्ज करती हैं जया बच्चन की कितनी है नेटवर्थवहीं जया बच्चन ने भी बॉलीवुड में खूब नाम और शोहरत कमाई है. वे बॉलीवुड के शहंशाह यानी अमिताभ बच्चन की पत्नी है. जया बच्चन समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद भी हैं. वहीं नेटवर्थ के मामले में वे रेखा से पीछे हैं. बता दें कि जया बच्चन ने अपने चुनावी हलफनामे (FY 2022–23) में व्यक्तिगत रूप से 1.63 करोड़ संपत्ति घोषित की थी. बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ बच्चन की व्यक्तिगत कुल संपत्ति 273.74 करोड़ रुपये है वहीं अमिताभ-जया की संयुक्त घोषित संपत्ति लगभग ₹1,578 करोड़ है (हलफनामे के अनुसार) हलफनामे में यह भी खुलासा हुआ कि जया का बैंक बैलेंस 10.11 करोड़ रुपये है. जया बच्चन के पास 9 लाख रुपये की गाड़ियां हैं हीं जया बच्चन के पास 40 करोड़ रुपये की ज्वैलरी भी हैं. ये भी पढ़ें:-‘धड़क 2’ का एक हफ्ते में ही निकला दम, 7वें दिन की कमाई रही सबसे कम, कलेक्शन जान लगेगा झटका

Aug 8, 2025 - 14:30
 0
जया बच्चन vs रेखा: शोहरत बराबर, लेकिन दौलत में करोड़ों का फर्क! एक सुपर अमीर, दूसरी के पास बेहद कम पैसे

रेखा और जया बच्चन बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री हैं. दोनों ने ही अपने करियर में तमाम शानदार फिल्में की और अपनी दमदार अदाकारी का लोहा मनवाया. वहीं दोनों ही काफी आलीशान जिंदगी जीती हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि रेखा और जया बच्चन में से कौन ज्यादा अमीर है और दोनों की नेटवर्थ कितनी हैं?

कितनी है रेखा की नेटवर्थ
बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस का टैग रेखा को मिला हुआ है. दिग्गज अभिनेत्री की खूबसूरती और अभिनय का हर कोई दीवाना है. उन्होंने 200 से ज़्यादा फिल्मों में काम किया है. हालांकि अब वह फिल्मों में एक्टिव नहीं हैं, लेकिन अपनी खूबसूरती और नज़ाकत से वह आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं. नेटवर्थ के मामले में वह कई हसीनाओं को मात देती हैं. बता दें कि रेखा 2012 से 2018 तक राज्यसभा सदस्य और सांसद रह चुकी हैं.

  • रेखा की नेटवर्थ की बात करें तो लाइफस्टाइल एशिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, उनके पास लगभग ₹332 करोड़ की संपत्ति है.
  •  मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रेखा मुंबई में 'बसेरा' नाम के एक बंगले में रहती हैं, जिसकी अनुमानित कीमत 100 करोड़ रुपये है.
  •  रिपोर्ट्स यह भी बताती हैं कि वह प्रति फिल्म 13 से 14 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.
  •  रेखा की हैदराबाद और मुंबई में कई प्रॉपर्टीज हैं जिसके रेंट से उनकी अच्छी–खासी कमाई हो जाती है.
  • वे  किसी इवेंट या स्टोर की ओपनिंग करने के लिए भी मोटी फीस चार्ज करती हैं


जया बच्चन की कितनी है नेटवर्थ
वहीं जया बच्चन ने भी बॉलीवुड में खूब नाम और शोहरत कमाई है. वे बॉलीवुड के शहंशाह यानी अमिताभ बच्चन की पत्नी है. जया बच्चन समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद भी हैं. वहीं नेटवर्थ के मामले में वे रेखा से पीछे हैं.

  • बता दें कि जया बच्चन ने अपने चुनावी हलफनामे (FY 2022–23) में व्यक्तिगत रूप से 1.63 करोड़ संपत्ति घोषित की थी.
  • बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ बच्चन की व्यक्तिगत कुल संपत्ति 273.74 करोड़ रुपये है
  • वहीं अमिताभ-जया की संयुक्त घोषित संपत्ति लगभग ₹1,578 करोड़ है (हलफनामे के अनुसार)
  • हलफनामे में यह भी खुलासा हुआ कि जया का बैंक बैलेंस 10.11 करोड़ रुपये है.
  • जया बच्चन के पास 9 लाख रुपये की गाड़ियां हैं
  • हीं जया बच्चन के पास 40 करोड़ रुपये की ज्वैलरी भी हैं.


ये भी पढ़ें:-‘धड़क 2’ का एक हफ्ते में ही निकला दम, 7वें दिन की कमाई रही सबसे कम, कलेक्शन जान लगेगा झटका

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow