जब सेट पर डायरेक्टर ने काट लिया था बॉबी देओल की हीरोइन का हाथ, एक्ट्रेस की इस बात पर हुए थे आगबबूला

बॉबी देओल आज विलेन का किरदार निभाकर लोगों का दिल जीत रहा है. लेकिन 90 के दशक में एक्टर रोमांटिक हीरो बनकर पर्दे पर छाए रहते थे. ऐसे में हम आपके लिए उनकी फिल्म ‘करीब’ का एक दिलचस्प किस्सा लाए हैं. जिसमें वो दिग्गज एक्टर मनोज बाजपेयी की पत्नी और एक्ट्रेस शबाना रजा संग नजर आए थे. इस फिल्म के एक सीन में शबाना बार-बार कुछ भूल कर रही थी. जिसकी वजह से डायरेक्टर ना सिर्फ गुस्सा हुए बल्कि उनका हाथ भी काट लिया था. बॉबी देओल की हीरोइन को सेट पर लगी थी फटकार दरअसल 90 के दौर में शबाना रजा कई हिंदी फिल्मों में लीड किरदार निभा चुकी हैं. हालांकि अब वो एक्टिंग से दूरी हैं. बहुत कम लोग जानते होंगे कि शबाना की पहली ही फिल्म के दौरान एक मशहूर डायरेक्टर ने उनके हाथ पर बड़े जोर से काट लिया था. इसके बाद न्यूकमर शबाना बेहद घबरा गई थीं. क्यों शूटिंग पर शबाना पर भड़के थे डायरेक्टर दरअसल ये किस्सा साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म ‘करीब’ की शूटिंग के दौरान का है. इस फिल्म में बॉबी देओल और शबाना रजा लीड किरदार निभा रहे थे. इस फिल्म के डायरेक्शन का जिम्मा जाने माने डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा के हाथों में था. बॉबी देओल ने फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू के दौरान विधु विनोद चोपड़ा और शबाना के बीच हुई इस घटना का जिक्र किया था. शबाना पर चिल्लाते थे डायरेक्टर - बॉबी बॉबी देओल ने बताया कि, टविधु विनोद चोपड़ा ने शबाना को पहली बार दिल्ली में ही देखा था, वो न्यूकमर थीं और ये उनकी पहली ही फिल्म थी तो वो थोड़ा नर्वस भी थी. विधु थोड़े सख्त मिजाज डायरेक्टर थे तो कई बार वो नेहा पर चिल्ला भी देते थे, इससे वो थोड़ा और ज्यादा घबराई दिखती थीं. जहां तक मेरी बात थी मेरी ये तीसरी फिल्म थी और शायद मैं धर्मेंद्र का बेटा हूं इसलिए कोई मुझपर चिल्लाता भी नहीं था.’ सेट पर घबरा गई थीं शबाना बॉबी ने बताया कि, ‘एक सीन में शबाना को पहाड़ से उतरकर नीचे आना था और मुझे अपने लेफ्ट हैंड उनकी तरफ बढ़ाना था. जब बार बार कोशिश करने के बावजूद नेहा ने सही हाथ आगे नहीं बढ़ाया तो विधु विनोद चोपड़ा बिफर गए थे और गुस्से में आकर उनके दाहिने हाथ पर काट लिया था. हर कोई ये हरकत देखकर चौंक गया था और नेहा तो शॉक में ही चली गई थी.’ मनोज वाजपेयी और शबाना की बात करें तो दोनों ने काफी लंबे वक्त तक डेट करने के बाद शादी की थी. शादी से पहले मनोज ने शबाना को अपने परिवार से भी मिलाया था और आखिरकार ये जोड़ी हमेशा के लिए शादी के बंधन में बंध गई थी. ये भी पढ़ें -  6 साल से इस खूबसूरत हसीना ने नहीं दी एक भी हिट फिल्म, फिर भी जीती हैं क्वीन वाली लाइफ, पहचाना?    

Aug 2, 2025 - 18:30
 0
जब सेट पर डायरेक्टर ने काट लिया था बॉबी देओल की हीरोइन का हाथ, एक्ट्रेस की इस बात पर हुए थे आगबबूला

बॉबी देओल आज विलेन का किरदार निभाकर लोगों का दिल जीत रहा है. लेकिन 90 के दशक में एक्टर रोमांटिक हीरो बनकर पर्दे पर छाए रहते थे. ऐसे में हम आपके लिए उनकी फिल्म ‘करीब’ का एक दिलचस्प किस्सा लाए हैं. जिसमें वो दिग्गज एक्टर मनोज बाजपेयी की पत्नी और एक्ट्रेस शबाना रजा संग नजर आए थे. इस फिल्म के एक सीन में शबाना बार-बार कुछ भूल कर रही थी. जिसकी वजह से डायरेक्टर ना सिर्फ गुस्सा हुए बल्कि उनका हाथ भी काट लिया था.

बॉबी देओल की हीरोइन को सेट पर लगी थी फटकार

दरअसल 90 के दौर में शबाना रजा कई हिंदी फिल्मों में लीड किरदार निभा चुकी हैं. हालांकि अब वो एक्टिंग से दूरी हैं. बहुत कम लोग जानते होंगे कि शबाना की पहली ही फिल्म के दौरान एक मशहूर डायरेक्टर ने उनके हाथ पर बड़े जोर से काट लिया था. इसके बाद न्यूकमर शबाना बेहद घबरा गई थीं.


क्यों शूटिंग पर शबाना पर भड़के थे डायरेक्टर

दरअसल ये किस्सा साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म ‘करीब’ की शूटिंग के दौरान का है. इस फिल्म में बॉबी देओल और शबाना रजा लीड किरदार निभा रहे थे. इस फिल्म के डायरेक्शन का जिम्मा जाने माने डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा के हाथों में था. बॉबी देओल ने फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू के दौरान विधु विनोद चोपड़ा और शबाना के बीच हुई इस घटना का जिक्र किया था.

शबाना पर चिल्लाते थे डायरेक्टर - बॉबी

बॉबी देओल ने बताया कि, टविधु विनोद चोपड़ा ने शबाना को पहली बार दिल्ली में ही देखा था, वो न्यूकमर थीं और ये उनकी पहली ही फिल्म थी तो वो थोड़ा नर्वस भी थी. विधु थोड़े सख्त मिजाज डायरेक्टर थे तो कई बार वो नेहा पर चिल्ला भी देते थे, इससे वो थोड़ा और ज्यादा घबराई दिखती थीं. जहां तक मेरी बात थी मेरी ये तीसरी फिल्म थी और शायद मैं धर्मेंद्र का बेटा हूं इसलिए कोई मुझपर चिल्लाता भी नहीं था.’


सेट पर घबरा गई थीं शबाना

बॉबी ने बताया कि, ‘एक सीन में शबाना को पहाड़ से उतरकर नीचे आना था और मुझे अपने लेफ्ट हैंड उनकी तरफ बढ़ाना था. जब बार बार कोशिश करने के बावजूद नेहा ने सही हाथ आगे नहीं बढ़ाया तो विधु विनोद चोपड़ा बिफर गए थे और गुस्से में आकर उनके दाहिने हाथ पर काट लिया था. हर कोई ये हरकत देखकर चौंक गया था और नेहा तो शॉक में ही चली गई थी.’

मनोज वाजपेयी और शबाना की बात करें तो दोनों ने काफी लंबे वक्त तक डेट करने के बाद शादी की थी. शादी से पहले मनोज ने शबाना को अपने परिवार से भी मिलाया था और आखिरकार ये जोड़ी हमेशा के लिए शादी के बंधन में बंध गई थी.

ये भी पढ़ें - 

6 साल से इस खूबसूरत हसीना ने नहीं दी एक भी हिट फिल्म, फिर भी जीती हैं क्वीन वाली लाइफ, पहचाना?

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow