जब भरे सेट पर सलमान खान पर भड़क गया था ये खूंखार विलेन, जानें क्यों लगाई थी भाईजान को फटकार

बॉलीवुड में सलमान खान की दबंगई के कई किस्से मशहूर है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंडस्ट्री में एक ऐसा एक्टर भी है. जिसने सलमान खान को भरे सेट पर जमकर फटकार लगाई थी. दरअसल वो एक्टर सलमान की एक हरकत से इतना बौखला गया था कि बिना सोचे-समझे उनपर बरस पड़ा. नतीजा ये रहा है कि दोनों ने 23 साल तक एक-दूजे संग ना बात की और ना ही साथ काम किया. जानिए पूरा किस्सा सलमान खान पर गुस्से हुए थे डैनी दरअसल हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के खूंखार विलेन रहे डैनी डेंजोंगपा की. अपने सालों के करियर में डैनी ने कई फिल्मों में उम्दा और यादगार किरदार निभाए हैं. इनमें से ‘कात्या’ फैंस का आज भी फेवरेट है. डैनी ने सलमान खान के साथ फिल्म ‘सनम बेवफा’ में काम किया है. ये फिल्म साल 1991 में रिलीज हुई थी. फिल्म की शूटिंग के दौरान डैनी एक्टर सलमान की एक हरकत से खफा हो गए थे. जिसके बाद उन्होंने भाईजान को खूब फटकार लगाई थी.  सेट पर सलमान और डैनी के बीच हुई थी बहस ‘सनम बेवफा’ में डैनी ने सलमान खान के पिता का रोल निभाया था. जब दोनों एकसाथ शूट करते थे तो सलमान खान सेट पर काफी लेट पहुंचते थे. जिसकी वजह से डैनी को भी घंटों उनका वेट करना पड़ता था. ऐसे में एकदिन डैनी का गुस्सा सलमान पर फूटा और उन्होंने एक्टर को खूब डांट लगाई. इसके बाद दोनों के बीच काफी देर तक बहस होती रही. 23 साल बाद इस फिल्म में साथ किया था काम इस किस्से के बाद सलमान खान और डैनी ने एक दूसरे से किनारा कर लिया. दोनों एक्टर्स ने करीब 23 साल तक एक-दूजे से बात नहीं की. यहां तक की डैनी वो फिल्म भी नहीं करते थे, जिसमें सलमान खान होते. फिर 23 साल बाद दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिल्म ‘जय हो’ में एकसाथ नजर आए थे. ये भी पढ़ें -  रुपाली गांगुली से लेकर अंकिता लोखंडे तक, देशभक्ति के रंग में रंगे टीवी स्टार्स ने यूं मनाया जश्न    

Aug 15, 2025 - 16:30
 0
जब भरे सेट पर सलमान खान पर भड़क गया था ये खूंखार विलेन, जानें क्यों लगाई थी भाईजान को फटकार

बॉलीवुड में सलमान खान की दबंगई के कई किस्से मशहूर है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंडस्ट्री में एक ऐसा एक्टर भी है. जिसने सलमान खान को भरे सेट पर जमकर फटकार लगाई थी. दरअसल वो एक्टर सलमान की एक हरकत से इतना बौखला गया था कि बिना सोचे-समझे उनपर बरस पड़ा. नतीजा ये रहा है कि दोनों ने 23 साल तक एक-दूजे संग ना बात की और ना ही साथ काम किया. जानिए पूरा किस्सा

सलमान खान पर गुस्से हुए थे डैनी

दरअसल हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के खूंखार विलेन रहे डैनी डेंजोंगपा की. अपने सालों के करियर में डैनी ने कई फिल्मों में उम्दा और यादगार किरदार निभाए हैं. इनमें से ‘कात्या’ फैंस का आज भी फेवरेट है. डैनी ने सलमान खान के साथ फिल्म ‘सनम बेवफा’ में काम किया है. ये फिल्म साल 1991 में रिलीज हुई थी. फिल्म की शूटिंग के दौरान डैनी एक्टर सलमान की एक हरकत से खफा हो गए थे. जिसके बाद उन्होंने भाईजान को खूब फटकार लगाई थी. 

सेट पर सलमान और डैनी के बीच हुई थी बहस

‘सनम बेवफा’ में डैनी ने सलमान खान के पिता का रोल निभाया था. जब दोनों एकसाथ शूट करते थे तो सलमान खान सेट पर काफी लेट पहुंचते थे. जिसकी वजह से डैनी को भी घंटों उनका वेट करना पड़ता था. ऐसे में एकदिन डैनी का गुस्सा सलमान पर फूटा और उन्होंने एक्टर को खूब डांट लगाई. इसके बाद दोनों के बीच काफी देर तक बहस होती रही.

23 साल बाद इस फिल्म में साथ किया था काम

इस किस्से के बाद सलमान खान और डैनी ने एक दूसरे से किनारा कर लिया. दोनों एक्टर्स ने करीब 23 साल तक एक-दूजे से बात नहीं की. यहां तक की डैनी वो फिल्म भी नहीं करते थे, जिसमें सलमान खान होते. फिर 23 साल बाद दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिल्म ‘जय हो’ में एकसाथ नजर आए थे.

ये भी पढ़ें - 

रुपाली गांगुली से लेकर अंकिता लोखंडे तक, देशभक्ति के रंग में रंगे टीवी स्टार्स ने यूं मनाया जश्न

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow