जब एक फिल्म की शूटिंग के दौरान जैकी श्रॉफ ने अनिल कपूर को जड़ दिए थे 17 तमाचे, वजह कर देगी हैरान

जकी श्रॉफ और अनिल कपूर बॉलीवुड के सबसे शानदार अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल हैं. इस जोड़ी ने राम लखन, परिंदा और 1942: ए लव स्टोरी जैसी हिट फिल्मों में साथ काम किया. उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को फैंस आज भी याद करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म परिंदा (1989) की शूटिंग के दौरान जैकी श्रॉफ ने अनिल कपूर को 17 बार चमाचे जड़े थे. इसके पीछे की वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे. जैकी श्रॉफ ने क्यों अनिल कपूर को जड़े थे 17 तमाचेजैकी श्रॉफ ने फ़र्स्टपोस्ट को दिए एक थ्रोबैक इंटरव्यू में परिंदा की शूटिंग के दौरान,का पर्दे के पीछे का एक हैरान कर देने वाला किस्सा सुनाया था. विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित इस क्राइम ड्रामा में एक ऐसे सीन की ज़रूरत थी जहाँ जैकी के किरदार को अनिल कपूर को थप्पड़ मारना था. जैकी ने बताया था. "पहले शॉट को निर्देशक ने ओके कर दिया था और उसके एक्सप्रेशन भी सही थे. लेकिन उसने कहा, 'नहीं, मुझे एक और चाहिए. मैंने उन्हें थप्पड़ मार दिया. उन्होंने फिर कहा, 'एक और' मैंने उस सीन के लिए उन्हें 17 बार थप्पड़ मारे थे." ऑथंटिसिटी सबसे ऊपर हैजैकी ने बताया कि बार-बार टेक लेना क्यों ज़रूरी था. उन्होंने कहा था, "मैं ऐसी एक्टिंग नहीं कर सकता था जैसे मैं उसे थप्पड़ मार रहा हूं. मुझे उसे थप्पड़ मारना ही था क्योंकि अगर आप हवा में थप्पड़ मारते हैं तो उसका रिएक्शन नहीं मिलती." इस लेवल का कमिटमेंट दिखाता है कि दोनों कलाकार अपने काम को कितना सीरियसली लेते हैं. बॉलीवुड की एक ऐतिहासिक क्राइम ड्रामा है परिंदाबता दें कि विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित परिंदा (1989), बॉलीवुड की एक ऐतिहासिक क्राइम ड्रामा है जो मुंबई के अंडरवर्ल्ड की अंधेरी दुनिया पर बेस्ड है. कहानी दो भाइयों की है, जिनमें से एक अपराध की दुनिया में धंस जाता है जबकि दूसरा सही रास्ते पर बने रहने की कोशिश करता है. खूब एक्शन सीन्स, एंटरटेनिंग ड्रामा और जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर की शानदार एक्टिंग के साथ यह फिल्म एक क्लासिक फिल्म बन गई, जिसने भारतीय सिनेमा में रियलिज्म और कैरेक्टर की डेब्थ के लिए नए बेंचमार्क सेट किए थे. ये भी पढ़ें:-बॉलीवुड की सबसे लंबी एक्ट्रेस कौन? टॉप 5 की लिस्ट में नहीं है सोनम कपूर का नाम

Sep 9, 2025 - 14:30
 0
जब एक फिल्म की शूटिंग के दौरान जैकी श्रॉफ ने अनिल कपूर को जड़ दिए थे 17 तमाचे, वजह कर देगी हैरान

जकी श्रॉफ और अनिल कपूर बॉलीवुड के सबसे शानदार अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल हैं. इस जोड़ी ने राम लखन, परिंदा और 1942: ए लव स्टोरी जैसी हिट फिल्मों में साथ काम किया. उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को फैंस आज भी याद करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म परिंदा (1989) की शूटिंग के दौरान जैकी श्रॉफ ने अनिल कपूर को 17 बार चमाचे जड़े थे. इसके पीछे की वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

जैकी श्रॉफ ने क्यों अनिल कपूर को जड़े थे 17 तमाचे
जैकी श्रॉफ ने फ़र्स्टपोस्ट को दिए एक थ्रोबैक इंटरव्यू में परिंदा की शूटिंग के दौरान,का पर्दे के पीछे का एक हैरान कर देने वाला किस्सा सुनाया था. विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित इस क्राइम ड्रामा में एक ऐसे सीन की ज़रूरत थी जहाँ जैकी के किरदार को अनिल कपूर को थप्पड़ मारना था. जैकी ने बताया था. "पहले शॉट को निर्देशक ने ओके कर दिया था और उसके एक्सप्रेशन भी सही थे. लेकिन उसने कहा, 'नहीं, मुझे एक और चाहिए. मैंने उन्हें थप्पड़ मार दिया. उन्होंने फिर कहा, 'एक और' मैंने उस सीन के लिए उन्हें 17 बार थप्पड़ मारे थे."


ऑथंटिसिटी सबसे ऊपर है
जैकी ने बताया कि बार-बार टेक लेना क्यों ज़रूरी था. उन्होंने कहा था, "मैं ऐसी एक्टिंग नहीं कर सकता था जैसे मैं उसे थप्पड़ मार रहा हूं. मुझे उसे थप्पड़ मारना ही था क्योंकि अगर आप हवा में थप्पड़ मारते हैं तो उसका रिएक्शन नहीं मिलती." इस लेवल का कमिटमेंट दिखाता है कि दोनों कलाकार अपने काम को कितना सीरियसली लेते हैं.

बॉलीवुड की एक ऐतिहासिक क्राइम ड्रामा है परिंदा
बता दें कि विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित परिंदा (1989), बॉलीवुड की एक ऐतिहासिक क्राइम ड्रामा है जो मुंबई के अंडरवर्ल्ड की अंधेरी दुनिया पर बेस्ड है. कहानी दो भाइयों की है, जिनमें से एक अपराध की दुनिया में धंस जाता है जबकि दूसरा सही रास्ते पर बने रहने की कोशिश करता है. खूब एक्शन सीन्स, एंटरटेनिंग ड्रामा और जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर की शानदार एक्टिंग के साथ यह फिल्म एक क्लासिक फिल्म बन गई, जिसने भारतीय सिनेमा में रियलिज्म और कैरेक्टर की डेब्थ के लिए नए बेंचमार्क सेट किए थे.

ये भी पढ़ें:-बॉलीवुड की सबसे लंबी एक्ट्रेस कौन? टॉप 5 की लिस्ट में नहीं है सोनम कपूर का नाम

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow