'छोटे एक्टर्स को महीनों पैसा नहीं मिलता', बड़े स्टार्स तो कोर्ट चले जाएंगे', टीवी इंडस्ट्री को लेकर पूनम ढिल्लो का खुलासा

Poonam Dhillon On Payment Issues In TV: दिग्गज एक्ट्रेस पूनम ढिल्लो ने हाल ही में टीवी इंडस्ट्री में छोटे कलाकारों के साथ होने वाले पेमेंट के मसलों पर बात की है. उन्होंने खुलासा किया है कि बड़े एक्टर्स को तो सारा पैसा मिल जाता है लेकिन छोटे रोल करने वालों को फीस के लिए महीनों इंतजार करना पड़ता है. पूनम ने बताया है कि ऐसा इसीलिए क्योंकि शॉर्ट टाइम एक्टर्स के पास कॉन्ट्रैक्ट नहीं होता. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए CINTAA (सिने और टेलीविजन कलाकार एसोसिएशन) की प्रेसिडेंट पूनम ढिल्लो ने कहा- 'आज एक टीवी एक्टर कम से कम 90 दिनों के बाद पेमेंट पाता है. मैं शॉर्ट टर्म एक्टर्स के बारे में बात कर रहा हूं जो हर रोज कुछ हजार कमाते हैं और वे महीने में सिर्फ दो से तीन दिन काम करते हैं.' छोटे एक्टर्स को 90 दिन बाद मिलती है पेमेंटपूनम ढिल्लो ने आगे कहा- 'मैं उन सितारों के बारे में बात नहीं कर रही जो लाखों या करोड़ों रुपए कमाते हैं. उन्हें सारा पैसा उनके कॉन्ट्रैक्ट से मिलता है. अगर उन्हें पेमेंट नहीं मिलती है, तो वे अपना घर नहीं छोड़ेंगे. लेकिन ये छोटे-मोटे कलाकार, जो ड्राइवर, वेटर या वकील, डॉक्टर जैसी रोल निभाते हैं, जो सिर्फ एक दिन काम करते हैं और चले जाते हैं, उन्हें अपनी पेमेंट के लिए 90 दिनों तक इंतजार करना पड़ता है. उनके पास परिवार, बच्चे, पे करने के लिए बिल हैं और उन्हें अपने बुनियादी खर्च भी पूरे करने हैं.' 'बड़े एक्टर्स कोर्ट जा सकते हैं...'दिग्गज एक्ट्रेस आगे कहती हैं- 'और मैं हर एक्टर और बड़े एक्टर की बात नहीं कर रही. उनके पास लीगल सपोर्ट है और जरूरत पड़ने पर वो अदालत भी जा सकते हैं. लेकिन इन एक्टर्स के पास कॉन्ट्रैक्ट भी नहीं है. पहले उन्हें ट्रांसपोर्टेशन के लिए पैसे दिए जाते थे, जैसे कि ट्रांसपोर्टेशन के लिए 300 रुपए, आज, वो 500 रुपए मांग रहे हैं, लेकिन उन्हें कुछ भी नहीं दिया जाता. उनसे ऐसी जगहों पर जाने की उम्मीद की जाती है जो दो घंटे की दूरी पर हो सकती हैं, बिना किसी ट्रांसपोर्टेशन अलावेंस के.'

Jul 1, 2025 - 19:30
 0
'छोटे एक्टर्स को महीनों पैसा नहीं मिलता', बड़े स्टार्स तो कोर्ट चले जाएंगे', टीवी इंडस्ट्री को लेकर पूनम ढिल्लो का खुलासा

Poonam Dhillon On Payment Issues In TV: दिग्गज एक्ट्रेस पूनम ढिल्लो ने हाल ही में टीवी इंडस्ट्री में छोटे कलाकारों के साथ होने वाले पेमेंट के मसलों पर बात की है. उन्होंने खुलासा किया है कि बड़े एक्टर्स को तो सारा पैसा मिल जाता है लेकिन छोटे रोल करने वालों को फीस के लिए महीनों इंतजार करना पड़ता है. पूनम ने बताया है कि ऐसा इसीलिए क्योंकि शॉर्ट टाइम एक्टर्स के पास कॉन्ट्रैक्ट नहीं होता.

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए CINTAA (सिने और टेलीविजन कलाकार एसोसिएशन) की प्रेसिडेंट पूनम ढिल्लो ने कहा- 'आज एक टीवी एक्टर कम से कम 90 दिनों के बाद पेमेंट पाता है. मैं शॉर्ट टर्म एक्टर्स के बारे में बात कर रहा हूं जो हर रोज कुछ हजार कमाते हैं और वे महीने में सिर्फ दो से तीन दिन काम करते हैं.'

छोटे एक्टर्स को 90 दिन बाद मिलती है पेमेंट
पूनम ढिल्लो ने आगे कहा- 'मैं उन सितारों के बारे में बात नहीं कर रही जो लाखों या करोड़ों रुपए कमाते हैं. उन्हें सारा पैसा उनके कॉन्ट्रैक्ट से मिलता है. अगर उन्हें पेमेंट नहीं मिलती है, तो वे अपना घर नहीं छोड़ेंगे. लेकिन ये छोटे-मोटे कलाकार, जो ड्राइवर, वेटर या वकील, डॉक्टर जैसी रोल निभाते हैं, जो सिर्फ एक दिन काम करते हैं और चले जाते हैं, उन्हें अपनी पेमेंट के लिए 90 दिनों तक इंतजार करना पड़ता है. उनके पास परिवार, बच्चे, पे करने के लिए बिल हैं और उन्हें अपने बुनियादी खर्च भी पूरे करने हैं.'

'बड़े एक्टर्स कोर्ट जा सकते हैं...'
दिग्गज एक्ट्रेस आगे कहती हैं- 'और मैं हर एक्टर और बड़े एक्टर की बात नहीं कर रही. उनके पास लीगल सपोर्ट है और जरूरत पड़ने पर वो अदालत भी जा सकते हैं. लेकिन इन एक्टर्स के पास कॉन्ट्रैक्ट भी नहीं है. पहले उन्हें ट्रांसपोर्टेशन के लिए पैसे दिए जाते थे, जैसे कि ट्रांसपोर्टेशन के लिए 300 रुपए, आज, वो 500 रुपए मांग रहे हैं, लेकिन उन्हें कुछ भी नहीं दिया जाता. उनसे ऐसी जगहों पर जाने की उम्मीद की जाती है जो दो घंटे की दूरी पर हो सकती हैं, बिना किसी ट्रांसपोर्टेशन अलावेंस के.'

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow