चेहरे पर पंच और पेट पर मारी लात... मलयालम एक्ट्रेस ने एक्स बॉयफ्रेंड पर लगाए मारपीट के आरोप
मलयालम टीवी एक्ट्रेस एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. उन्होंने अपने एक्स बॉयफ्रेंड पर आरोप लगाए हैं. जसीला ने एक्स बॉयफ्रेंड पर फिजिकल अब्यूस के आरोप लगाए हैं. उन्होंने उस ट्रॉमा का खुलासा किया है. एक्स बॉयफ्रेंड ने जसीला के चेहरे पर पंच मारा था जिसकी वजह से उन्हें प्लास्टिक सर्जरी करवाने की जरुरत है. जसीला ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में इस बात का खुलासा किया है. जसीला ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक्स बॉयफ्रेंड को एक्सपोज किया है. उन्होंने बताया है कि कैसे उसने उन्हें मारा था और अपनी चोट के निशान भी दिखाए हैं. एक फैन ने जसीला से पूछा कि ये कब हुआ था. तब उन्होंने कि ये न्यू ईयर की पार्टी के बाद हुआ. पेट पर दो बार लात मारीजसीला ने लिखा- 31 दिसंबर को न्यू ईयर की पार्टी के बाद मेरी डॉन थॉमस के साथ बहस हो गई थी. जिसके बाद उन्होंने दो बार मेरे पेट पर लात मारी, मेरे चेहरे पर कई बार पंच मारे ( अपनी चूड़ी के साथ) जिसकी वजह से मेरे चेहरे के टियर को नुकसान पहुंचा. इससे प्लास्टिक सर्जरी की जरुरत है. शुरुआत में वो मुझे हॉस्पिटल ले जाने से मना कर रहा था लेकिन बाद में जब मैंने मेरी कंडीशन को लेकर झूठ बोला तो ले जाने के लिए तैयार हुआ. हॉस्पिटल जाकर उसने भी वो ही झूठ बोला. कुछ दिनों के बाद मैंने शिकायत दर्ज करवाई. जिसका केस अभी तक चल रहा है. जिंदगी में वापस आना चाहता थाजसीला ने अपने पोस्ट में मेंटल हेल्थ के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि उनका 10 किलो वजन कम हो गया था. मैं खा और सो नहीं पाती थी और शीशे में खुद को पहचान भी नहीं पाती थीं. उन्होंने लिखा- 'सर्जरी ने मेरे चेहरे पर टांके लगा दिए थे लेकिन कोई मेरी चुप्पी पर टांके नहीं लगा सका. वो मेरी जिंदगी में वापस आना चाहता था जैसे कि कुछ हुआ न हो. मैंने उसे एक आखिरी मौका भी दिया था. मैंने उसे अपोलॉजी लेटर लिखने को कहा था ताकि इस चैप्टर को खत्म किया जा सके लेकिन ईमानदारी की बजाय उसने बेल और कोर्ट का रास्ता चुना.' ये भी पढ़ें: Lokah Chapter 1 Chandra BO Day 8: 'परम सुंदरी' से आगे निकली ये फिल्म, अब 'बागी' 4 के लिए बन सकती है खतरा! जानें- कलेक्शन

मलयालम टीवी एक्ट्रेस एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. उन्होंने अपने एक्स बॉयफ्रेंड पर आरोप लगाए हैं. जसीला ने एक्स बॉयफ्रेंड पर फिजिकल अब्यूस के आरोप लगाए हैं. उन्होंने उस ट्रॉमा का खुलासा किया है. एक्स बॉयफ्रेंड ने जसीला के चेहरे पर पंच मारा था जिसकी वजह से उन्हें प्लास्टिक सर्जरी करवाने की जरुरत है. जसीला ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में इस बात का खुलासा किया है.
जसीला ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक्स बॉयफ्रेंड को एक्सपोज किया है. उन्होंने बताया है कि कैसे उसने उन्हें मारा था और अपनी चोट के निशान भी दिखाए हैं. एक फैन ने जसीला से पूछा कि ये कब हुआ था. तब उन्होंने कि ये न्यू ईयर की पार्टी के बाद हुआ.
पेट पर दो बार लात मारी
जसीला ने लिखा- 31 दिसंबर को न्यू ईयर की पार्टी के बाद मेरी डॉन थॉमस के साथ बहस हो गई थी. जिसके बाद उन्होंने दो बार मेरे पेट पर लात मारी, मेरे चेहरे पर कई बार पंच मारे ( अपनी चूड़ी के साथ) जिसकी वजह से मेरे चेहरे के टियर को नुकसान पहुंचा. इससे प्लास्टिक सर्जरी की जरुरत है. शुरुआत में वो मुझे हॉस्पिटल ले जाने से मना कर रहा था लेकिन बाद में जब मैंने मेरी कंडीशन को लेकर झूठ बोला तो ले जाने के लिए तैयार हुआ. हॉस्पिटल जाकर उसने भी वो ही झूठ बोला. कुछ दिनों के बाद मैंने शिकायत दर्ज करवाई. जिसका केस अभी तक चल रहा है.
जिंदगी में वापस आना चाहता था
जसीला ने अपने पोस्ट में मेंटल हेल्थ के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि उनका 10 किलो वजन कम हो गया था. मैं खा और सो नहीं पाती थी और शीशे में खुद को पहचान भी नहीं पाती थीं. उन्होंने लिखा- 'सर्जरी ने मेरे चेहरे पर टांके लगा दिए थे लेकिन कोई मेरी चुप्पी पर टांके नहीं लगा सका. वो मेरी जिंदगी में वापस आना चाहता था जैसे कि कुछ हुआ न हो. मैंने उसे एक आखिरी मौका भी दिया था. मैंने उसे अपोलॉजी लेटर लिखने को कहा था ताकि इस चैप्टर को खत्म किया जा सके लेकिन ईमानदारी की बजाय उसने बेल और कोर्ट का रास्ता चुना.'
What's Your Reaction?






