गोविंदा संग तलाक के रूमर्स पर फिर सुनीता आहूजा ने फिर किया रिएक्ट, बोलीं- '62 साल में जब इतने बड़े बच्चे हैं तो...'

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा हमेशा लाइमलाइट में छाई रहती हैं. फिलहाल वे इस वीकेंड टेलीकास्ट होने वाले रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा - जोड़ियों का रियलिटी चेक' के लेटेस्ट एपिसोड में नज़र आएंगी. आने वाले एपिसोड के नए प्रोमो में सुनीता, गोविंदा के साथ अपने तलाक की चल रही अफवाहों पर बात करती नज़र आ रही हैं. अफवाहों को खारिज करते हुए वे कहती हैं कि 62 साल का व्यक्ति जिसके दो बड़े बच्चे हों, ऐसी गलतियां कभी नहीं कर सकता. सुनीता आहूजा ने गोविंदा संग अपने तलाक रूमर्स किए खारिजकलर्स टीवी द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पति पत्नी और पंगा के लेटेस्ट प्रोमो में अभिषेक कुमार, सुनीता आहूजा से पूछते हुए दिखाई दे रहे हैं, " पूरा इंडिया जाननता चाहता हैआपके और गोविंदा जी के बारे में खबरें हैं. बहुत से लोग आपस में अफवाहें फैलाते रहते हैं. आप उनसे क्या कहना चाहेंगी?" इस पर रिएक्शन देते हुए, सुनीता ने जवाब दिया, "40 साल काटना क्या मामुली बात होती है? हर आदमी करता है गलती यार. हर चीज की एक उम्र होती है. अपनी जवानी में कर लिया, लेकिन 62 साल में जब इतने बड़े बच्चे हैं, तो क्या इंसान गलती करेगा?"             View this post on Instagram                       A post shared by ColorsTV (@colorstv) सुनीता-गोविंदा के तलाक की अफवाहें हाल ही में दोबारा फैल गई थीपिछले महीने, हाउटरफ्लाई की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि सुनीता आहूजा ने हिंदू विवाह अधिनियम, 1955 की धारा 13 (1)(i), (ia), (ib) के तहत गोविंदा से तलाक के लिए अर्जी दी थी. रिपोर्ट में आरोप लगाया गया था कि अदालत ने 25 मई को गोविंदा को तलब किया था और जून से ही दोनों मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहे थे. जहां सुनीता कथित तौर पर अदालती सुनवाई में शामिल हुईं, वहीं गोविंदा गायब बताए गए. वहीं इन रूमर्स को गोविंदा के वकील ललित बिंदल ने खारिज कर कहा था कि दोनों के बीच सब ठीक है. गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने पीटीआई को बताया था "यह वही पुरानी खबर है जो छह-सात महीने पहले आई थी.सुनीता ने छह-सात महीने पहले तलाक की अर्जी दी थी, अब सब कुछ सुलझ गया एक-दो हफ्ते में सबको खबर मिल जाएगी." सुनीता-गोविंदा ने साथ में गणपति का किया था वेलकमहाल ही में गणेश चतुर्थी 2025 के मौके पर गोविंदा और सुनीता आहूजा ने साथ में गणपति बप्पा का घर में वेलकम किया था. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए, उन्होंने तलाक की अफवाहों को खारिज करते हुए कहा, "आज इतना करीब, करीब... अगर कुछ होता तो हम इतने नजदीक होते? हमारी दूरियाँ होतीं! कोई हमें अलग नहीं कर सकता, चाहे ऊपर से कोई आ जाए, भगवान आ जाए, कोई शैतान आ जाए। कोई नहीं अलग कर सकता है।" ये भी पढ़ें:-Baaghi 4 Box Office Collection Day 1: 'बागी 4' की धमाकेदार शुरुआत, आते ही 'जाट'-'सितारे जमीन पर' का कर डाला शिकार, बना लिया ये बड़ा रिकॉर्ड  

Sep 6, 2025 - 14:30
 0
गोविंदा संग तलाक के रूमर्स पर फिर सुनीता आहूजा ने फिर किया रिएक्ट, बोलीं- '62 साल में जब इतने बड़े बच्चे हैं तो...'

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा हमेशा लाइमलाइट में छाई रहती हैं. फिलहाल वे इस वीकेंड टेलीकास्ट होने वाले रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा - जोड़ियों का रियलिटी चेक' के लेटेस्ट एपिसोड में नज़र आएंगी. आने वाले एपिसोड के नए प्रोमो में सुनीता, गोविंदा के साथ अपने तलाक की चल रही अफवाहों पर बात करती नज़र आ रही हैं. अफवाहों को खारिज करते हुए वे कहती हैं कि 62 साल का व्यक्ति जिसके दो बड़े बच्चे हों, ऐसी गलतियां कभी नहीं कर सकता.

सुनीता आहूजा ने गोविंदा संग अपने तलाक रूमर्स किए खारिज
कलर्स टीवी द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पति पत्नी और पंगा के लेटेस्ट प्रोमो में अभिषेक कुमार, सुनीता आहूजा से पूछते हुए दिखाई दे रहे हैं, " पूरा इंडिया जाननता चाहता हैआपके और गोविंदा जी के बारे में खबरें हैं. बहुत से लोग आपस में अफवाहें फैलाते रहते हैं. आप उनसे क्या कहना चाहेंगी?" इस पर रिएक्शन देते हुए, सुनीता ने जवाब दिया, "40 साल काटना क्या मामुली बात होती है? हर आदमी करता है गलती यार. हर चीज की एक उम्र होती है. अपनी जवानी में कर लिया, लेकिन 62 साल में जब इतने बड़े बच्चे हैं, तो क्या इंसान गलती करेगा?"

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

सुनीता-गोविंदा के तलाक की अफवाहें हाल ही में दोबारा फैल गई थी
पिछले महीने, हाउटरफ्लाई की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि सुनीता आहूजा ने हिंदू विवाह अधिनियम, 1955 की धारा 13 (1)(i), (ia), (ib) के तहत गोविंदा से तलाक के लिए अर्जी दी थी. रिपोर्ट में आरोप लगाया गया था कि अदालत ने 25 मई को गोविंदा को तलब किया था और जून से ही दोनों मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहे थे. जहां सुनीता कथित तौर पर अदालती सुनवाई में शामिल हुईं, वहीं गोविंदा गायब बताए गए. वहीं इन रूमर्स को गोविंदा के वकील ललित बिंदल ने खारिज कर कहा था कि दोनों के बीच सब ठीक है.

गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने पीटीआई को बताया था "यह वही पुरानी खबर है जो छह-सात महीने पहले आई थी.सुनीता ने छह-सात महीने पहले तलाक की अर्जी दी थी, अब सब कुछ सुलझ गया एक-दो हफ्ते में सबको खबर मिल जाएगी."

सुनीता-गोविंदा ने साथ में गणपति का किया था वेलकम
हाल ही में गणेश चतुर्थी 2025 के मौके पर गोविंदा और सुनीता आहूजा ने साथ में गणपति बप्पा का घर में वेलकम किया था. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए, उन्होंने तलाक की अफवाहों को खारिज करते हुए कहा, "आज इतना करीब, करीब... अगर कुछ होता तो हम इतने नजदीक होते? हमारी दूरियाँ होतीं! कोई हमें अलग नहीं कर सकता, चाहे ऊपर से कोई आ जाए, भगवान आ जाए, कोई शैतान आ जाए। कोई नहीं अलग कर सकता है।"

ये भी पढ़ें:-Baaghi 4 Box Office Collection Day 1: 'बागी 4' की धमाकेदार शुरुआत, आते ही 'जाट'-'सितारे जमीन पर' का कर डाला शिकार, बना लिया ये बड़ा रिकॉर्ड

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow