गणेश चतुर्थी पर जानिए उन एक्टर्स को, जिन्होंने टीवी पर निभाई भगवान गणेश की भूमिका
गणेश चतुर्थी वह समय है, जिसका लोग हर साल बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस समय पूरा माहौल गणेशमय हो जाता है. भगवान गणेश की कथाओं को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए टीवी पर कई फिल्में और सीरियल्स बन चुके हैं. इनमें काम करने वाले एक्टर्स को भी गणपति बप्पा के रूप में खूब पसंद किया गया. इस खास मौके पर हम आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में, जिन्होंने टीवी पर भगवान गणेश की भूमिका निभाई. जागेश मुकाती ‘श्री गणेश’ ‘श्री गणेश’ सीरियल 2000 में सोनी टीवी पर आया था, जिसमें जागेश मुकाती ने भगवान गणेश का रोल निभाया और दर्शकों को खूब पसंद आए. इसमें सुनील शर्मा (शिव) और गायत्री जयरामन (पार्वती) भी थे. गुजराती थिएटर के पॉपुलर एक्टर जागेश का जून 2020 में निधन हो गया. वे ‘अमिता का अमित’ जैसे शोज में भी नजर आ चुके थे. View this post on Instagram A post shared by Peepingmoon (@peepingmoonofficial) उजैर बसर और ‘विघ्नहर्ता गणेश’ सोनी टीवी का धार्मिक शो ‘विघ्नहर्ता गणेश’ अगस्त 2017 में शुरू हुआ, जिसमें उजैर बसर और निष्कर्ष दीक्षित ने भगवान गणेश का रोल निभाया. 2017 से 2021 तक चलते इस शो के 1026 एपिसोड हुए, जिसमें पार्वती, कार्तिकेय और हनुमान के किरदार भी शामिल थे. View this post on Instagram A post shared by Uzair Basar (@uzair_basar) साधिल कपूर 'देवों के देव... महादेव' टीवी शो 'देवों के देव... महादेव' में भगवान गणेश का किरदार साधिल कपूर ने निभाया था. यह शो 2011 से 2014 तक लाइफ ओके चैनल पर टेलिकास्ट हुआ था. साधिल ने बाल गणेश के रूप में अपनी मासूमियत और प्यारी बोली से दर्शकों का दिल जीत लिया था. उनकी भूमिका शो की एक महत्वपूर्ण और यादगार कड़ी रही. आकाश नायर ‘गणेश लीला’ आकाश नायर ने पॉपुलर टीवी शो ‘गणेश लीला’ में भगवान गणेश का किरदार निभाया था. यह शो साल 2011 में शुरू हुआ था और दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ. स्वराज येवले ‘गणपति बप्पा मोरया’ स्वराज येवले ने टीवी शो ‘गणपति बप्पा मोरया’ में भगवान गणेश का किरदार निभाया था. इस रोल में उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने खूब पसंद किया और उन्हें काफी सराहना मिली. अल्पेश ढाकन ‘देवों के देव महादेव’ ‘देवों के देव महादेव’ ने मोहित रैना को भगवान शिव के किरदार से खूब पहचान दिलाई. लेकिन इस शो में भगवान गणेश का रोल निभाने वाले अल्पेश ढाकन ने भी अपनी सादगी और बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया. अद्वैत कुलकर्णी ‘जय देव श्री गणेशा’ अद्वैत कुलकर्णी सबसे कम उम्र के एक्टर्स में से एक रहे, जिन्होंने टीवी शो ‘जय देव श्री गणेशा’ में भगवान गणेश का किरदार निभाया. अपनी मासूम अदाकारी और प्यारे अंदाज़ से उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया. कम उम्र में ही इतनी गहरी भूमिका निभाकर अद्वैत ने इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई.

गणेश चतुर्थी वह समय है, जिसका लोग हर साल बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस समय पूरा माहौल गणेशमय हो जाता है. भगवान गणेश की कथाओं को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए टीवी पर कई फिल्में और सीरियल्स बन चुके हैं. इनमें काम करने वाले एक्टर्स को भी गणपति बप्पा के रूप में खूब पसंद किया गया. इस खास मौके पर हम आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में, जिन्होंने टीवी पर भगवान गणेश की भूमिका निभाई.
जागेश मुकाती ‘श्री गणेश’
‘श्री गणेश’ सीरियल 2000 में सोनी टीवी पर आया था, जिसमें जागेश मुकाती ने भगवान गणेश का रोल निभाया और दर्शकों को खूब पसंद आए. इसमें सुनील शर्मा (शिव) और गायत्री जयरामन (पार्वती) भी थे. गुजराती थिएटर के पॉपुलर एक्टर जागेश का जून 2020 में निधन हो गया. वे ‘अमिता का अमित’ जैसे शोज में भी नजर आ चुके थे.
View this post on Instagram
उजैर बसर और ‘विघ्नहर्ता गणेश’
सोनी टीवी का धार्मिक शो ‘विघ्नहर्ता गणेश’ अगस्त 2017 में शुरू हुआ, जिसमें उजैर बसर और निष्कर्ष दीक्षित ने भगवान गणेश का रोल निभाया. 2017 से 2021 तक चलते इस शो के 1026 एपिसोड हुए, जिसमें पार्वती, कार्तिकेय और हनुमान के किरदार भी शामिल थे.
View this post on Instagram
साधिल कपूर 'देवों के देव... महादेव'
टीवी शो 'देवों के देव... महादेव' में भगवान गणेश का किरदार साधिल कपूर ने निभाया था. यह शो 2011 से 2014 तक लाइफ ओके चैनल पर टेलिकास्ट हुआ था. साधिल ने बाल गणेश के रूप में अपनी मासूमियत और प्यारी बोली से दर्शकों का दिल जीत लिया था. उनकी भूमिका शो की एक महत्वपूर्ण और यादगार कड़ी रही.
आकाश नायर ‘गणेश लीला’
आकाश नायर ने पॉपुलर टीवी शो ‘गणेश लीला’ में भगवान गणेश का किरदार निभाया था. यह शो साल 2011 में शुरू हुआ था और दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ.
स्वराज येवले ‘गणपति बप्पा मोरया’
स्वराज येवले ने टीवी शो ‘गणपति बप्पा मोरया’ में भगवान गणेश का किरदार निभाया था. इस रोल में उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने खूब पसंद किया और उन्हें काफी सराहना मिली.
अल्पेश ढाकन ‘देवों के देव महादेव’
‘देवों के देव महादेव’ ने मोहित रैना को भगवान शिव के किरदार से खूब पहचान दिलाई. लेकिन इस शो में भगवान गणेश का रोल निभाने वाले अल्पेश ढाकन ने भी अपनी सादगी और बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया.
अद्वैत कुलकर्णी ‘जय देव श्री गणेशा’
अद्वैत कुलकर्णी सबसे कम उम्र के एक्टर्स में से एक रहे, जिन्होंने टीवी शो ‘जय देव श्री गणेशा’ में भगवान गणेश का किरदार निभाया. अपनी मासूम अदाकारी और प्यारे अंदाज़ से उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया. कम उम्र में ही इतनी गहरी भूमिका निभाकर अद्वैत ने इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई.
What's Your Reaction?






