'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में होगा अब तक का सबसे बड़ा हादसा, परिधि आग में जलकर देगी जान?

स्मृति ईरानी के शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी में देखने को मिल रहा है कि तुलसी की जिंदगी में मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एक तरफ शो में जबसे नॉयना की एंट्री हुई है. तुलसी और मिहिर की शादी पर बात बन आई है. नॉयना के मन में फिर से मिहिर के लिए प्यार जग चुका है और वो किसी भी हाल में उसे अपना बनाना चाहती है. ऐसे में वो तुलसी के खिलाफ मिहिर के कान भरने की भी पूरी कोशिश कर रही है. हालांकि, मिहिर अभी उसे भाव नहीं दे रहा है. परिधि करेगी नया ड्रामा इसी बीच तुलसी की बेटी परिधि ने भी उसके नाक में दम कर दिया है, वो आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा कर रही है जिससे तुलसी को परेशानी हो रही है. उसके बाद भी परिधि सारा इल्जाम अपनी मां पर लगा देती है. एक बार फिर से परिधि अपने ससुराल में नया कलेश करने वाली है. ननद की शादी तोड़ेगी परिधि दरअसल, परिधि की ननद प्रिया की शादी की बाद चल रही है, उसके रिश्तेवाले घर आते हैं. लेकिन परिधि कुछ ना कुछ करके उसकी शादी की बात बिगाड़ने की कोशिश करती है.ऐसे में परिधि की सास का उस पर गुस्सा फूट जाता है. फूटेगा परिधि की सास का गुस्सा उसकी सास उससे कहती है कि तूने मुझपर इल्जाम लगाया कि पापा की डायबिटीज के बारे में नहीं बताय़ा था और ये नहीं कहा था कि उनकी चाय में चीनी मत डालना, मैंने ये सब बर्दाश्त किया. लेकिन मैं ये बर्दाश्त नहीं करूंगी कि मेरी बेटी की जिंदगी बर्बाद करने की कोशश कर रही है. परिधि अपने पेरेंट्स को करेगी कॉल लेकिन परिधि के ड्रामे यही खत्म नहीं हो रहे हैं. वो मिहिर और तुलसी को वीडियो कॉल करती है. साथ ही उनसे कहती है कि इस घर में कोई उससे प्यार नहीं करता और कुछ भी होता है तो उसी पर इल्जाम लगा दिया जाता है. वो फोन करने के दौरान गैस ऑन करती है और एकदम से आग लग जाती है, जिससे मिहिर और तुलसी घबरा जाते हैं. अब अपकमिंग एपिसोड में ही पता चल पाएगा कि क्या परिधि सच में अपनी जिंदगी खत्म करना चाहती है या फिर शादी तोड़ने के लिए उसकी एक चाल है. ये भी पढ़ें:-Anupama Spoiler: राही को अब तक का सबसे बड़ा धोखा देगी माही, अनुपमा की होगी सरेआम बेइज्जती

Sep 8, 2025 - 12:30
 0
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में होगा अब तक का सबसे बड़ा हादसा, परिधि आग में जलकर देगी जान?

स्मृति ईरानी के शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी में देखने को मिल रहा है कि तुलसी की जिंदगी में मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एक तरफ शो में जबसे नॉयना की एंट्री हुई है. तुलसी और मिहिर की शादी पर बात बन आई है.

नॉयना के मन में फिर से मिहिर के लिए प्यार जग चुका है और वो किसी भी हाल में उसे अपना बनाना चाहती है. ऐसे में वो तुलसी के खिलाफ मिहिर के कान भरने की भी पूरी कोशिश कर रही है. हालांकि, मिहिर अभी उसे भाव नहीं दे रहा है.

परिधि करेगी नया ड्रामा

इसी बीच तुलसी की बेटी परिधि ने भी उसके नाक में दम कर दिया है, वो आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा कर रही है जिससे तुलसी को परेशानी हो रही है. उसके बाद भी परिधि सारा इल्जाम अपनी मां पर लगा देती है. एक बार फिर से परिधि अपने ससुराल में नया कलेश करने वाली है.

ननद की शादी तोड़ेगी परिधि

दरअसल, परिधि की ननद प्रिया की शादी की बाद चल रही है, उसके रिश्तेवाले घर आते हैं. लेकिन परिधि कुछ ना कुछ करके उसकी शादी की बात बिगाड़ने की कोशिश करती है.ऐसे में परिधि की सास का उस पर गुस्सा फूट जाता है.

फूटेगा परिधि की सास का गुस्सा

उसकी सास उससे कहती है कि तूने मुझपर इल्जाम लगाया कि पापा की डायबिटीज के बारे में नहीं बताय़ा था और ये नहीं कहा था कि उनकी चाय में चीनी मत डालना, मैंने ये सब बर्दाश्त किया. लेकिन मैं ये बर्दाश्त नहीं करूंगी कि मेरी बेटी की जिंदगी बर्बाद करने की कोशश कर रही है.

परिधि अपने पेरेंट्स को करेगी कॉल

लेकिन परिधि के ड्रामे यही खत्म नहीं हो रहे हैं. वो मिहिर और तुलसी को वीडियो कॉल करती है. साथ ही उनसे कहती है कि इस घर में कोई उससे प्यार नहीं करता और कुछ भी होता है तो उसी पर इल्जाम लगा दिया जाता है.

वो फोन करने के दौरान गैस ऑन करती है और एकदम से आग लग जाती है, जिससे मिहिर और तुलसी घबरा जाते हैं. अब अपकमिंग एपिसोड में ही पता चल पाएगा कि क्या परिधि सच में अपनी जिंदगी खत्म करना चाहती है या फिर शादी तोड़ने के लिए उसकी एक चाल है.

ये भी पढ़ें:-Anupama Spoiler: राही को अब तक का सबसे बड़ा धोखा देगी माही, अनुपमा की होगी सरेआम बेइज्जती

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow