क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 से लीक हुआ Smriti Irani का फर्स्ट लुक, तुलसी के रोल में दिखेंगी ऐसी
Smriti Irani First Look: एकता कपूर का शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी आइकॉनिक शो है. इस शो में स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय ने लीड रोल निभाया था. अब इस शो का दूसरा सीजन आने वाला है. शो की शूटिंग शुरू हो गई है. दूसरे सीजन में भी स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय नजर आएंगे. शो में स्मृति तुलसी के रोल में हैं और अमर मिहिर के रोल में नजर आएंगे. अब शो से स्मृति ईरानी का तुलसी के रोल में लुक लीक हो गया. सोशल मीडिया पर लुक काफ वायरल हो रहा है और सभी बहुत पसंद कर रहे हैं. स्मृति ईरानी का लुक हुआ लीक स्मृति ईरानी को पर्पल कलर की बॉर्डर वाली साड़ी में देखा जा सकता है. उन्होंने इसके साथ अपने लुक को लाल बड़ी सी बिंदी और सिंदूर से कंप्लीट किया है. उन्होंने सिल्वर और ब्लैक जूलरी भी वियर की. साथ ही मेकअप को लाइट रखा. इसी के साथ उन्होंने साइड पार्टेड हेयरबन भी बनाया. View this post on Instagram A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood) वहीं अमर उपाध्याय ने शो के पहले दिन के शूट के एक्सपीरियंस के बारे में बात की. उन्होंने बताया, 'पहले दिन शूट करके अच्छा लगा. पुराने दिन याद आ गए. यादें ताजा हो गईं. शूटिंग भी अच्छे से जा रही है. टीवी में थोड़ा चेंज हुआ है तो शो में भी थोड़ा चेंज होगा. इस शो की वापसी से आपको अच्छा लगेगा.' बता दें कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी का पहला सीजन 2000 में शुरू हुआ था और 2008 में शो खत्म हुआ था. इस शो के 1833 एपिसोड आए थे. शो को फैंस ने काफी पसंद किया गया था. अब नए सीजन को लेकर फैंस एक्साइटेड है. ये भी पढ़ें- बॉलीवुड के 8 दिग्गजों पर भारी पड़ रहा ये अकेला एक्टर, बॉक्स ऑफिस पर सबके पसीने छुड़ा दिए

Smriti Irani First Look: एकता कपूर का शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी आइकॉनिक शो है. इस शो में स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय ने लीड रोल निभाया था. अब इस शो का दूसरा सीजन आने वाला है. शो की शूटिंग शुरू हो गई है. दूसरे सीजन में भी स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय नजर आएंगे. शो में स्मृति तुलसी के रोल में हैं और अमर मिहिर के रोल में नजर आएंगे.
अब शो से स्मृति ईरानी का तुलसी के रोल में लुक लीक हो गया. सोशल मीडिया पर लुक काफ वायरल हो रहा है और सभी बहुत पसंद कर रहे हैं.
स्मृति ईरानी का लुक हुआ लीक
स्मृति ईरानी को पर्पल कलर की बॉर्डर वाली साड़ी में देखा जा सकता है. उन्होंने इसके साथ अपने लुक को लाल बड़ी सी बिंदी और सिंदूर से कंप्लीट किया है. उन्होंने सिल्वर और ब्लैक जूलरी भी वियर की. साथ ही मेकअप को लाइट रखा. इसी के साथ उन्होंने साइड पार्टेड हेयरबन भी बनाया.
View this post on Instagram
वहीं अमर उपाध्याय ने शो के पहले दिन के शूट के एक्सपीरियंस के बारे में बात की. उन्होंने बताया, 'पहले दिन शूट करके अच्छा लगा. पुराने दिन याद आ गए. यादें ताजा हो गईं. शूटिंग भी अच्छे से जा रही है. टीवी में थोड़ा चेंज हुआ है तो शो में भी थोड़ा चेंज होगा. इस शो की वापसी से आपको अच्छा लगेगा.'
बता दें कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी का पहला सीजन 2000 में शुरू हुआ था और 2008 में शो खत्म हुआ था. इस शो के 1833 एपिसोड आए थे. शो को फैंस ने काफी पसंद किया गया था. अब नए सीजन को लेकर फैंस एक्साइटेड है.
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड के 8 दिग्गजों पर भारी पड़ रहा ये अकेला एक्टर, बॉक्स ऑफिस पर सबके पसीने छुड़ा दिए
What's Your Reaction?






