'क्योंकि...' में स्मृति ईरानी की कास्टिंग कैसे हुई थी? एकता कपूर ने सुनाया दिलचस्प किस्सा

एक्ट्रेस टर्न पॉलिटिशियन स्मृति ईरानी ने एक बार फिर एक्टिंग में कमबैक किया है. वे अपने आइकॉनिक शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी रिबूट’ के साथ छोटे पर्दे पर लौटी हैं. 29 जुलाई को शुरू हुए इस शो के पहले एपिसोड को देखकर फैंस पुरानी यादों में खो गए हैं. कई लोगों का मानना है कि एकता कपूर ने ही स्मृति को तुलसी के किरदार के लिए चुना था, लेकिन निर्माता ने हाल ही में खुलासा किया कि आखिर तुलसी विरानी के किरदार के लिए किसने उन्हें स्मृति ईरानी को लेने के लिए कहा था? स्मृति ईरानी को 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में कैसे कास्ट किया गयास्टार प्लस पर शो के प्रीमियर से ठीक पहले, एकता और स्मृति ने चैनल के ऑफिशयल इंस्टाग्राम पेज पर एक लाइव सेशन रखा, जिसके दौरान एकता ने स्मृति को कास्ट करने के तरीके के बारे में एक दिलचस्प किस्सा सुनाया. एकता ने खुलासा किया कि उनकी मां ने स्मृति को एक दूसरे शो में देखा था और वे उनकी सुंदरता पर फिदा हो गईं थीं. एकता ने बताया, “मेरी माँ ने स्मृति को एक शो में देखा था और बोला के ये एक लड़की मैंने शो में देखी है… जो बहुत ही ख़ूबसूरत है और मुझे बहुत पसंद आई है.” स्मृति ने आगे बताया कि जिस शो में शोभा कपूर ने उन्हें देखा था, वह भी स्टार प्लस पर ही टेलीकास्ट होता था और वह एकता की एक दोस्त की जगह काम कर रही थीं, जो उस दिन नहीं आई थी. शोभा कपूर को ट्विंकल खन्ना जैसी लगी थीं स्मृति ईरानीएकता ने आगे कहा, "मुझे नहीं पता कि आपने उस समय क्या किया था, लेकिन मेरी मां आपसे पूरी तरह इम्प्रेस थीं. वह दरअसल ट्विंकल खन्ना की बहुत बड़ी फैन हैं, और उन्होंने मुझे फ़ोन करके कहा, 'एक लड़की है जो ट्विंकल खन्ना जैसी दिखती है और बहुत खूबसूरत है—प्लीज उसे कास्ट करें. और कहा, 'मुझे यह लड़की बहुत पसंद है'... और क्या चेहरा है." एकता ने लास्ट में कहा, "फिर स्मृति ऑडिशन के लिए आईं, वह बहुत दुबली-पतली, शांत और शर्मीली थीं. उन्होंने अपना ऑडिशन दिया और एक प्यारी सी मुस्कान के साथ उसे पूरा किया." स्मृति ने आगे बताया कि एकता ही एकमात्र ऐसी थीं जिन्हें उनका ऑडिशन पसंद आया था. उस समय सेट पर कोई और उनके ऑडिशन से कंविन्सड नहीं हुआ था.      एक्ट्रेस टर्न पॉलिटिशियन स्मृति ईरानी ने एक बार फिर एक्टिंग में कमबैक किया है. वे अपने आइकॉनिक शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी रिबूट’ के साथ छोटे पर्दे पर लौटी हैं. 29 जुलाई को शुरू हुए इस शो के पहले एपिसोड को देखकर फैंस पुरानी यादों में खो गए हैं. कई लोगों का मानना है कि एकता कपूर ने ही स्मृति को तुलसी के किरदार के लिए चुना था, लेकिन निर्माता ने हाल ही में खुलासा किया कि आखिर तुलसी विरानी के किरदार के लिए किसने उन्हें स्मृति ईरानी को लेने के लिए कहा था? स्मृति ईरानी को 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में कैसे कास्ट किया गयास्टार प्लस पर शो के प्रीमियर से ठीक पहले, एकता और स्मृति ने चैनल के ऑफिशयल इंस्टाग्राम पेज पर एक लाइव सेशन रखा, जिसके दौरान एकता ने स्मृति को कास्ट करने के तरीके के बारे में एक दिलचस्प किस्सा सुनाया. एकता ने खुलासा किया कि उनकी मां ने स्मृति को एक दूसरे शो में देखा था और वे उनकी सुंदरता पर फिदा हो गईं थीं. एकता ने बताया, “मेरी माँ ने स्मृति को एक शो में देखा था और बोला के ये एक लड़की मैंने शो में देखी है… जो बहुत ही ख़ूबसूरत है और मुझे बहुत पसंद आई है.” स्मृति ने आगे बताया कि जिस शो में शोभा कपूर ने उन्हें देखा था, वह भी स्टार प्लस पर ही टेलीकास्ट होता था और वह एकता की एक दोस्त की जगह काम कर रही थीं, जो उस दिन नहीं आई थी. शोभा कपूर को ट्विंकल खन्ना जैसी लगी थीं स्मृति ईरानीएकता ने आगे कहा, "मुझे नहीं पता कि आपने उस समय क्या किया था, लेकिन मेरी मां आपसे पूरी तरह इम्प्रेस थीं. वह दरअसल ट्विंकल खन्ना की बहुत बड़ी फैन हैं, और उन्होंने मुझे फ़ोन करके कहा, 'एक लड़की है जो ट्विंकल खन्ना जैसी दिखती है और बहुत खूबसूरत है—प्लीज उसे कास्ट करें. और कहा, 'मुझे यह लड़की बहुत पसंद है'... और क्या चेहरा है." एकता ने लास्ट में कहा, "फिर स्मृति ऑडिशन के लिए आईं, वह बहुत दुबली-पतली, शांत और शर्मीली थीं. उन्होंने अपना ऑडिशन दिया और एक प्यारी सी मुस्कान के साथ उसे पूरा किया." स्मृति ने आगे बताया कि एकता ही एकमात्र ऐसी थीं जिन्हें उनका ऑडिशन पसंद आया था. उस समय सेट पर कोई और उनके ऑडिशन से कंविन्सड नहीं हुआ था.           View this post on Instagram                       A post shared by TV Promos (@tvpromosindia) क्योंकि सास भी कभी बहू थी के बारे मेंक्योंकि सास भी कभी बहू थी ओरिजनली साल 2000 से साल 2008 तक टेलीकास्ट हुआ था. अब 17 साल बाद इसने एक रीबूट वर्जन के साथ टेलीविजन पर वापसी की है. जब यह पहली बार टेलीकास्ट हुआ था तो यह शो टीआरपी चार्ट में टॉप पर था और घर-घर में एक सनसनी बन गया था. वहीं अब रीबूट का प्रीमियर 29 जुलाई को हुआ है और यह स्टार प्लस और जियोसिनेमा (पूर्व में हॉटस्टार) पर रात 10:30 बजे टेलीकास्त होता है. क्योंकि सास भी कभी बहू थी ओरिजनली साल 2000 से साल 2008 तक टेलीकास्ट हुआ था. अब 17 साल बाद इसने एक रीबूट वर्जन के साथ टेलीविजन पर वापसी की है. जब यह पहली बार टेलीकास्ट हुआ था तो यह शो टीआरपी चार्ट में टॉप पर था और घर-घर में एक सनसनी बन गया था. वहीं अब रीबूट का प्रीमियर 29 जुलाई को हुआ है और यह स्टार प्लस और जियोसिनेमा (पूर्व में हॉटस्टार) पर रात 10:30 बजे टेलीकास्ट होता है.   ये भी पढ़ें:-'लिव इन में चार जगह मुंह मारकर आती हैं लड़कियां', अनिरुद्धाचार्य के इस बयान पर भड़कीं दिशा पाटनी की बहन, बोली- ' अगर ये मेरे सामने होता तो....'

Jul 30, 2025 - 14:43
 0
'क्योंकि...' में स्मृति ईरानी की कास्टिंग कैसे हुई थी? एकता कपूर ने सुनाया दिलचस्प किस्सा

एक्ट्रेस टर्न पॉलिटिशियन स्मृति ईरानी ने एक बार फिर एक्टिंग में कमबैक किया है. वे अपने आइकॉनिक शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी रिबूट’ के साथ छोटे पर्दे पर लौटी हैं. 29 जुलाई को शुरू हुए इस शो के पहले एपिसोड को देखकर फैंस पुरानी यादों में खो गए हैं. कई लोगों का मानना है कि एकता कपूर ने ही स्मृति को तुलसी के किरदार के लिए चुना था, लेकिन निर्माता ने हाल ही में खुलासा किया कि आखिर तुलसी विरानी के किरदार के लिए किसने उन्हें स्मृति ईरानी को लेने के लिए कहा था?

स्मृति ईरानी को 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में कैसे कास्ट किया गया
स्टार प्लस पर शो के प्रीमियर से ठीक पहले, एकता और स्मृति ने चैनल के ऑफिशयल इंस्टाग्राम पेज पर एक लाइव सेशन रखा, जिसके दौरान एकता ने स्मृति को कास्ट करने के तरीके के बारे में एक दिलचस्प किस्सा सुनाया. एकता ने खुलासा किया कि उनकी मां ने स्मृति को एक दूसरे शो में देखा था और वे उनकी सुंदरता पर फिदा हो गईं थीं. एकता ने बताया, “मेरी माँ ने स्मृति को एक शो में देखा था और बोला के ये एक लड़की मैंने शो में देखी है… जो बहुत ही ख़ूबसूरत है और मुझे बहुत पसंद आई है.”

स्मृति ने आगे बताया कि जिस शो में शोभा कपूर ने उन्हें देखा था, वह भी स्टार प्लस पर ही टेलीकास्ट होता था और वह एकता की एक दोस्त की जगह काम कर रही थीं, जो उस दिन नहीं आई थी.

शोभा कपूर को ट्विंकल खन्ना जैसी लगी थीं स्मृति ईरानी
एकता ने आगे कहा, "मुझे नहीं पता कि आपने उस समय क्या किया था, लेकिन मेरी मां आपसे पूरी तरह इम्प्रेस थीं. वह दरअसल ट्विंकल खन्ना की बहुत बड़ी फैन हैं, और उन्होंने मुझे फ़ोन करके कहा, 'एक लड़की है जो ट्विंकल खन्ना जैसी दिखती है और बहुत खूबसूरत है—प्लीज उसे कास्ट करें. और कहा, 'मुझे यह लड़की बहुत पसंद है'... और क्या चेहरा है."

एकता ने लास्ट में कहा, "फिर स्मृति ऑडिशन के लिए आईं, वह बहुत दुबली-पतली, शांत और शर्मीली थीं. उन्होंने अपना ऑडिशन दिया और एक प्यारी सी मुस्कान के साथ उसे पूरा किया." स्मृति ने आगे बताया कि एकता ही एकमात्र ऐसी थीं जिन्हें उनका ऑडिशन पसंद आया था. उस समय सेट पर कोई और उनके ऑडिशन से कंविन्सड नहीं हुआ था.

 

 

 एक्ट्रेस टर्न पॉलिटिशियन स्मृति ईरानी ने एक बार फिर एक्टिंग में कमबैक किया है. वे अपने आइकॉनिक शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी रिबूट’ के साथ छोटे पर्दे पर लौटी हैं. 29 जुलाई को शुरू हुए इस शो के पहले एपिसोड को देखकर फैंस पुरानी यादों में खो गए हैं. कई लोगों का मानना है कि एकता कपूर ने ही स्मृति को तुलसी के किरदार के लिए चुना था, लेकिन निर्माता ने हाल ही में खुलासा किया कि आखिर तुलसी विरानी के किरदार के लिए किसने उन्हें स्मृति ईरानी को लेने के लिए कहा था?

स्मृति ईरानी को 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में कैसे कास्ट किया गया
स्टार प्लस पर शो के प्रीमियर से ठीक पहले, एकता और स्मृति ने चैनल के ऑफिशयल इंस्टाग्राम पेज पर एक लाइव सेशन रखा, जिसके दौरान एकता ने स्मृति को कास्ट करने के तरीके के बारे में एक दिलचस्प किस्सा सुनाया. एकता ने खुलासा किया कि उनकी मां ने स्मृति को एक दूसरे शो में देखा था और वे उनकी सुंदरता पर फिदा हो गईं थीं. एकता ने बताया, “मेरी माँ ने स्मृति को एक शो में देखा था और बोला के ये एक लड़की मैंने शो में देखी है… जो बहुत ही ख़ूबसूरत है और मुझे बहुत पसंद आई है.”

स्मृति ने आगे बताया कि जिस शो में शोभा कपूर ने उन्हें देखा था, वह भी स्टार प्लस पर ही टेलीकास्ट होता था और वह एकता की एक दोस्त की जगह काम कर रही थीं, जो उस दिन नहीं आई थी.

शोभा कपूर को ट्विंकल खन्ना जैसी लगी थीं स्मृति ईरानी
एकता ने आगे कहा, "मुझे नहीं पता कि आपने उस समय क्या किया था, लेकिन मेरी मां आपसे पूरी तरह इम्प्रेस थीं. वह दरअसल ट्विंकल खन्ना की बहुत बड़ी फैन हैं, और उन्होंने मुझे फ़ोन करके कहा, 'एक लड़की है जो ट्विंकल खन्ना जैसी दिखती है और बहुत खूबसूरत है—प्लीज उसे कास्ट करें. और कहा, 'मुझे यह लड़की बहुत पसंद है'... और क्या चेहरा है."

एकता ने लास्ट में कहा, "फिर स्मृति ऑडिशन के लिए आईं, वह बहुत दुबली-पतली, शांत और शर्मीली थीं. उन्होंने अपना ऑडिशन दिया और एक प्यारी सी मुस्कान के साथ उसे पूरा किया." स्मृति ने आगे बताया कि एकता ही एकमात्र ऐसी थीं जिन्हें उनका ऑडिशन पसंद आया था. उस समय सेट पर कोई और उनके ऑडिशन से कंविन्सड नहीं हुआ था.

 

 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by TV Promos (@tvpromosindia)

क्योंकि सास भी कभी बहू थी के बारे में
क्योंकि सास भी कभी बहू थी ओरिजनली साल 2000 से साल 2008 तक टेलीकास्ट हुआ था. अब 17 साल बाद इसने एक रीबूट वर्जन के साथ टेलीविजन पर वापसी की है. जब यह पहली बार टेलीकास्ट हुआ था तो यह शो टीआरपी चार्ट में टॉप पर था और घर-घर में एक सनसनी बन गया था. वहीं अब रीबूट का प्रीमियर 29 जुलाई को हुआ है और यह स्टार प्लस और जियोसिनेमा (पूर्व में हॉटस्टार) पर रात 10:30 बजे टेलीकास्त होता है.

क्योंकि सास भी कभी बहू थी ओरिजनली साल 2000 से साल 2008 तक टेलीकास्ट हुआ था. अब 17 साल बाद इसने एक रीबूट वर्जन के साथ टेलीविजन पर वापसी की है. जब यह पहली बार टेलीकास्ट हुआ था तो यह शो टीआरपी चार्ट में टॉप पर था और घर-घर में एक सनसनी बन गया था. वहीं अब रीबूट का प्रीमियर 29 जुलाई को हुआ है और यह स्टार प्लस और जियोसिनेमा (पूर्व में हॉटस्टार) पर रात 10:30 बजे टेलीकास्ट होता है.

 

ये भी पढ़ें:-'लिव इन में चार जगह मुंह मारकर आती हैं लड़कियां', अनिरुद्धाचार्य के इस बयान पर भड़कीं दिशा पाटनी की बहन, बोली- ' अगर ये मेरे सामने होता तो....'

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow