क्या है 'डेमन स्लेयर' जिसकी दीवानी है दुनिया? एक दिन में कमा लिए साढ़े तीन हजार करोड़
12 सितंबर को 'डेमन स्लेयर: किमेत्सु नो याइबा इन्फिनिटी कैसल' नाम की जापानी एनीमेशन फिल्म थिएटर्स में रिलीज हुई. इस एनीमे फिल्म को लोग इतना पसंद कर रहे हैं कि इसने पहले ही दिन 3450 करोड़ रुपए कमा लिए हैं जो कि जापानी सिनेमा के इतिहास में किसी भी फिल्म के लिए सबसे बड़ा ओपनिंग डे है. आज हम बताएंगे इस फिल्म में क्या है इतना खास. क्या है इस फिल्म की कहानी?रेगुलर एनीमे फिल्मों की तरह ही डेमन स्लेयर की ग्राफिक्स नोवल मांगा पर बेस्ड है. 2019 में इसका पहला सीजन रिलीज हुआ जिसे काफी पसंद किया था. इसकी कहानी तंजीरो कमाडो नाम के लड़के की है. अपने परिवार को चलाने के लिए उसे रोज काम पर जाना पड़ता है. एक दिन वो काम से लौटकर देखता है कि डेमन के उसके पूरे परिवार को मार दिया है. लेकिन सिर्फ उसकी बहन जिंदा है जो खुद एक डिमन यानी राक्षस बन चुकी है. अपनी बहन को इंसानी रूप में वापस लाने और उस राक्षस का सफाया करने का बदला लेने के लिए जिसने उसके परिवार को नष्ट किया, तंजीरो डेमन स्लेयर कॉर्प्स नामक एक गुप्त संगठन में शामिल हो जाता है. फिल्म के कैरेक्टर2019 में मेकर्स ने डेमन स्लेयर का पहला सीजन रिलीज किया. इसकी कई सीरीज आए जिसे फैंस ने बहुत प्यार दिया लेकिन अब मेकर्स ने बड़ा प्लान किया है. वो तीन फिल्में लेकर आए और इसके आखिर में पूरे सर्कल को कंप्लीट करेंगे. आइए जानते हैं पहली फिल्म डेमन स्लेयर: इनफिनिटी कैसेल के केरेक्टर्स के बारे में. 1. तांजिरो कमादो ये वही छोटा सा लड़का है जिसके इर्द-गिर्द पूरी कहानी घूमती है. अब अपनी छोटी बहन को बचाने के लिए ये एक ऑर्गेनाइजेशन में शामिल होता है. इस संगठन का मकसद ही रक्षकों को खत्म करना है. एक फ्लैशबैक उसकी नई शक्तियों को अनलॉक करता है. उसकी फाइटिंग स्टाइल वॉटर ब्रीदिंग यानी पानी में सांस लेने की तकनीक पर आधारित है. 2. निकुजो कमादोये तंजीरो की बहन है जो खुद एक राक्षस बन चुकी है. लेकिन उसकी विल पवार इतनी अच्छी है कि वो आज भी इंसानों के लिए लड़ती और उनके स्पोर्ट में खड़ी रहती है. डेमन उसे एक बॉक्स में भरकर अपने साथ ले जाते हैं. लेकिन यह फिल्म सीधे तौर पर उसके इर्द-गिर्द नहीं घूमती, लेकिन उसकी उपस्थिति तंजीरो के मिशन का इम्पोर्टेन्ट सोर्स है. 3. जीयु तमिओकाये कैरेक्टर पानी में सांस लेने की अलग–अलग तरीके के वजह से काफी फेमस है. ये अपने साथियों की सुरक्षा और मदद करने के लिए भी सबसे आगे रहता है. इतना ही नहीं जीयु को डेमन स्लेयर कॉर्प्स के सबसे धुरंधर तीरंदाज की श्रेणी में नम्बर 1 पोजीशन प्राप्त है. ये करैक्टर तंजीरो के संरक्षक और मार्गदर्शक की भूमिका निभाते नजर आएगा. 4. जेनित्सु अगत्सुमा ये किरदार डेमन स्लेयर कॉर्प्स के मेंबर्स में से एक है. इसकी खासियत थंडर ब्रीदिंग है. वह शांत, गंभीर और अविश्वसनीय रूप से स्किल्ड तलवारबाज है. अपनी तलवार से ये रक्षकों को चुटकी बजाते ही खत्म करने की क्षमता रखता है. लड़ाई के दौरान वह एक बेहद सक्षम योद्धा साबित होता है. 5. शीनोबु कोचो डेमन स्लेयर कॉर्प्स में शीनोबू को दवाइयों की सबसे ज्यादा जानकर का दर्जा मिला है. जैसा की फिल्म में दिखाया गया है कि सूरज की रोशनी के अलावा जहर ही राक्षसों को मारने का दूसरा तरीका है. इसलिए शीनोबु जहर बनाने और उसके इस्तेमाल में अब एक स्पेशलिस्ट बन चुकी है. वो भी अपने पर्सनल रीजन के वजह से ही मिशन का हिस्सा है. डोमा नाम की डेमन ने उसकी बहन को मार दिया था. इसी बदले की भावना ने उसे डेमन स्लेयर बनने के लिए प्रेरित किया. 6. कनाओ त्सुयुरीशीनोबु कोचो की सहायक और एक डेमन स्लेयर. कनाओ को उसके पास्ट ट्रामा ने डेमन स्लेयर कॉर्प्स का हिस्सा बनने पर मजबूर किया. दरअसल बचपन में उसे एक आदमी ने बेच दिया था. वहीं से शिनोबू ने उसका रेस्क्यू कर ट्रेनिंग दो और मजबूत बनाया. बतौर डेमन स्लेयर उसकी जबरदस्त शक्ति देख आप भी हैरान हो जाएंगे. 7. इनोसुके हाशिबिराये किरदार एक हमेशा एक जंगली सूअर का सिर वाला मास्क पहनता है. ये करैक्टर बीस्ट ब्रीथिंग टेक्निक का प्रयोग करता है. इसका भी डेमन स्लेयर कॉर्प्स के साथ जुड़ने का मकसद पर्सनल है. फिल्म के एंडिंग में आप इस कैरेक्टर को देख सकते हैं. डोमा नाम के राक्षस ने इसकी मां को भी मौत के घाट उतारा था. 8. सनेमी शिनाज़ुगावाराक्षसों से लड़ते वक्त हवा में सांस लेने की तकनीक को प्रयोग करता है. इसके पास एक ऐसी शक्ति है जिससे डेमन इसकी प्रति अक्षर्षित हो कर अपनी शक्तियों को खो बैठते हैं. इसी मौके का फायदा उठाते हुए सनेमी सभी डेमन को खत्म कर देता है.

12 सितंबर को 'डेमन स्लेयर: किमेत्सु नो याइबा इन्फिनिटी कैसल' नाम की जापानी एनीमेशन फिल्म थिएटर्स में रिलीज हुई. इस एनीमे फिल्म को लोग इतना पसंद कर रहे हैं कि इसने पहले ही दिन 3450 करोड़ रुपए कमा लिए हैं जो कि जापानी सिनेमा के इतिहास में किसी भी फिल्म के लिए सबसे बड़ा ओपनिंग डे है. आज हम बताएंगे इस फिल्म में क्या है इतना खास.
क्या है इस फिल्म की कहानी?
रेगुलर एनीमे फिल्मों की तरह ही डेमन स्लेयर की ग्राफिक्स नोवल मांगा पर बेस्ड है. 2019 में इसका पहला सीजन रिलीज हुआ जिसे काफी पसंद किया था. इसकी कहानी तंजीरो कमाडो नाम के लड़के की है.
अपने परिवार को चलाने के लिए उसे रोज काम पर जाना पड़ता है. एक दिन वो काम से लौटकर देखता है कि डेमन के उसके पूरे परिवार को मार दिया है. लेकिन सिर्फ उसकी बहन जिंदा है जो खुद एक डिमन यानी राक्षस बन चुकी है.
अपनी बहन को इंसानी रूप में वापस लाने और उस राक्षस का सफाया करने का बदला लेने के लिए जिसने उसके परिवार को नष्ट किया, तंजीरो डेमन स्लेयर कॉर्प्स नामक एक गुप्त संगठन में शामिल हो जाता है.
फिल्म के कैरेक्टर
2019 में मेकर्स ने डेमन स्लेयर का पहला सीजन रिलीज किया. इसकी कई सीरीज आए जिसे फैंस ने बहुत प्यार दिया लेकिन अब मेकर्स ने बड़ा प्लान किया है. वो तीन फिल्में लेकर आए और इसके आखिर में पूरे सर्कल को कंप्लीट करेंगे. आइए जानते हैं पहली फिल्म डेमन स्लेयर: इनफिनिटी कैसेल के केरेक्टर्स के बारे में.
1. तांजिरो कमादो
ये वही छोटा सा लड़का है जिसके इर्द-गिर्द पूरी कहानी घूमती है. अब अपनी छोटी बहन को बचाने के लिए ये एक ऑर्गेनाइजेशन में शामिल होता है. इस संगठन का मकसद ही रक्षकों को खत्म करना है. एक फ्लैशबैक उसकी नई शक्तियों को अनलॉक करता है. उसकी फाइटिंग स्टाइल वॉटर ब्रीदिंग यानी पानी में सांस लेने की तकनीक पर आधारित है.
2. निकुजो कमादो
ये तंजीरो की बहन है जो खुद एक राक्षस बन चुकी है. लेकिन उसकी विल पवार इतनी अच्छी है कि वो आज भी इंसानों के लिए लड़ती और उनके स्पोर्ट में खड़ी रहती है. डेमन उसे एक बॉक्स में भरकर अपने साथ ले जाते हैं. लेकिन यह फिल्म सीधे तौर पर उसके इर्द-गिर्द नहीं घूमती, लेकिन उसकी उपस्थिति तंजीरो के मिशन का इम्पोर्टेन्ट सोर्स है.
3. जीयु तमिओका
ये कैरेक्टर पानी में सांस लेने की अलग–अलग तरीके के वजह से काफी फेमस है. ये अपने साथियों की सुरक्षा और मदद करने के लिए भी सबसे आगे रहता है. इतना ही नहीं जीयु को डेमन स्लेयर कॉर्प्स के सबसे धुरंधर तीरंदाज की श्रेणी में नम्बर 1 पोजीशन प्राप्त है. ये करैक्टर तंजीरो के संरक्षक और मार्गदर्शक की भूमिका निभाते नजर आएगा.
4. जेनित्सु अगत्सुमा
ये किरदार डेमन स्लेयर कॉर्प्स के मेंबर्स में से एक है. इसकी खासियत थंडर ब्रीदिंग है. वह शांत, गंभीर और अविश्वसनीय रूप से स्किल्ड तलवारबाज है. अपनी तलवार से ये रक्षकों को चुटकी बजाते ही खत्म करने की क्षमता रखता है. लड़ाई के दौरान वह एक बेहद सक्षम योद्धा साबित होता है.
5. शीनोबु कोचो
डेमन स्लेयर कॉर्प्स में शीनोबू को दवाइयों की सबसे ज्यादा जानकर का दर्जा मिला है. जैसा की फिल्म में दिखाया गया है कि सूरज की रोशनी के अलावा जहर ही राक्षसों को मारने का दूसरा तरीका है. इसलिए शीनोबु जहर बनाने और उसके इस्तेमाल में अब एक स्पेशलिस्ट बन चुकी है. वो भी अपने पर्सनल रीजन के वजह से ही मिशन का हिस्सा है. डोमा नाम की डेमन ने उसकी बहन को मार दिया था. इसी बदले की भावना ने उसे डेमन स्लेयर बनने के लिए प्रेरित किया.
6. कनाओ त्सुयुरी
शीनोबु कोचो की सहायक और एक डेमन स्लेयर. कनाओ को उसके पास्ट ट्रामा ने डेमन स्लेयर कॉर्प्स का हिस्सा बनने पर मजबूर किया. दरअसल बचपन में उसे एक आदमी ने बेच दिया था. वहीं से शिनोबू ने उसका रेस्क्यू कर ट्रेनिंग दो और मजबूत बनाया. बतौर डेमन स्लेयर उसकी जबरदस्त शक्ति देख आप भी हैरान हो जाएंगे.
7. इनोसुके हाशिबिरा
ये किरदार एक हमेशा एक जंगली सूअर का सिर वाला मास्क पहनता है. ये करैक्टर बीस्ट ब्रीथिंग टेक्निक का प्रयोग करता है. इसका भी डेमन स्लेयर कॉर्प्स के साथ जुड़ने का मकसद पर्सनल है. फिल्म के एंडिंग में आप इस कैरेक्टर को देख सकते हैं. डोमा नाम के राक्षस ने इसकी मां को भी मौत के घाट उतारा था.
8. सनेमी शिनाज़ुगावा
राक्षसों से लड़ते वक्त हवा में सांस लेने की तकनीक को प्रयोग करता है. इसके पास एक ऐसी शक्ति है जिससे डेमन इसकी प्रति अक्षर्षित हो कर अपनी शक्तियों को खो बैठते हैं. इसी मौके का फायदा उठाते हुए सनेमी सभी डेमन को खत्म कर देता है.
What's Your Reaction?






