क्या करके मानेगी 'सैयारा'! 20वें दिन भी मचाया गदर, 'सन ऑफ सरदार 2' और 'धड़क 2' को दी पटखनी

मोहित सूरी की रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म 'सैयारा' 2025 में बॉलीवुड की सबसे सफल फिल्मों में से एक बन गई है. डेब्यूटेंट स्टार्स अहान पांडे और अनीत पड्डा की इस फिल्म ने न केवल अपनी इमोशनल कहानी और शानदार म्यूजिक से दर्शकों का दिल जीता है, बल्कि बड़े-बड़े बॉलीवुड स्टार्स की फिल्मों को पछाड़कर नए बेंचमार्क भी सेट किए हैं. हालांकि तीसरे हफ्ते में इसका कलेक्शन घट रहा है लेकिन ये फिर भी हर दिन करोड़ों ही कमा रही है. चलिए यहां जानते हैं 'सैयारा' ने रिलीज के 20वें दिन यानी तीसरे बुधवार को कितना कलेक्शन किया है? 'सैयारा' ने 20वें दिन कितनी की कमाई? अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, 'सैयारा' 18 जुलाई को रिलीज़ होने के बाद से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है.इस फिल्म की दमदार कहानी और स्टार कास्ट की परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हुई है. खासतौर पर ये फिल्म युवा दर्शकों की फेवरेट बनी हुई है. यहां तक कि अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2, तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की धड़क 2 और महावतार नरसिम्हा जैसी नई रिलीज फिल्मों के बवाजूद 'सैयारा' तीसरे हफ्ते भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच रही है. हालांकि फिल्म की कमाई घटी भी है लेकिन ये अब भी अच्छा कारोबार कर रही है और अपने कलेक्शन में हर दिन करोड़ों का इजाफा कर रही है. वहीं 'सैयारा' की अब तक की कमाई की बात करें तो इसने पहले हफ्ते में 172.75 करोड़ और दूसरे हफ्ते ममें 107.75 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसके बाद तीसरे हफ्ते में एंट्री करने के बाद इसने 15वे दिन 4.5 करोड़, 16वें दिन 6.75 करोड़ और 17वें दिन 8 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं 18वें दिन 'सैयारा' ने 2.35 करोड़ और 19वें दिन 2.5 करोड़ का कारोबार किया. अब सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'सैयारा' ने रिलीज के 20वें दिन 2 करोड़ कमाए हैं. इसी के साथ 'सैयारा' की 20 दिनों की कुल कमाई अब 306.60 करोड़ रुपये हो गई है. 'सैयारा' ने 20वें दिन भी नई रिलीज फिल्मों से ज्यादा की कमाई'सैयारा' का क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इस फिल्म ने 20वें दिन भी नई रिलीज फिल्मों से ज्यादा कमाई की है. बता दें कि सन ऑफ सरदार 2 ने बुधवार को 1.65 करोड कमाए जबकि धड़क 2 का बुधवार का कलेक्शन 1 करोड़ रुपये रहा. वहीं तीन हफ्ते पुरानी सैयारा ने बुधवार को 2 करोड़ की कमाई कर इन फिल्मों की छुट्टी कर दी है.  'सैयारा' क्या पार 350 करोड़ी बन पाएगी? 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब शानदार परफॉर्म किया है और रिलीज के 20 दिनों में छप्परफाड़ कमाई भी की है. इसने 300 करोड़ का आंकड़ा तो पार कर लिया है. लेकिन अब घटती कमाई के साथ इसके लिए 350 करोड़ी बनना मुश्किल हो गया है. लेकिन अगर चौथे वीकेंड पर फिर इसकी कमाई में तेजी आती है तो हो सकता है कि ये 350 करोड़ी क्लब में शामिल हो जाए. फिलहाल देखने वाली बात है कि ये तमाम नई फिल्मों की भीड़ के बीच चौथे वीकेंड पर क्या कमाल करती है.  ये भी पढ़ें:- ना रजनीकांत ना आमिर खान, 'कुली' का ये एक्टर है सबसे अमीर, 3310 करोड़ की है नेटवर्थ, नाम जान हैरान रह जाएंगे  

Aug 7, 2025 - 08:30
 0
क्या करके मानेगी 'सैयारा'! 20वें दिन भी मचाया गदर, 'सन ऑफ सरदार 2' और 'धड़क 2' को दी पटखनी

मोहित सूरी की रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म 'सैयारा' 2025 में बॉलीवुड की सबसे सफल फिल्मों में से एक बन गई है. डेब्यूटेंट स्टार्स अहान पांडे और अनीत पड्डा की इस फिल्म ने न केवल अपनी इमोशनल कहानी और शानदार म्यूजिक से दर्शकों का दिल जीता है, बल्कि बड़े-बड़े बॉलीवुड स्टार्स की फिल्मों को पछाड़कर नए बेंचमार्क भी सेट किए हैं. हालांकि तीसरे हफ्ते में इसका कलेक्शन घट रहा है लेकिन ये फिर भी हर दिन करोड़ों ही कमा रही है. चलिए यहां जानते हैं 'सैयारा' ने रिलीज के 20वें दिन यानी तीसरे बुधवार को कितना कलेक्शन किया है?

'सैयारा' ने 20वें दिन कितनी की कमाई?
अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, 'सैयारा' 18 जुलाई को रिलीज़ होने के बाद से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है.इस फिल्म की दमदार कहानी और स्टार कास्ट की परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हुई है. खासतौर पर ये फिल्म युवा दर्शकों की फेवरेट बनी हुई है.

यहां तक कि अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2, तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की धड़क 2 और महावतार नरसिम्हा जैसी नई रिलीज फिल्मों के बवाजूद 'सैयारा' तीसरे हफ्ते भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच रही है. हालांकि फिल्म की कमाई घटी भी है लेकिन ये अब भी अच्छा कारोबार कर रही है और अपने कलेक्शन में हर दिन करोड़ों का इजाफा कर रही है.

  • वहीं 'सैयारा' की अब तक की कमाई की बात करें तो इसने पहले हफ्ते में 172.75 करोड़ और दूसरे हफ्ते ममें 107.75 करोड़ का कलेक्शन किया था.
  • इसके बाद तीसरे हफ्ते में एंट्री करने के बाद इसने 15वे दिन 4.5 करोड़, 16वें दिन 6.75 करोड़ और 17वें दिन 8 करोड़ का कलेक्शन किया.
  • वहीं 18वें दिन 'सैयारा' ने 2.35 करोड़ और 19वें दिन 2.5 करोड़ का कारोबार किया.
  • अब सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'सैयारा' ने रिलीज के 20वें दिन 2 करोड़ कमाए हैं.
  • इसी के साथ 'सैयारा' की 20 दिनों की कुल कमाई अब 306.60 करोड़ रुपये हो गई है.

'सैयारा' ने 20वें दिन भी नई रिलीज फिल्मों से ज्यादा की कमाई
'सैयारा' का क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इस फिल्म ने 20वें दिन भी नई रिलीज फिल्मों से ज्यादा कमाई की है. बता दें कि सन ऑफ सरदार 2 ने बुधवार को 1.65 करोड कमाए जबकि धड़क 2 का बुधवार का कलेक्शन 1 करोड़ रुपये रहा. वहीं तीन हफ्ते पुरानी सैयारा ने बुधवार को 2 करोड़ की कमाई कर इन फिल्मों की छुट्टी कर दी है. 

'सैयारा' क्या पार 350 करोड़ी बन पाएगी? 
'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब शानदार परफॉर्म किया है और रिलीज के 20 दिनों में छप्परफाड़ कमाई भी की है. इसने 300 करोड़ का आंकड़ा तो पार कर लिया है. लेकिन अब घटती कमाई के साथ इसके लिए 350 करोड़ी बनना मुश्किल हो गया है. लेकिन अगर चौथे वीकेंड पर फिर इसकी कमाई में तेजी आती है तो हो सकता है कि ये 350 करोड़ी क्लब में शामिल हो जाए. फिलहाल देखने वाली बात है कि ये तमाम नई फिल्मों की भीड़ के बीच चौथे वीकेंड पर क्या कमाल करती है. 

ये भी पढ़ें:- ना रजनीकांत ना आमिर खान, 'कुली' का ये एक्टर है सबसे अमीर, 3310 करोड़ की है नेटवर्थ, नाम जान हैरान रह जाएंगे

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow