'कौनसी चीज सिर्फ अच्छी होती है', तारक मेहता की कॉन्ट्रोवर्सी पर बोलीं 'सोनू भिड़े', खोले अंदर के सारे राज
Nidhi Bhanushali on TMKOC: एक्ट्रेस निधि भानुशाली ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू का रोल प्ले किया था. अब निधि ने शो से जुड़े एक्सपीरियंस शेयर किए हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें ये शो कैसे मिला था. इसके अलावा तारक मेहता से जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सीज पर बात की. कॉन्ट्रोवर्सीज पर क्या बोलीं निधि? हिंदी रश से बातचीत में निधि ने तारक मेहता से जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सीज के बारे में बात की. जब उनसे पूछा गया कि कई एक्टर्स ने मेकर्स के खिलाफ बयान दिए और अपने खराब एक्सपीरियंस, पे गैप के बारे में बात की. तो इस पर निधि ने कहा, 'ऐसी कौनसी चीज होती है जो सिर्फ अच्छी हो. आप बता सकते हो. हर सिक्के के दो पहलू तो होते ही हैं. अगर सबकुछ व्हाइट है तो उसमें एक ब्लैक डॉट होगा ही. या फिर सबकुछ ब्लैक है तो एक व्हाइट डॉट तो होगा ही. हर कोई अपनी जिंदगी में अच्छा करने की कोशिश कर रहा है. हर कोई अपने लिए अच्छा चाहता है.' View this post on Instagram A post shared by .???? ݁ ˖ Nidhi ✩₊˚⋆⁺₊ (@_ninosaur) कैसे मिला था तारक मेहता का उल्टा चश्मा? निधि ने ये भी बताया कि उन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा कैसे मिला. उन्होंने कहा, 'एक दिन मैं और पापा गए थे कहीं. उस दिन हमें 2-3 ऑडिशन देने थे और सोनू का भी उसी में से एक था. हमें पता था कि ये शो के लिए है और ये लॉन्ग टाइम चलने वाला है. नाम पता था शो का. मैं पहले लॉन्ग कमिटमेंट वाले शोज नहीं करना चाहती थी. लेकिन जब पता चला था कि ये तारक मेहता के लिए है और उस वक्त शो को चलते हुए 4 साल हो गए थे. मैं खुद वो शो देखती थी. क्योंकि ये स्पेशल था, इसीलिए हमने सोचा कि ऑडिशन दे देते हैं क्योंकि 600-800 लड़कियां ऑडिशन दे रही थीं. ऐसा जरुरी थोड़ी है कि हो ही जाएगा. लेकिन फिर 2-3 दिन बाद कॉल पता चलता है कि हो गया है. हमने ये सोचा ही नहीं था कि हो जाएगा. फिर मेरे पेरेंट्स ने मुझसे पूछा कि क्या मैं ये करना चाहती हूं या नहीं. वो मेरी पढ़ाई को भी टेंशन में थे. लेकिन फिर मैंने सोचा करते हैं, मजा आएगा.' ये भी पढ़ें- 'मैं मराठी नहीं बोलता, किसी में दम हो तो महाराष्ट्र से निकालकर दिखाओ', 'निरहुआ' ने दिया चैलेंज

Nidhi Bhanushali on TMKOC: एक्ट्रेस निधि भानुशाली ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू का रोल प्ले किया था. अब निधि ने शो से जुड़े एक्सपीरियंस शेयर किए हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें ये शो कैसे मिला था. इसके अलावा तारक मेहता से जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सीज पर बात की.
कॉन्ट्रोवर्सीज पर क्या बोलीं निधि?
हिंदी रश से बातचीत में निधि ने तारक मेहता से जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सीज के बारे में बात की. जब उनसे पूछा गया कि कई एक्टर्स ने मेकर्स के खिलाफ बयान दिए और अपने खराब एक्सपीरियंस, पे गैप के बारे में बात की.
तो इस पर निधि ने कहा, 'ऐसी कौनसी चीज होती है जो सिर्फ अच्छी हो. आप बता सकते हो. हर सिक्के के दो पहलू तो होते ही हैं. अगर सबकुछ व्हाइट है तो उसमें एक ब्लैक डॉट होगा ही. या फिर सबकुछ ब्लैक है तो एक व्हाइट डॉट तो होगा ही. हर कोई अपनी जिंदगी में अच्छा करने की कोशिश कर रहा है. हर कोई अपने लिए अच्छा चाहता है.'
View this post on Instagram
कैसे मिला था तारक मेहता का उल्टा चश्मा?
निधि ने ये भी बताया कि उन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा कैसे मिला. उन्होंने कहा, 'एक दिन मैं और पापा गए थे कहीं. उस दिन हमें 2-3 ऑडिशन देने थे और सोनू का भी उसी में से एक था. हमें पता था कि ये शो के लिए है और ये लॉन्ग टाइम चलने वाला है. नाम पता था शो का. मैं पहले लॉन्ग कमिटमेंट वाले शोज नहीं करना चाहती थी. लेकिन जब पता चला था कि ये तारक मेहता के लिए है और उस वक्त शो को चलते हुए 4 साल हो गए थे. मैं खुद वो शो देखती थी. क्योंकि ये स्पेशल था, इसीलिए हमने सोचा कि ऑडिशन दे देते हैं क्योंकि 600-800 लड़कियां ऑडिशन दे रही थीं. ऐसा जरुरी थोड़ी है कि हो ही जाएगा. लेकिन फिर 2-3 दिन बाद कॉल पता चलता है कि हो गया है. हमने ये सोचा ही नहीं था कि हो जाएगा. फिर मेरे पेरेंट्स ने मुझसे पूछा कि क्या मैं ये करना चाहती हूं या नहीं. वो मेरी पढ़ाई को भी टेंशन में थे. लेकिन फिर मैंने सोचा करते हैं, मजा आएगा.'
ये भी पढ़ें- 'मैं मराठी नहीं बोलता, किसी में दम हो तो महाराष्ट्र से निकालकर दिखाओ', 'निरहुआ' ने दिया चैलेंज
What's Your Reaction?






