'कोई जस्टिफिकेशन देने की...', दिलीप जोशी -मुनमुन दत्ता के TMKOC छोड़ने के रूमर्स पर बोलीं निधि भानुशाली
Nidhi Bhanushali On Actors Quitting TMKOC: भारत का सबसे लंबे समय तक चलने वाला सिटकॉम तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) इस समय सुर्खियों में है, क्योंकि ऐसी खबरें आ रही हैं कि इस शो के लीड कलाकार दिलीप जोशी (जेठालाल) और मुनमुन दत्ता (बबीता) शो छोड़ सकते हैं. हालांकि मेकर्स ने इन दावों का खंडन किया है, लेकिन पास्ट में कई एक्टर्स के जाने से बहस छिड़ गई है.वहीं शो सोनू भिड़े का किरदार निभाकर पॉपुलर हुईं अभिनेत्री निधि भानुशाली ने हाल ही में स्टार्स के तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने पर बात की. दिलीप- मुनमुनके शो छोड़ने के रूमर्स पर क्या बोलीं निधि? बता दें कि निधि भानुशाली ने सालों पहले शो छोड़ दिया था. वहीं हिंदी रश को दिए एक इंटरव्यू के दौरान जब निधि से दिलीप जोशी, मुनमुन दत्ता और तनुज महाशब्दे के शो छोड़ने के रूमर्स के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि एक ही काम करते रहना किसी को भी प्रभावित कर सकता है. निधि ने कहा, "आप कितने ही समय के लिए एक चीज़ रोज़ कर सकते है. हर किसी की ज़िंदगी होती है और उसे यह सोचने का अधिकार है कि वह अपने लिए क्या करना चाहता है." एक्ट्रेस ने कहा, "मुझे पता है कि यह शो बड़ा है और इसने कई अभिनेताओं को पहचान दिलाई है. लेकिन आखिरकार, यह काम है. मुझे नहीं लगता कि किसी को भी शो छोड़ने के अपने फ़ैसले के लिए कोई जस्टिफिकेशन बताने की ज़रूरत है." कई एक्टर्स द्वारा तारक मेहता छोड़ने पर क्या बोलीं निधि? शो की प्रोडक्शन टीम के साथ मुद्दों के कारण कई अभिनेताओं के शो छोड़ने की खबरों पर रिएक्शन देते हुए निधि ने कहा, "ऐसी कौन सी चीज होती है जो सिर्फ अच्छी है? हर सिक्के के दो पहलू होते हैं. हर कोई अपना बेस्ट करने की कोशिश कर रहा है. मुझे वास्तव में नहीं पता कि इस पर क्या कहना है. मैंने जो चुना, जब मुझे लगा कि समय सही है, और मैं लाइफ में आगे बढ़ गई हूं." निधि ने शो में सोनू भिड़े का निभाया था किरदारबता दें कि निधि की ये स्टेटमेंट ऐसे वक्त पर आई है जब शो के निर्माता असित कुमार मोदी ने क्लियर किया है कि दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता दोनों अभी भी शो का हिस्सा हैं. बता दें कि निधि भानुशाली ने TMKOC में आत्माराम भिड़े की इकलौती बेटी सोनू भिड़े का किरदार निभाया था. शो छोड़ने से पहले उन्हें उनके चुलबुले और हंसमुख किरदार के लिए पसंद किया जाता था. तारक मेहता शो में अमित भट्ट, मंदार चंदवादकर और सोनालीका जोशी भी अहम किरदार निभा रहे हैं. ये शो 17 साल बाद भी भारतीय घरों में अपनी खास जगह बनाए हुए है. ये भी पढ़ें:-Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 12: दूसरे मंगलवार ‘सितारे जमीन पर’ ने फिर बढ़ाई रफ्तार, 150 करोड़ से रह गई बस इंचभर दूर

Nidhi Bhanushali On Actors Quitting TMKOC: भारत का सबसे लंबे समय तक चलने वाला सिटकॉम तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) इस समय सुर्खियों में है, क्योंकि ऐसी खबरें आ रही हैं कि इस शो के लीड कलाकार दिलीप जोशी (जेठालाल) और मुनमुन दत्ता (बबीता) शो छोड़ सकते हैं. हालांकि मेकर्स ने इन दावों का खंडन किया है, लेकिन पास्ट में कई एक्टर्स के जाने से बहस छिड़ गई है.वहीं शो सोनू भिड़े का किरदार निभाकर पॉपुलर हुईं अभिनेत्री निधि भानुशाली ने हाल ही में स्टार्स के तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने पर बात की.
दिलीप- मुनमुनके शो छोड़ने के रूमर्स पर क्या बोलीं निधि?
बता दें कि निधि भानुशाली ने सालों पहले शो छोड़ दिया था. वहीं हिंदी रश को दिए एक इंटरव्यू के दौरान जब निधि से दिलीप जोशी, मुनमुन दत्ता और तनुज महाशब्दे के शो छोड़ने के रूमर्स के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि एक ही काम करते रहना किसी को भी प्रभावित कर सकता है. निधि ने कहा, "आप कितने ही समय के लिए एक चीज़ रोज़ कर सकते है. हर किसी की ज़िंदगी होती है और उसे यह सोचने का अधिकार है कि वह अपने लिए क्या करना चाहता है." एक्ट्रेस ने कहा, "मुझे पता है कि यह शो बड़ा है और इसने कई अभिनेताओं को पहचान दिलाई है. लेकिन आखिरकार, यह काम है. मुझे नहीं लगता कि किसी को भी शो छोड़ने के अपने फ़ैसले के लिए कोई जस्टिफिकेशन बताने की ज़रूरत है."
कई एक्टर्स द्वारा तारक मेहता छोड़ने पर क्या बोलीं निधि?
शो की प्रोडक्शन टीम के साथ मुद्दों के कारण कई अभिनेताओं के शो छोड़ने की खबरों पर रिएक्शन देते हुए निधि ने कहा, "ऐसी कौन सी चीज होती है जो सिर्फ अच्छी है? हर सिक्के के दो पहलू होते हैं. हर कोई अपना बेस्ट करने की कोशिश कर रहा है. मुझे वास्तव में नहीं पता कि इस पर क्या कहना है. मैंने जो चुना, जब मुझे लगा कि समय सही है, और मैं लाइफ में आगे बढ़ गई हूं."
निधि ने शो में सोनू भिड़े का निभाया था किरदार
बता दें कि निधि की ये स्टेटमेंट ऐसे वक्त पर आई है जब शो के निर्माता असित कुमार मोदी ने क्लियर किया है कि दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता दोनों अभी भी शो का हिस्सा हैं. बता दें कि निधि भानुशाली ने TMKOC में आत्माराम भिड़े की इकलौती बेटी सोनू भिड़े का किरदार निभाया था. शो छोड़ने से पहले उन्हें उनके चुलबुले और हंसमुख किरदार के लिए पसंद किया जाता था. तारक मेहता शो में अमित भट्ट, मंदार चंदवादकर और सोनालीका जोशी भी अहम किरदार निभा रहे हैं. ये शो 17 साल बाद भी भारतीय घरों में अपनी खास जगह बनाए हुए है.
What's Your Reaction?






