कैसा रहा अमर उपाध्याय का क्योंकि सास भी कभी बहू 2 का पहले दिन का शूट, बोले- थोड़ा चेंज होगा

Amar Upadhyay Shares Experience: इंडियन टेलीविजन का सबसे पॉपुलर शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' अब दोबारा छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहा है. पहले उम्मीद थी कि शो इस साल जुलाई के शुरुआत में ऑन एयर हो जाएगा, लेकिन शूटिंग प्रोसेस में थोड़ी देरी हो गई. वहीं 4 जुलाई को इस शो की शूटिंग ऑफिशियल तौर पर शुरू हो चुकी है. हाल ही में सेट से जुड़े कई वीडियो और तस्वीरें सामने आ रही हैं जिसमें एक्टर अमर उपाध्याय अपने मिहिर वीरानी के रोल में नजर आए हैं. शूट के पहले दिन चार्मिंग अंदाज में नजर आए अमर 'क्योंकि सास भी..' के शूटिंग के पहले दिन अमर उपाध्याय फॉर्मल आउटफिट में पहुंचे और उनका वही पुराना मिहिर वीरानी का चार्म बरकरार नजर आया. उन्होंने अपने चार्मिंग अंदाज में पैपराजी के सामने आए और साथ ही अपने पहले दिन की शूट का मजेदार एक्सपीरियन्स शेयर किया. पैप्स ने उन्हें 'वेलकम बैक' विश किया जिस पर उन्होंने बड़े दिलकश अंदाज में उन्हें 'थैंक्स' कहा.           View this post on Instagram                       A post shared by ETimes TV (@etimes_tv) पैप्स ने अमर पूछा- 'सर 25 साल के बाद मिहिर के रोल में वापस आकर आपको कैसा लग रहा है? फैंस आपको देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. शूट को लेकर आप क्या कहना चाहेंगे?' जिस पर अमर जवाब देते हैं - 'पहले दिन शूट करके मजा आ गया. पुरानी यादें ताजा हो गई. शूट बहूत अच्छा जा रहा है. बदलाव तो पूरे टेलीविजन में हुआ है, बदलाव होने पर ये भी थोड़ा बदलेगा. टीवी पर वापसी से आप सबको अच्छा लगने वाला है.' सालों बाद स्मृति ईरानी कर रहीं टीवी में वापसी 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' अब 25 साल के बाद इसका दूसरा सीजन आने वाला है और इस शो की सबसे खास बात है कि ऑडियन्स की फेवरेट तुलसी वीरानी यानी स्मृति ईरानी काफी सालों के बाद इस शो से एक्टिंग में वापसी करने जा रही हैं. लोगों को फिर से मिहिर वीरानी और तुलसी की हिट जोड़ी फिर से देखने को मिलेगी. 

Jul 6, 2025 - 13:30
 0
कैसा रहा अमर उपाध्याय का क्योंकि सास भी कभी बहू 2 का पहले दिन का शूट, बोले- थोड़ा चेंज होगा

Amar Upadhyay Shares Experience: इंडियन टेलीविजन का सबसे पॉपुलर शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' अब दोबारा छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहा है. पहले उम्मीद थी कि शो इस साल जुलाई के शुरुआत में ऑन एयर हो जाएगा, लेकिन शूटिंग प्रोसेस में थोड़ी देरी हो गई. वहीं 4 जुलाई को इस शो की शूटिंग ऑफिशियल तौर पर शुरू हो चुकी है. हाल ही में सेट से जुड़े कई वीडियो और तस्वीरें सामने आ रही हैं जिसमें एक्टर अमर उपाध्याय अपने मिहिर वीरानी के रोल में नजर आए हैं.

शूट के पहले दिन चार्मिंग अंदाज में नजर आए अमर

'क्योंकि सास भी..' के शूटिंग के पहले दिन अमर उपाध्याय फॉर्मल आउटफिट में पहुंचे और उनका वही पुराना मिहिर वीरानी का चार्म बरकरार नजर आया. उन्होंने अपने चार्मिंग अंदाज में पैपराजी के सामने आए और साथ ही अपने पहले दिन की शूट का मजेदार एक्सपीरियन्स शेयर किया. पैप्स ने उन्हें 'वेलकम बैक' विश किया जिस पर उन्होंने बड़े दिलकश अंदाज में उन्हें 'थैंक्स' कहा.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ETimes TV (@etimes_tv)

पैप्स ने अमर पूछा- 'सर 25 साल के बाद मिहिर के रोल में वापस आकर आपको कैसा लग रहा है? फैंस आपको देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. शूट को लेकर आप क्या कहना चाहेंगे?'

जिस पर अमर जवाब देते हैं - 'पहले दिन शूट करके मजा आ गया. पुरानी यादें ताजा हो गई. शूट बहूत अच्छा जा रहा है. बदलाव तो पूरे टेलीविजन में हुआ है, बदलाव होने पर ये भी थोड़ा बदलेगा. टीवी पर वापसी से आप सबको अच्छा लगने वाला है.'

सालों बाद स्मृति ईरानी कर रहीं टीवी में वापसी

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' अब 25 साल के बाद इसका दूसरा सीजन आने वाला है और इस शो की सबसे खास बात है कि ऑडियन्स की फेवरेट तुलसी वीरानी यानी स्मृति ईरानी काफी सालों के बाद इस शो से एक्टिंग में वापसी करने जा रही हैं. लोगों को फिर से मिहिर वीरानी और तुलसी की हिट जोड़ी फिर से देखने को मिलेगी. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow