किसी को दी नशीली ड्रिंक, तो किसी से हुई कपड़े उतारने की डिमांड, राजीव खंडेलवाल से पहले ये स्टार्स हुए कास्टिंग काउच का शिकार

TV Stars Talked About Casting Couch: ग्लैमर वर्ल्ड में पहचान बनाने के लिए स्टार्स को काफी स्ट्रगल से गुजरना पड़ता है. ऐसे में कई एक्टर्स कास्टिंग काउच का भी शिकार होते हैं. हाल ही में पॉपुलर एक्टर राजीव खंडेलवाल ने उनके साथ हुई बुरी घटना का जिक्र किया. जिसे जान सब चौंक गए. लेकिन ये इनसे पहले भी टीवी के कई सितारों से काम के बदले गंदी डिमांड हो चुकी है. चलिए देखते हैं लिस्ट में कौन-कौन शामिल है. 1. अंकित गुप्ता- सबसे पहले बात करते हैं टीवी एक्टर अंकित गुप्ता की. जो आज इंडस्ट्री का फेमस चेहरा है. लेकिन एक वक्त था जब एक्टर को काफी स्ट्रगल करना पड़ा था. ऐसे में वो भी कास्टिंग काउच का शिकार हुए थे. इसका खुलासा करते हुए उन्होंने कहा था कि,’मुझे काम के बदले कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा गया था. जब मैं नहीं माना तो वो शख्स  मेरे सामने घुटनों के बल बैठ गया. उसने कहा कम से कम प्राइवेट पार्ट पर तो हाथ लगाने दो.’ 2. दिव्यांका त्रिपाठी - ‘टीवी पर कई सालों तक बहू बनकर राज करने वाली दिव्यांका त्रिपाठी भी कास्टिंग काउच झेल चुकी हैं. एक्ट्रेस ने बताया था कि, एक डायरेक्टर ने मुझे एक बड़ा ब्रेक देने वाला था, लेकिन उसके बदले मुझे उनके साथ वक्त बिताना था. अगर मैं ऐसा नहीं करती तो उन्होंने करियर बर्बाद करने की भी धमकी दी थी. लेकिन मैंने उनका ऑफर ठुकरा दिया.’ 3. जैस्मिन भसीन - इन दिनों करण जौहर के शो ‘द ट्रेटर्स’ में नजर आने वाली एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन भी इस दर्द को झेल चुकी हैं. एक्ट्रेस ने बताया था कि, ‘एक बार एक डायरेक्टर ने मुझे मीटिंग के लिए बुलाया, मैं वहां गई तो अजीब अजीब बातें करने लगा. फिर कुछ ही देर में उसने कहा, कपड़े उतार दो, क्योंकि वो मुझे बिकिनी में देखना चाहता था. ये देखकरक मैं वहां से भाग निकली और घर आकर बहुत रोई.’  4. रश्मि देसाई - एक्ट्रेस रश्मि देसाई का नाम भी इस लिस्ट में हैं. जो सिर्फ 16 साल की उम्र में ऐसी घटना का शिकार हुई थी. एक्ट्रेस ने बताया था कि, ‘एक दिन मैं ऑडिशन के लिए गई थी. तब वहां सिर्फ एक ही शख्स बैठा था. फिर उसने मुझे ड्रिंक में नशीली दवा पिलाकर मुझे बेहोश करने की पूरी कोशिश की. लेकिन जैसे-तैसे मैं वहां से भाग निकली.’ 5. राजीव खंडेलवाल - बात करें राजीव खंडेलवाल की तो एक्टर ने हाल ही Zoom को दिए इंटरव्यू में कहा कि, ‘जब मैं कास्टिंग काउच का शिकार हुआ तो मैंने वो ऑफर ठुकरा दिया. मैंने उस शख्स से कहा, ‘सॉरी सर, मेरे से नहीं मिलेगा आपको.’ हालांकि तभी मैंने सोचा, क्या ये व्यक्ति मेरी किस्मत का फैसला करेगा? लेकिन नहीं मैंने कभी किसी को अपनी जिंदगी बनाने या बिगाड़ने की ताकत नहीं दी.” ये भी पढ़ें - ‘बच्चा करती तो घर बैठना पड़ता..’, अरुणा ईरानी ने मां ना बनने पर दिया चौंकाने वाला बयान  

Jun 16, 2025 - 20:30
 0
किसी को दी नशीली ड्रिंक, तो किसी से हुई कपड़े उतारने की डिमांड, राजीव खंडेलवाल से पहले ये स्टार्स हुए कास्टिंग काउच का शिकार

TV Stars Talked About Casting Couch: ग्लैमर वर्ल्ड में पहचान बनाने के लिए स्टार्स को काफी स्ट्रगल से गुजरना पड़ता है. ऐसे में कई एक्टर्स कास्टिंग काउच का भी शिकार होते हैं. हाल ही में पॉपुलर एक्टर राजीव खंडेलवाल ने उनके साथ हुई बुरी घटना का जिक्र किया. जिसे जान सब चौंक गए. लेकिन ये इनसे पहले भी टीवी के कई सितारों से काम के बदले गंदी डिमांड हो चुकी है. चलिए देखते हैं लिस्ट में कौन-कौन शामिल है.

1. अंकित गुप्ता- सबसे पहले बात करते हैं टीवी एक्टर अंकित गुप्ता की. जो आज इंडस्ट्री का फेमस चेहरा है. लेकिन एक वक्त था जब एक्टर को काफी स्ट्रगल करना पड़ा था. ऐसे में वो भी कास्टिंग काउच का शिकार हुए थे. इसका खुलासा करते हुए उन्होंने कहा था कि,’मुझे काम के बदले कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा गया था. जब मैं नहीं माना तो वो शख्स  मेरे सामने घुटनों के बल बैठ गया. उसने कहा कम से कम प्राइवेट पार्ट पर तो हाथ लगाने दो.’


2. दिव्यांका त्रिपाठी - ‘टीवी पर कई सालों तक बहू बनकर राज करने वाली दिव्यांका त्रिपाठी भी कास्टिंग काउच झेल चुकी हैं. एक्ट्रेस ने बताया था कि, एक डायरेक्टर ने मुझे एक बड़ा ब्रेक देने वाला था, लेकिन उसके बदले मुझे उनके साथ वक्त बिताना था. अगर मैं ऐसा नहीं करती तो उन्होंने करियर बर्बाद करने की भी धमकी दी थी. लेकिन मैंने उनका ऑफर ठुकरा दिया.’


3. जैस्मिन भसीन - इन दिनों करण जौहर के शो ‘द ट्रेटर्स’ में नजर आने वाली एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन भी इस दर्द को झेल चुकी हैं. एक्ट्रेस ने बताया था कि, ‘एक बार एक डायरेक्टर ने मुझे मीटिंग के लिए बुलाया, मैं वहां गई तो अजीब अजीब बातें करने लगा. फिर कुछ ही देर में उसने कहा, कपड़े उतार दो, क्योंकि वो मुझे बिकिनी में देखना चाहता था. ये देखकरक मैं वहां से भाग निकली और घर आकर बहुत रोई.’ 


4. रश्मि देसाई - एक्ट्रेस रश्मि देसाई का नाम भी इस लिस्ट में हैं. जो सिर्फ 16 साल की उम्र में ऐसी घटना का शिकार हुई थी. एक्ट्रेस ने बताया था कि, ‘एक दिन मैं ऑडिशन के लिए गई थी. तब वहां सिर्फ एक ही शख्स बैठा था. फिर उसने मुझे ड्रिंक में नशीली दवा पिलाकर मुझे बेहोश करने की पूरी कोशिश की. लेकिन जैसे-तैसे मैं वहां से भाग निकली.’


5. राजीव खंडेलवाल - बात करें राजीव खंडेलवाल की तो एक्टर ने हाल ही Zoom को दिए इंटरव्यू में कहा कि, ‘जब मैं कास्टिंग काउच का शिकार हुआ तो मैंने वो ऑफर ठुकरा दिया. मैंने उस शख्स से कहा, ‘सॉरी सर, मेरे से नहीं मिलेगा आपको.’ हालांकि तभी मैंने सोचा, क्या ये व्यक्ति मेरी किस्मत का फैसला करेगा? लेकिन नहीं मैंने कभी किसी को अपनी जिंदगी बनाने या बिगाड़ने की ताकत नहीं दी.”


ये भी पढ़ें -

‘बच्चा करती तो घर बैठना पड़ता..’, अरुणा ईरानी ने मां ना बनने पर दिया चौंकाने वाला बयान

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow