कार्तिक आर्यन को भी पीछे छोड़ देगी 'महावतार नरसिम्हा', बस 54 लाख रुपये है दूर
अश्विन कुमार की एनिमेटिड माइथोलॉजिकल फिल्म महावतार नरसिम्हा को रिलीज हुए एक महीना हो चुका है. फिल्म के रिलीज के एक महीने बाद भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डटकर खड़ी हुई है. महावतार नरसिम्हा ने 39वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर 33 लाख का कलेक्शन किया है और रविवार को 1.8 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म अभी भी सिनेमाघरों पर चल रही है और कमाई कर रही है. ये फिल्म अब तक 183.78 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है और सिर्फ 54 लाख की और कमाई करके ये कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 को पीछे छोड़ देगी. कार्तिक आर्यन को छोड़ देगी पीछेमहावतार नरसिम्हा को 184.32 करोड़ का आंकड़ा पार करने के लिए सिर्फ 54 लाख रुपये की जरुरत है. जिसके बाद ये 50वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन जाएगी. 50वें नंबर पर कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 ने 184.32 करोड़ के साथ जगह बनाई हुई है. अब इस नंबर पर महावतार नरसिम्हा अपनी जगह बनाने के लिए तैयार बैठी है. महावतार नरसिम्हा सिनेमाघरों पर 25 जुलाई को रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले हफ्ते में कम कमाई की थी लेकिन उसके बाद से इसने ऐसी स्पीड पकड़ी थी कि अब तक ये रुक नहीं पाई है. साउथ के साथ इसके हिंदी वर्जन को भी बहुत पसंद किया गया. हिंदी में भी इस फिल्म ने तगड़ी कमाई की है. महावतार नरसिम्हा 15 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी और अब तक इंडिया में 244 करोड़ और वर्ल्डवाइड 300 करोड़ का आंकड़ा पार करके 320.10 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. इस फिल्म को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. इसी वजह से मेकर्स ने उसके और पार्ट्स की भी अनाउंसमेंट कर दी है. महावतार नरसिम्हा का अगला पार्ट साल 2027 में रिलीज होगा. इस फिल्म की वजह से कई बड़ी फिल्मों की कमाई फुस्स हो गई थी. अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 और विजय देवरकोंडा की किंगडम पर इसका बहुत असर पड़ा था. ये भी पढ़ें: OTT New South Film-Series: इस हफ्ते ओटीटी पर होगा फुल ऑन एंटरटेनमेंट, रिलीज हो साउथ की ये नई फिल्में और सीरीज

अश्विन कुमार की एनिमेटिड माइथोलॉजिकल फिल्म महावतार नरसिम्हा को रिलीज हुए एक महीना हो चुका है. फिल्म के रिलीज के एक महीने बाद भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डटकर खड़ी हुई है. महावतार नरसिम्हा ने 39वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर 33 लाख का कलेक्शन किया है और रविवार को 1.8 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म अभी भी सिनेमाघरों पर चल रही है और कमाई कर रही है. ये फिल्म अब तक 183.78 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है और सिर्फ 54 लाख की और कमाई करके ये कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 को पीछे छोड़ देगी.
कार्तिक आर्यन को छोड़ देगी पीछे
महावतार नरसिम्हा को 184.32 करोड़ का आंकड़ा पार करने के लिए सिर्फ 54 लाख रुपये की जरुरत है. जिसके बाद ये 50वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन जाएगी. 50वें नंबर पर कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 ने 184.32 करोड़ के साथ जगह बनाई हुई है. अब इस नंबर पर महावतार नरसिम्हा अपनी जगह बनाने के लिए तैयार बैठी है.
महावतार नरसिम्हा सिनेमाघरों पर 25 जुलाई को रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले हफ्ते में कम कमाई की थी लेकिन उसके बाद से इसने ऐसी स्पीड पकड़ी थी कि अब तक ये रुक नहीं पाई है. साउथ के साथ इसके हिंदी वर्जन को भी बहुत पसंद किया गया. हिंदी में भी इस फिल्म ने तगड़ी कमाई की है.
महावतार नरसिम्हा 15 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी और अब तक इंडिया में 244 करोड़ और वर्ल्डवाइड 300 करोड़ का आंकड़ा पार करके 320.10 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. इस फिल्म को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. इसी वजह से मेकर्स ने उसके और पार्ट्स की भी अनाउंसमेंट कर दी है. महावतार नरसिम्हा का अगला पार्ट साल 2027 में रिलीज होगा. इस फिल्म की वजह से कई बड़ी फिल्मों की कमाई फुस्स हो गई थी. अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 और विजय देवरकोंडा की किंगडम पर इसका बहुत असर पड़ा था.
ये भी पढ़ें: OTT New South Film-Series: इस हफ्ते ओटीटी पर होगा फुल ऑन एंटरटेनमेंट, रिलीज हो साउथ की ये नई फिल्में और सीरीज
What's Your Reaction?






