काजोल ने बताया अजय देवगन संग अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ का सीक्रेट, कहा- 'थोड़ा बहरा...'

Kajol Happy Married Life Secret: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल अपनी एक्टिंग के साथ अनोखे अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वो किसी भी मुद्दे पर बात करने से झिझकती नहीं हैं. काजोल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म मां के प्रमोशन में बिजी हैं. प्रमोशन के दौरान काजोल ने एक इंटरव्यू में अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ की सीक्रेट शेयर किया है. जिससे उनके और अजय के बीच रिश्ता मजबूत रहता है. काजोल ने मैशेबल इंडिया को दिए इंटरव्यू में अपनी हैप्पी मैरिज के बारे में बात की. काजोल ने बताया कि अजय कम बोलना पसंद करते हैं वहीं काजोल को बोलना बहुत पसंद है. जब काजोल से पूछा गया कि दो अलग पर्सनालिटी के बीच रिश्ता कैसे मैनेज होता है तो उन्होंने कहा- 'ओह, मैं अक्सर कहती हूं कि एक खुशहाल शादी का सीक्रेट थोड़ा बहरापन और सिलेक्टिव भूलने की बीमारी है. ये है सीक्रेटकाजोल ने आगे हंसते हुए कहा- 'कुछ चीजें बोलना बहुत जरुरी है और कुछ चीजें ना सुननी बहुत जरुरी हैं.' काजोल ने बताया कि अजय एक बहुत अच्छे कुक भी हैं. उन्होंने कहा- उनकी खासियत है, वो किसी भी चीज को एक बार टेस्ट कर सकते हैं. वो जानते हैं कि उसे ठीक वैसा कैसे बनाया जा सकता है. वो आपको अपनी रेसिपी का कभी सीक्रेट इंग्रिडिएंट नहीं बताएंगे. बता दें काजोल और अजय की शादी को 25 साल से ज्यादा हो गए हैं. करीब 4 सालों तक डेट करने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया था. ये कपल 1999 में शादी के बंधन में बंधा था. काजोल और अजय के दो बच्चे निसा और युग हैं. काजोल और अजय दोनों ही अपने बच्चों के साथ मस्ती करते हुए फोटोज शेयर करते रहते हैं. काजोल और अजय की ऑफ स्क्रीन बॉन्डिंग जितनी अच्छी है उतना ही स्क्रीन पर भी दोनों प्यारे लगते हैं. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. जिसमें प्यार तो होना ही था, इश्क, तानाजी जैसी कई फिल्में शामिल हैं. ये भी पढ़ें: तलाक के बाद 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम लता सबरवाल ने शेयर किया पहला पोस्ट, लिखा- 'सुंदर चेहरा ढूंढना आसान है लेकिन...'

Jun 26, 2025 - 09:30
 0
काजोल ने बताया अजय देवगन संग अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ का सीक्रेट, कहा- 'थोड़ा बहरा...'

Kajol Happy Married Life Secret: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल अपनी एक्टिंग के साथ अनोखे अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वो किसी भी मुद्दे पर बात करने से झिझकती नहीं हैं. काजोल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म मां के प्रमोशन में बिजी हैं. प्रमोशन के दौरान काजोल ने एक इंटरव्यू में अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ की सीक्रेट शेयर किया है. जिससे उनके और अजय के बीच रिश्ता मजबूत रहता है.

काजोल ने मैशेबल इंडिया को दिए इंटरव्यू में अपनी हैप्पी मैरिज के बारे में बात की. काजोल ने बताया कि अजय कम बोलना पसंद करते हैं वहीं काजोल को बोलना बहुत पसंद है. जब काजोल से पूछा गया कि दो अलग पर्सनालिटी के बीच रिश्ता कैसे मैनेज होता है तो उन्होंने कहा- 'ओह, मैं अक्सर कहती हूं कि एक खुशहाल शादी का सीक्रेट थोड़ा बहरापन और सिलेक्टिव भूलने की बीमारी है.

ये है सीक्रेट
काजोल ने आगे हंसते हुए कहा- 'कुछ चीजें बोलना बहुत जरुरी है और कुछ चीजें ना सुननी बहुत जरुरी हैं.' काजोल ने बताया कि अजय एक बहुत अच्छे कुक भी हैं. उन्होंने कहा- उनकी खासियत है, वो किसी भी चीज को एक बार टेस्ट कर सकते हैं. वो जानते हैं कि उसे ठीक वैसा कैसे बनाया जा सकता है. वो आपको अपनी रेसिपी का कभी सीक्रेट इंग्रिडिएंट नहीं बताएंगे.

बता दें काजोल और अजय की शादी को 25 साल से ज्यादा हो गए हैं. करीब 4 सालों तक डेट करने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया था. ये कपल 1999 में शादी के बंधन में बंधा था. काजोल और अजय के दो बच्चे निसा और युग हैं. काजोल और अजय दोनों ही अपने बच्चों के साथ मस्ती करते हुए फोटोज शेयर करते रहते हैं. काजोल और अजय की ऑफ स्क्रीन बॉन्डिंग जितनी अच्छी है उतना ही स्क्रीन पर भी दोनों प्यारे लगते हैं. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. जिसमें प्यार तो होना ही था, इश्क, तानाजी जैसी कई फिल्में शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: तलाक के बाद 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम लता सबरवाल ने शेयर किया पहला पोस्ट, लिखा- 'सुंदर चेहरा ढूंढना आसान है लेकिन...'

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow