काजोल और ट्विंकल खन्ना में कौन है ज्यादा अमीर? दोनों की नेटवर्थ में है जमीन आसमान का अंतर

काजोल और ट्विंकल खन्ना पहली बार प्राइम वीडियो के एक नए टॉक शो "टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल" में को होस्ट के तौर पर एक साथ नज़र आएंगी. बनिजय एशिया की इस अनस्क्रिप्टेड सीरीज़ में भारतीय सिनेमा के कुछ बड़े नाम शामिल होंगे. दर्शक इस शो से हल्की-फुल्की बातचीत, बेबाक पल और भरपूर ह्यूमर की उम्मीद कर सकते हैं. इस शो को लेकर हर किसी में काफी एक्साइटमेंट हैं. यह शो 25 सितंबर, 2025 से हर गुरुवार को नए एपिसोड के साथ प्राइम वीडियो पर टेलीकास्ट होगा. इन सबके बीच चलिए यहां जानते हैं काजोल और ट्विंकल में से कौन ज्यादा अमीर है और किसकी नेटवर्थ ज्यादा है. काजोल की कितनी हैं नेटवर्थ? काजोल, बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक रही हैं. 51 साल की इस अभिनेत्री ने 1992 में फिल्म 'बेखुदी' से इंडस्ट्री में कदम रखा और वे तीन दशकों से हिंदी सिनेमा में अपनी दमदार फिल्मों से फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं. बाज़ीगर, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएँगे, कुछ कुछ होता है और कभी खुशी कभी गम जैसी बॉलीवुड की क्लासिक फिल्मों के साथ, वह इंडस्ट्री की सबसे सक्सेसफुल और वर्सेटाइल एक्ट्रेस हैं. इसी के साथ काजोल आलीशान जिंदगी जीती हैं. सेलिब्रिटी नेट वर्थ के अनुसार, काजोल की नेटवर्थ 30 मिलियन डॉलर यानी लगभग 249 करोड़ रुपये है.  अपने अभिनय करियर के अलावा, अभिनेत्री ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया पोस्ट से भी अच्छी-खासी कमाई करती हैं.  उन्होंने 2014 में मराठी पीरियड फिल्म 'विट्टी दांडू' के साथ निर्माता की भूमिका निभाईय काजोल अपने पति, अभिनेता अजय देवगन और अपने बच्चों युग और न्यासा के साथ मुंबई के जुहू में शिव शक्ति नाम के एक आलीशान बंगले में रहती हैं. इस प्रॉपर्टी की अनुमानित कीमत लगभग 60 करोड़ रुपये है। इसके अलावा, उनके पास पवई में एक अपार्टमेंट और जुहू में दो अन्य अपार्टमेंट भी हैं. इस जोड़े का लंदन में भी एक घर है. कितनी है ट्विंकल खन्ना की नेटवर्थट्विंकल खन्ना की बात करें तो वे सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी हैं. वे बॉलीवुड के दिवंगत सुपरस्टार राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी हैं. ट्विंकल ने बरसात फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्होंने जान, दिल तेरा दिवाना, इतिहास, मेला, जब किसी से प्यार होता है, चल मेरा भाई, जोरू का गुलाम, जोड़ी नंबर 1 और लव के लिए कुछ भी करेगा समेत 16 फिल्मों में काम किया. ट्विंकल का बॉलीवुड करियर तो ज्यादा नहीं चला लेकिन उन्होंने दूसरे प्रोफेशन में खूब सक्सेस हासिल की है. ट्विंकल एक फेमस राइटर हैं. उन्होंने मिसेज़ फनीबोन्स, वेलकम टू पैराडाइज़, द लीजेंड ऑफ़ लक्ष्मी प्रसाद और पजामा आर फॉरगिविंग जैसी बेस्टसेलर किताबें लिखी हैं.  वह ग्रेज़िंग गोट पिक्चर्स नामक प्रोडक्शन हाउस की मालिक हैं, जिसने तीस मार खाँ और पटियाला हाउस जैसी फिल्मों को को प्रोड्यूस किया है. इसके अलावा, वह ट्वीक इंडिया नामक एक प्रकाशन कंपनी की भी मालिक हैं. उनकी कुल नेटवर्थ लगभग 350 करोड़ रुपये बताई जाती है. ट्विंकल हैं काजोल से ज्यादा अमीरट्विंकल भले ही फिल्मों से दूर हैं लेकिन वे काजोल से ज्यादा अमीर हैं. दोनों की नेटवर्थ में जमीन आसमान का अंतर है. फिलहाल फैंस इन दोनों के अपकमिंग शो "टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल" का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस शो में दोनों के फुल धमाल मचाने की उम्मीद है.              View this post on Instagram                       A post shared by prime video IN (@primevideoin) ये भी पढ़ें:-संगीता बिजलानी की 10 तस्वीरें, सलमान खान की Ex गर्लफेंड 65 की उम्र में हुस्न से गिराती हैं बिजलियां

Sep 11, 2025 - 16:30
 0
काजोल और ट्विंकल खन्ना में कौन है ज्यादा अमीर? दोनों की नेटवर्थ में है जमीन आसमान का अंतर

काजोल और ट्विंकल खन्ना पहली बार प्राइम वीडियो के एक नए टॉक शो "टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल" में को होस्ट के तौर पर एक साथ नज़र आएंगी. बनिजय एशिया की इस अनस्क्रिप्टेड सीरीज़ में भारतीय सिनेमा के कुछ बड़े नाम शामिल होंगे. दर्शक इस शो से हल्की-फुल्की बातचीत, बेबाक पल और भरपूर ह्यूमर की उम्मीद कर सकते हैं. इस शो को लेकर हर किसी में काफी एक्साइटमेंट हैं. यह शो 25 सितंबर, 2025 से हर गुरुवार को नए एपिसोड के साथ प्राइम वीडियो पर टेलीकास्ट होगा. इन सबके बीच चलिए यहां जानते हैं काजोल और ट्विंकल में से कौन ज्यादा अमीर है और किसकी नेटवर्थ ज्यादा है.

काजोल की कितनी हैं नेटवर्थ? 
काजोल, बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक रही हैं. 51 साल की इस अभिनेत्री ने 1992 में फिल्म 'बेखुदी' से इंडस्ट्री में कदम रखा और वे तीन दशकों से हिंदी सिनेमा में अपनी दमदार फिल्मों से फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं. बाज़ीगर, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएँगे, कुछ कुछ होता है और कभी खुशी कभी गम जैसी बॉलीवुड की क्लासिक फिल्मों के साथ, वह इंडस्ट्री की सबसे सक्सेसफुल और वर्सेटाइल एक्ट्रेस हैं. इसी के साथ काजोल आलीशान जिंदगी जीती हैं.

  • सेलिब्रिटी नेट वर्थ के अनुसार, काजोल की नेटवर्थ 30 मिलियन डॉलर यानी लगभग 249 करोड़ रुपये है.
  •  अपने अभिनय करियर के अलावा, अभिनेत्री ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया पोस्ट से भी अच्छी-खासी कमाई करती हैं.
  •  उन्होंने 2014 में मराठी पीरियड फिल्म 'विट्टी दांडू' के साथ निर्माता की भूमिका निभाईय
  • काजोल अपने पति, अभिनेता अजय देवगन और अपने बच्चों युग और न्यासा के साथ मुंबई के जुहू में शिव शक्ति नाम के एक आलीशान बंगले में रहती हैं. इस प्रॉपर्टी की अनुमानित कीमत लगभग 60 करोड़ रुपये है।
  • इसके अलावा, उनके पास पवई में एक अपार्टमेंट और जुहू में दो अन्य अपार्टमेंट भी हैं. इस जोड़े का लंदन में भी एक घर है.


कितनी है ट्विंकल खन्ना की नेटवर्थ
ट्विंकल खन्ना की बात करें तो वे सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी हैं. वे बॉलीवुड के दिवंगत सुपरस्टार राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी हैं. ट्विंकल ने बरसात फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्होंने जान, दिल तेरा दिवाना, इतिहास, मेला, जब किसी से प्यार होता है, चल मेरा भाई, जोरू का गुलाम, जोड़ी नंबर 1 और लव के लिए कुछ भी करेगा समेत 16 फिल्मों में काम किया. ट्विंकल का बॉलीवुड करियर तो ज्यादा नहीं चला लेकिन उन्होंने दूसरे प्रोफेशन में खूब सक्सेस हासिल की है.

  • ट्विंकल एक फेमस राइटर हैं. उन्होंने मिसेज़ फनीबोन्स, वेलकम टू पैराडाइज़, द लीजेंड ऑफ़ लक्ष्मी प्रसाद और पजामा आर फॉरगिविंग जैसी बेस्टसेलर किताबें लिखी हैं.
  •  वह ग्रेज़िंग गोट पिक्चर्स नामक प्रोडक्शन हाउस की मालिक हैं, जिसने तीस मार खाँ और पटियाला हाउस जैसी फिल्मों को को प्रोड्यूस किया है.
  • इसके अलावा, वह ट्वीक इंडिया नामक एक प्रकाशन कंपनी की भी मालिक हैं.
  • उनकी कुल नेटवर्थ लगभग 350 करोड़ रुपये बताई जाती है.


ट्विंकल हैं काजोल से ज्यादा अमीर
ट्विंकल भले ही फिल्मों से दूर हैं लेकिन वे काजोल से ज्यादा अमीर हैं. दोनों की नेटवर्थ में जमीन आसमान का अंतर है. फिलहाल फैंस इन दोनों के अपकमिंग शो "टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल" का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस शो में दोनों के फुल धमाल मचाने की उम्मीद है. 

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

ये भी पढ़ें:-संगीता बिजलानी की 10 तस्वीरें, सलमान खान की Ex गर्लफेंड 65 की उम्र में हुस्न से गिराती हैं बिजलियां

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow