कर्ज के चलते डिप्रेशन में थीं पुडुचेरी की मॉडल सेन रेचल, नींद की गोलिया खाकर कर ली सुसाइड
मिस डार्क क्वीन तमिलनाडु 2019 की विनर और फेमस मॉडल सैन रेचल ने पुडुचेरी में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने बताया कि 26 साल की रेचल कर्ज की वजह से डिप्रेशन से जूझ रही थीं और उन्होंने 5 जुलाई को पुडुचेरी में अपने घर पर नींद की काफी गोलियां खा ली थीं. उन्हें इंदिरा गांधी सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, हालाँकि, छुट्टी मिलने से पहले ही वह हॉस्पिटल से चली गई थीं. कुछ दिनों बाद, सैन की हालत बिगड़ गई और फिर उन्हें मूलकुलम के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उन्हें एडवांस ट्रीटमेंट के लिए जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (जिपमेर) रेफर कर दिया गया. हालांकि ट्रीटमेंट के बावजूद 12 जुलाई को सेन रेचल की मौत हो गई. ऑरलियनपेट पुलिस स्टेशन की एक रिपोर्ट के अनुसार, 14 जुलाई को पोस्टमार्टम किया जाएगा. पुलिस सूत्रों के अनुसार, हाल ही में रेचल की शादी हुई थी और वे कथित तौर पर डिप्रेशन से जूझ रही थीं. पुलिस को मिला सुसाइड नोटपुलिस सूत्रों के मुताबिक सैन रेचल का सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उन्होंने लिखा है कि उनकी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार ना ठहराये जाये. हालांकि उनकी शादी हाल ही में हुई थी ऐसे में शादीशुदा जिंदगी में समस्याओं के एंगल को लेकर भी प्रशासन द्वारा तहसीलदार स्तर की जांच के आदेश दिए गए हैं. View this post on Instagram A post shared by San rechal Gandhi / Pageant Coach (@san_rechal_official) कौन थीं सैन रेचलरेचल को फ़ैशन इंडस्ट्री में बैरियर्स को तोड़ने के लिए जाना जाता था. कम उम्र में ही अपनी मां को खो देने वाली रेचल की परवरिश उनके पिता गांधी ने की और उन्हें मॉडलिंग में करियर बनाने के उनके सपनों का सपोर्ट किया. रेचल रंगभेद के खिलाफ एक सशक्त आवाज़ बनकर उभरीं और 'फेयर स्किन' के स्टैंडर्ड को चुनौती देने के लिए उन्हें पहचान मिली. रेचल ने लंदन, जर्मनी और फ्रांस में इंटरनेटशन मॉडलिंग पेजेंट में भारत को रिप्रेजेंट भी किया था और महिला सुरक्षा के मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने के लिए एक्टिवली काम किया था. View this post on Instagram A post shared by San rechal Gandhi / Pageant Coach (@san_rechal_official) रेचल ने 2020-21 के मिस पुडुचेरी का खिताब अपने नाम किया था. वे साल 2019 में मिस डार्क क्वीन तमिलनाडु भी रहीं. उसी साल उन्होंने मिस बेस्ट एटीट्यूड सहित कई और अवॉर्ड अपने नाम किए थे.उन्होंने ब्लैक ब्यूटी कैटेगिरी में मिस वर्ल्ड का भी खिताब अपने नाम किया था. ये भी पढ़ें:-तलाक की अफवाहों के बाद कैसी हो गई थी पायल रोहतगी की हालत? संग्राम सिंह ने किया खुलासा

मिस डार्क क्वीन तमिलनाडु 2019 की विनर और फेमस मॉडल सैन रेचल ने पुडुचेरी में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने बताया कि 26 साल की रेचल कर्ज की वजह से डिप्रेशन से जूझ रही थीं और उन्होंने 5 जुलाई को पुडुचेरी में अपने घर पर नींद की काफी गोलियां खा ली थीं. उन्हें इंदिरा गांधी सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, हालाँकि, छुट्टी मिलने से पहले ही वह हॉस्पिटल से चली गई थीं.
कुछ दिनों बाद, सैन की हालत बिगड़ गई और फिर उन्हें मूलकुलम के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उन्हें एडवांस ट्रीटमेंट के लिए जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (जिपमेर) रेफर कर दिया गया. हालांकि ट्रीटमेंट के बावजूद 12 जुलाई को सेन रेचल की मौत हो गई. ऑरलियनपेट पुलिस स्टेशन की एक रिपोर्ट के अनुसार, 14 जुलाई को पोस्टमार्टम किया जाएगा. पुलिस सूत्रों के अनुसार, हाल ही में रेचल की शादी हुई थी और वे कथित तौर पर डिप्रेशन से जूझ रही थीं.
पुलिस को मिला सुसाइड नोट
पुलिस सूत्रों के मुताबिक सैन रेचल का सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उन्होंने लिखा है कि उनकी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार ना ठहराये जाये. हालांकि उनकी शादी हाल ही में हुई थी ऐसे में शादीशुदा जिंदगी में समस्याओं के एंगल को लेकर भी प्रशासन द्वारा तहसीलदार स्तर की जांच के आदेश दिए गए हैं.
View this post on Instagram
कौन थीं सैन रेचल
रेचल को फ़ैशन इंडस्ट्री में बैरियर्स को तोड़ने के लिए जाना जाता था. कम उम्र में ही अपनी मां को खो देने वाली रेचल की परवरिश उनके पिता गांधी ने की और उन्हें मॉडलिंग में करियर बनाने के उनके सपनों का सपोर्ट किया. रेचल रंगभेद के खिलाफ एक सशक्त आवाज़ बनकर उभरीं और 'फेयर स्किन' के स्टैंडर्ड को चुनौती देने के लिए उन्हें पहचान मिली. रेचल ने लंदन, जर्मनी और फ्रांस में इंटरनेटशन मॉडलिंग पेजेंट में भारत को रिप्रेजेंट भी किया था और महिला सुरक्षा के मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने के लिए एक्टिवली काम किया था.
View this post on Instagram
रेचल ने 2020-21 के मिस पुडुचेरी का खिताब अपने नाम किया था. वे साल 2019 में मिस डार्क क्वीन तमिलनाडु भी रहीं. उसी साल उन्होंने मिस बेस्ट एटीट्यूड सहित कई और अवॉर्ड अपने नाम किए थे.उन्होंने ब्लैक ब्यूटी कैटेगिरी में मिस वर्ल्ड का भी खिताब अपने नाम किया था.
ये भी पढ़ें:-तलाक की अफवाहों के बाद कैसी हो गई थी पायल रोहतगी की हालत? संग्राम सिंह ने किया खुलासा
What's Your Reaction?






