करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन की क्यों टूटी थी सगाई, अमिताभ बच्चन ने खुद किया था वजह का खुलासा

करिश्मा कपूर अपनी फिल्मों के साथ-साथ लव लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने साल 2003 में दिल्ली के बिजनेसमैन संजय कपूर संग शादी की थी. हालांकि, शादी के कुछ सालों बाद ही इनका तलाक हो गया. करिश्मा के एक्स पति संजय कपूर का हाल ही में निधन हुआ है, आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. लेकिन,बहुत कम लोग जानते होंगे कि संजय कपूर संग शादी से पहले करिश्मा ने अभिषेक बच्चन के साथ सगाई की थी. लेकिन शादी तक बात पहुंचने से पहले ही ये रिश्ता टूट गया. करिश्मा और अभिषेक की सगाई साल 2002 में हुई थी. बता दें, अमिताभ बच्चन के 60वें जन्मदिन के मौके पर घोषणा की गई थी कि करिश्मा और अभिषेक की सगाई हो चुकी है. रणधीर कपूर ने तोड़ी सगाई? इस दौरान जया बच्चन ने कहा था कि जल्द ही करिश्मा अब बच्चन परिवार की बहू बन जाएंगी. जब करिश्मा और अभिषेक की शादी टूटी तो लोग चौंक गए.कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि अमिताभ बच्चन बैंकरप्ट हो गए इसलिए रणधीर कपूर ने सगाई तोड़ दी. रिश्ता टूटना था दुखद लेकिन, 2005 में जब अमिताभ बच्चन कॉफी विद करण में पहुंचे थे तो उन्होंने सगाई टूटने के पीछे की वजह का खुलासा किया था.बिग बी ने कहा कि दोनों का रिश्ता टूटना हमारे लिए बेहद दुखद था. रिश्ते बन रहे हैं और टूट रहे हैं ये किसी भी यंग आदमी को परेशान कर सकता है. एक परिवार के लिए भी ये काफी परेशान करने वाला होता है. बिग बी फॉलो करते हैं ये नियम किसी के भी साथ ऐसा हो हम नहीं चाहते. बिग बी ने आगे कहा था कि ये घटनाएं एक इंसान को और भी ज्यादा मजबूत और बेहतर बनाती है. अमिताभ बच्चन ने कहा था कि मेरे पिताजी ने सिखाया है कि मन का हो तो अच्छा और मन का ना हो तो और अच्छा. हम सब यही मानते हैं और इसी को फॉलो करते हैं. ये भी पढ़ें:-वीकेंड पर काम कर ये सेलेब्स करते हैं करोड़ों की कमाई, सलमान खान, अमिताभ बच्चन या कपिल शर्मा कौन है टीवी का हाई-प्रोफाइल होस्ट

Jun 19, 2025 - 13:30
 0
करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन की क्यों टूटी थी सगाई, अमिताभ बच्चन ने खुद किया था वजह का खुलासा

करिश्मा कपूर अपनी फिल्मों के साथ-साथ लव लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने साल 2003 में दिल्ली के बिजनेसमैन संजय कपूर संग शादी की थी. हालांकि, शादी के कुछ सालों बाद ही इनका तलाक हो गया. करिश्मा के एक्स पति संजय कपूर का हाल ही में निधन हुआ है, आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

लेकिन,बहुत कम लोग जानते होंगे कि संजय कपूर संग शादी से पहले करिश्मा ने अभिषेक बच्चन के साथ सगाई की थी. लेकिन शादी तक बात पहुंचने से पहले ही ये रिश्ता टूट गया. करिश्मा और अभिषेक की सगाई साल 2002 में हुई थी. बता दें, अमिताभ बच्चन के 60वें जन्मदिन के मौके पर घोषणा की गई थी कि करिश्मा और अभिषेक की सगाई हो चुकी है.

रणधीर कपूर ने तोड़ी सगाई?

इस दौरान जया बच्चन ने कहा था कि जल्द ही करिश्मा अब बच्चन परिवार की बहू बन जाएंगी. जब करिश्मा और अभिषेक की शादी टूटी तो लोग चौंक गए.कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि अमिताभ बच्चन बैंकरप्ट हो गए इसलिए रणधीर कपूर ने सगाई तोड़ दी.

रिश्ता टूटना था दुखद

लेकिन, 2005 में जब अमिताभ बच्चन कॉफी विद करण में पहुंचे थे तो उन्होंने सगाई टूटने के पीछे की वजह का खुलासा किया था.बिग बी ने कहा कि दोनों का रिश्ता टूटना हमारे लिए बेहद दुखद था. रिश्ते बन रहे हैं और टूट रहे हैं ये किसी भी यंग आदमी को परेशान कर सकता है. एक परिवार के लिए भी ये काफी परेशान करने वाला होता है.

बिग बी फॉलो करते हैं ये नियम

किसी के भी साथ ऐसा हो हम नहीं चाहते. बिग बी ने आगे कहा था कि ये घटनाएं एक इंसान को और भी ज्यादा मजबूत और बेहतर बनाती है. अमिताभ बच्चन ने कहा था कि मेरे पिताजी ने सिखाया है कि मन का हो तो अच्छा और मन का ना हो तो और अच्छा. हम सब यही मानते हैं और इसी को फॉलो करते हैं.

ये भी पढ़ें:-वीकेंड पर काम कर ये सेलेब्स करते हैं करोड़ों की कमाई, सलमान खान, अमिताभ बच्चन या कपिल शर्मा कौन है टीवी का हाई-प्रोफाइल होस्ट

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow