करियर में दी सिर्फ एक हिट फिल्म, फिर भी लाइफस्टाइल में रणबीर कपूर जैसे स्टार्स को मात देता है ये एक्टर, पहचाना ?

Zayed Khan Net Worth: बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं. जिन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया. लेकिन सफलता का आसमान नहीं छू पाए. आज भी हम ऐसे ही एक एक्टर की बात करने वाले हैं. जिसने शाहरुख खान संग ब्लॉकबस्टर फिल्म में काम किया. फिर वो इंडस्ट्री में खुद को स्थापित नहीं कर पाए. अब वो कई साल से एक्टिंग से दूर हैं. फिर भी करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. क्या आपने पहचाना? इस फिल्म से एक्टर ने किया था डेब्यू दरअसल हम बात कर रहे हैं. एक्टर जायद खान की. बहुत कम लोग ये बात जानते होंगे कि जायद खान एक्टर ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान के भाई और दिग्गज एक्टर रहे संजय खान के बेटे हैं. जायद का फिल्मी सफर ‘चुरा लिया है तुमने’ (2003) से शुरू हुआ था. लेकिन एक्टर की पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी.             View this post on Instagram                       A post shared by ZAYED KHAN (@itszayedkhan) ये हैं जायद खान की फ्लॉप फिल्में इसके बाद जायद खान बॉलीवुड किंग शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘मैं हूं ना’ में दिखाई दिए थे. इस फिल्म से उन्हें पहचान तो मिली. लेकिन वो किसी भी फिल्म में बतौर हीरो नजर नजर नहीं आई. एक्टर ने मल्टी स्टारर फिल्मों में ही काम किया था. आपको जानकर हैरानी होगी कि जायद की 2005-2012 तक ‘फाइट क्लब’, ‘मिशन इस्तांबुल’, ‘शादी नंबर 1’, ‘रॉकी’ और ‘तेज़’ जैसी सारी फिल्में फ्लॉप ही रहीं. आखिरी बार वो ‘शराफत गई तेल लेने’ (2015) में नजर आए थे. ये भी फ्लॉप रही थी. कितनी है जायद खान की नेटवर्थ जायद की फिल्में भले ही फ्लॉप रही हो, लेकिन एक्टर एक लग्जरी लाइफ के मालिक हैं. दरअसल एक्टर ने स्ट्रगल के दौरान बिजनेस में इनवेस्ट किया था. यही वजह है कि आज वो करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. ईटी नाउ के मुताबिक जायद की संपत्ति करीब 1500 करोड़ रुपये है. वहीं रणबीर कपूर (550 करोड़ रुपये), प्रभास (400 करोड़ रुपये), अल्लू अर्जुन (350 करोड़ रुपये) के मालिक है. ये भी पढ़ें - काजोल की 'मां' ही नहीं, इन हॉरर फिल्मों से भी दहलेंगे थिएटर्स, नोट कर लें रिलीज डेट  

Jun 8, 2025 - 15:30
 0
करियर में दी सिर्फ एक हिट फिल्म, फिर भी लाइफस्टाइल में रणबीर कपूर जैसे स्टार्स को मात देता है ये एक्टर, पहचाना ?

Zayed Khan Net Worth: बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं. जिन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया. लेकिन सफलता का आसमान नहीं छू पाए. आज भी हम ऐसे ही एक एक्टर की बात करने वाले हैं. जिसने शाहरुख खान संग ब्लॉकबस्टर फिल्म में काम किया. फिर वो इंडस्ट्री में खुद को स्थापित नहीं कर पाए. अब वो कई साल से एक्टिंग से दूर हैं. फिर भी करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. क्या आपने पहचाना?

इस फिल्म से एक्टर ने किया था डेब्यू

दरअसल हम बात कर रहे हैं. एक्टर जायद खान की. बहुत कम लोग ये बात जानते होंगे कि जायद खान एक्टर ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान के भाई और दिग्गज एक्टर रहे संजय खान के बेटे हैं. जायद का फिल्मी सफर ‘चुरा लिया है तुमने’ (2003) से शुरू हुआ था. लेकिन एक्टर की पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी.  

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ZAYED KHAN (@itszayedkhan)

ये हैं जायद खान की फ्लॉप फिल्में

इसके बाद जायद खान बॉलीवुड किंग शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘मैं हूं ना’ में दिखाई दिए थे. इस फिल्म से उन्हें पहचान तो मिली. लेकिन वो किसी भी फिल्म में बतौर हीरो नजर नजर नहीं आई. एक्टर ने मल्टी स्टारर फिल्मों में ही काम किया था. आपको जानकर हैरानी होगी कि जायद की 2005-2012 तक ‘फाइट क्लब’, ‘मिशन इस्तांबुल’, ‘शादी नंबर 1’, ‘रॉकी’ और ‘तेज़’ जैसी सारी फिल्में फ्लॉप ही रहीं. आखिरी बार वो ‘शराफत गई तेल लेने’ (2015) में नजर आए थे. ये भी फ्लॉप रही थी.

कितनी है जायद खान की नेटवर्थ

जायद की फिल्में भले ही फ्लॉप रही हो, लेकिन एक्टर एक लग्जरी लाइफ के मालिक हैं. दरअसल एक्टर ने स्ट्रगल के दौरान बिजनेस में इनवेस्ट किया था. यही वजह है कि आज वो करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. ईटी नाउ के मुताबिक जायद की संपत्ति करीब 1500 करोड़ रुपये है. वहीं रणबीर कपूर (550 करोड़ रुपये), प्रभास (400 करोड़ रुपये), अल्लू अर्जुन (350 करोड़ रुपये) के मालिक है.

ये भी पढ़ें -

काजोल की 'मां' ही नहीं, इन हॉरर फिल्मों से भी दहलेंगे थिएटर्स, नोट कर लें रिलीज डेट

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow