'कंतारा चैप्टर 1' के ट्रेलर की रिलीज डेट अनाउंस, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी ऋषभ शेट्टी की फिल्म

 महीनों के इंतज़ार के बाद, होम्बले फिल्म्स ने आखिरकार कंफर्म कर दिया है कि ऋषभ शेट्टी द्वारा निर्देशित और स्टारर "कंतारा: चैप्टर 1" का ट्रेलर कब रिलीज होगा. इस ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइज़ी के फैंस प्रीक्वल की घोषणा के बाद से ही इसे लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. चलिए यहां जानते हैं कंतारा: चैप्टर 1 का ट्रेलर कब आएगा और ये फिल्म कब सिनेमाघरों में दस्तक देगी?  कंतारा: चैप्टर 1 का ट्रेलर कब होगा रिलीज? होम्बले फिल्म्स ने इंस्टा अकाउंट पर एक पोस्टर शेयर कर कंतारा: चैप्टर 1 के मच अवेटेड ट्रेलर की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है.ये 22 सितंबर को रिलीज किया जाएगा. वहीं पोस्ट केकैप्शन में लिखा , "एक युगांतरकारी घोषणा! होम्बले फिल्म्स के कंतारा: चैप्टर 1 का मचअवेटेड ट्रेलर 22 सितंबर 2025 को दोपहर 12:45 बजे आ रहा है. भारतीय सिनेमा में एक नया चैप्टर शुरू होने वाला है!"             View this post on Instagram                       A post shared by Listin Stephen (@iamlistinstephen) शानदार पोस्टर भी किया गया रिलीजबज को और बढ़ाने के लिए, मेकर्स ने आईमैक्स रिलीज़ की अनाउंसमेंट करते हुए एक शानदार पोस्टर भी जारी किया. इसे सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए, होम्बेल फिल्म्स ने लिखा, "पवित्र जड़ों से, एक किंवदंती जागृत होती है. 2 अक्टूबर से दुनिया भर में केवल आईमैक्स पर कंतारा: चैप्टर 1 को एंजॉय करें. एक यूनिक सिनेमैटिक एक्सपीरियंस आप सभी का इंतज़ार कर रहा है."             View this post on Instagram                       A post shared by Hombale Films (@hombalefilms) कब सिनेमाघरों में आएगी कंतारा: चैप्टर 1ऋषभ शेट्टी की 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म का प्रीक्वल, कंतारा: चैप्टर 1, 2 अक्टूबर, 2025 को ग्लोबली रिलीज होगा. शेट्टी ने इस फिल्म को ना केवल निर्देशित किया है बल्कि लीड रोल भी प्ले किया है. ये फिल्म साल की मच अवेटेड फिल्म हैं. हालाँकि, इसके बड़े पर्दे पर आने में बस कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसी खबरें सामने आई हैं जिनमें दावा किया गया है कि कहानी के कुछ मेन एलीमेंट्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं. कंतारा: चैप्टर 1 की क्या होगी कहानी? गुल्टे की रिपोर्ट के अनुसार, प्रीक्वल ओरिजनल फिल्म की घटनाओं से सदियों पहले, लगभग 300 ईस्वी में कदंब वंश के शासनकाल के दौरान की कहानी है. कहानी बनवासी के घने जंगलों में घटती है, जिसे दैव परंपराओं का उद्गम स्थल माना जाता है, जहां. माना जाता है कि दिव्य आत्माएं सबसे पहले जागृत हुई थीं, जिसने 2022 की हिट फ़िल्म में दिखाई जाने वाली पौराणिक कथाओं की नींव रखी थी. अगर रिपोर्ट्स सही मान ली जाएं तो ऋषभ शेट्टी एक दुर्जेय नागा साधु, एक रहस्यवादी योद्धा की भूमिका निभाएंगे जो मानव और दिव्य जगत को जोड़ता है.  

Sep 19, 2025 - 15:30
 0
'कंतारा चैप्टर 1' के ट्रेलर की रिलीज डेट अनाउंस, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी ऋषभ शेट्टी की फिल्म

 महीनों के इंतज़ार के बाद, होम्बले फिल्म्स ने आखिरकार कंफर्म कर दिया है कि ऋषभ शेट्टी द्वारा निर्देशित और स्टारर "कंतारा: चैप्टर 1" का ट्रेलर कब रिलीज होगा. इस ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइज़ी के फैंस प्रीक्वल की घोषणा के बाद से ही इसे लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. चलिए यहां जानते हैं कंतारा: चैप्टर 1 का ट्रेलर कब आएगा और ये फिल्म कब सिनेमाघरों में दस्तक देगी? 

कंतारा: चैप्टर 1 का ट्रेलर कब होगा रिलीज?
होम्बले फिल्म्स ने इंस्टा अकाउंट पर एक पोस्टर शेयर कर कंतारा: चैप्टर 1 के मच अवेटेड ट्रेलर की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है.ये 22 सितंबर को रिलीज किया जाएगा. वहीं पोस्ट केकैप्शन में लिखा , "एक युगांतरकारी घोषणा! होम्बले फिल्म्स के कंतारा: चैप्टर 1 का मचअवेटेड ट्रेलर 22 सितंबर 2025 को दोपहर 12:45 बजे आ रहा है. भारतीय सिनेमा में एक नया चैप्टर शुरू होने वाला है!"

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Listin Stephen (@iamlistinstephen)

शानदार पोस्टर भी किया गया रिलीज
बज को और बढ़ाने के लिए, मेकर्स ने आईमैक्स रिलीज़ की अनाउंसमेंट करते हुए एक शानदार पोस्टर भी जारी किया. इसे सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए, होम्बेल फिल्म्स ने लिखा, "पवित्र जड़ों से, एक किंवदंती जागृत होती है. 2 अक्टूबर से दुनिया भर में केवल आईमैक्स पर कंतारा: चैप्टर 1 को एंजॉय करें. एक यूनिक सिनेमैटिक एक्सपीरियंस आप सभी का इंतज़ार कर रहा है."

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Hombale Films (@hombalefilms)

कब सिनेमाघरों में आएगी कंतारा: चैप्टर 1
ऋषभ शेट्टी की 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म का प्रीक्वल, कंतारा: चैप्टर 1, 2 अक्टूबर, 2025 को ग्लोबली रिलीज होगा. शेट्टी ने इस फिल्म को ना केवल निर्देशित किया है बल्कि लीड रोल भी प्ले किया है. ये फिल्म साल की मच अवेटेड फिल्म हैं. हालाँकि, इसके बड़े पर्दे पर आने में बस कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसी खबरें सामने आई हैं जिनमें दावा किया गया है कि कहानी के कुछ मेन एलीमेंट्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं.

कंतारा: चैप्टर 1 की क्या होगी कहानी? 
गुल्टे की रिपोर्ट के अनुसार, प्रीक्वल ओरिजनल फिल्म की घटनाओं से सदियों पहले, लगभग 300 ईस्वी में कदंब वंश के शासनकाल के दौरान की कहानी है. कहानी बनवासी के घने जंगलों में घटती है, जिसे दैव परंपराओं का उद्गम स्थल माना जाता है, जहां. माना जाता है कि दिव्य आत्माएं सबसे पहले जागृत हुई थीं, जिसने 2022 की हिट फ़िल्म में दिखाई जाने वाली पौराणिक कथाओं की नींव रखी थी. अगर रिपोर्ट्स सही मान ली जाएं तो ऋषभ शेट्टी एक दुर्जेय नागा साधु, एक रहस्यवादी योद्धा की भूमिका निभाएंगे जो मानव और दिव्य जगत को जोड़ता है.

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow