ओटीटी पर कहां देख सकते हैं अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की आइकॉनिक फिल्म 'शोले'? जानें
15 अगस्त 1975 को एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई, जिसने इंडियन सिनेमा की कहानी बदल दी. इस फिल्म का नाम है शोले. शोले को रिलीज हुए 50 साल पूरे हो रहे हैं और आज भी फिल्म कल्ट क्लासिक है. शोले का स्क्रीनप्ले, डायलॉग, एक्टिंग सभी कुछ कमाल है. इस 15 अगस्त अगर आप शोले का मजा लेना चाहते हैं तो आइए जानते हैं आप इस फिल्म को कहां देख सकते हैं. शोले ऑनलाइन 4 तरीके से देख सकते हैं. ऑनलाइन कहां देख सकते हो शोले? शोले को यूट्यूब पर आप फ्री में और 25 रुपये में खरीदकर देख सकते हो. इसके अलावा गूगल प्ले मूवीज पर भी फिल्म को देख सकते हैं. इसके लिए आपको 25 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. एप्पल टीवी पर भी फिल्म उपलब्ध है. इस फिल्म के लिए 129 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. पहले ये फिल्म अमेजन प्राइम पर भी उपलब्ध थी. लेकिन अब राइट्स एक्सपायर होने की वजह से फिल्म वहां से हट गई है. शोले का बॉक्स ऑफिस और कास्ट शोले को रमेश सिप्पी ने डायरेक्ट किया था. वहीं सलीम-जावेद का स्क्रीनप्ले था. फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, संजीव कुमार, जया बच्चन, हेमा मालिनी और अमजद खान जैसे एक्टर्स नजर आए थे. फिल्म का एक एक कैरेक्टर कमाल का था. इस फिल्म ने इंडिया में ग्रॉस 30 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. फिल्म के बारे में जब जावेद अख्तर से पूछा गया कि कैसे शोले इतनी बड़ी हिट फिल्म बन गई तो इस पर उन्होंने कहा था- अगर मुझे मालूम होता तो मैं दूसरी शोले नहीं लिख लेता. करिश्मा कभी भी डिफाइन नहीं किया जा सकता है चाहे वो किसी शख्स का हो या फिर किसी आर्ट का, या वो किसी फिल्म का हो या गाने का. अगर आप उसे सॉल्व या डिकोड कर लें तो वो करिश्मा नहीं रह जाएगा. ये भी पढ़ें- 50 साल पहले रिलीज हुई इस फिल्म ने रचा था इतिहास, बॉक्स ऑफिस पर कमा डाले '3000 करोड़'

15 अगस्त 1975 को एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई, जिसने इंडियन सिनेमा की कहानी बदल दी. इस फिल्म का नाम है शोले. शोले को रिलीज हुए 50 साल पूरे हो रहे हैं और आज भी फिल्म कल्ट क्लासिक है. शोले का स्क्रीनप्ले, डायलॉग, एक्टिंग सभी कुछ कमाल है. इस 15 अगस्त अगर आप शोले का मजा लेना चाहते हैं तो आइए जानते हैं आप इस फिल्म को कहां देख सकते हैं.
शोले ऑनलाइन 4 तरीके से देख सकते हैं.
ऑनलाइन कहां देख सकते हो शोले?
शोले को यूट्यूब पर आप फ्री में और 25 रुपये में खरीदकर देख सकते हो. इसके अलावा गूगल प्ले मूवीज पर भी फिल्म को देख सकते हैं. इसके लिए आपको 25 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.
एप्पल टीवी पर भी फिल्म उपलब्ध है. इस फिल्म के लिए 129 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.
पहले ये फिल्म अमेजन प्राइम पर भी उपलब्ध थी. लेकिन अब राइट्स एक्सपायर होने की वजह से फिल्म वहां से हट गई है.
शोले का बॉक्स ऑफिस और कास्ट
शोले को रमेश सिप्पी ने डायरेक्ट किया था. वहीं सलीम-जावेद का स्क्रीनप्ले था. फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, संजीव कुमार, जया बच्चन, हेमा मालिनी और अमजद खान जैसे एक्टर्स नजर आए थे. फिल्म का एक एक कैरेक्टर कमाल का था. इस फिल्म ने इंडिया में ग्रॉस 30 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.
फिल्म के बारे में जब जावेद अख्तर से पूछा गया कि कैसे शोले इतनी बड़ी हिट फिल्म बन गई तो इस पर उन्होंने कहा था- अगर मुझे मालूम होता तो मैं दूसरी शोले नहीं लिख लेता. करिश्मा कभी भी डिफाइन नहीं किया जा सकता है चाहे वो किसी शख्स का हो या फिर किसी आर्ट का, या वो किसी फिल्म का हो या गाने का. अगर आप उसे सॉल्व या डिकोड कर लें तो वो करिश्मा नहीं रह जाएगा.
ये भी पढ़ें- 50 साल पहले रिलीज हुई इस फिल्म ने रचा था इतिहास, बॉक्स ऑफिस पर कमा डाले '3000 करोड़'
What's Your Reaction?






