एक्स्ट्रा इनकम के लिए बिजनेसमैन के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे चंकी पांडे, रोने के लिए मिली थी मोटी रकम
Chunky Panday Funny Kissa: बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे इन दिनों हालिया रिलीज फिल्म ‘हाउसफुल 5’ को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में अक्षय कुमार समेत कई बड़े स्टार्स हैं. जिनकी कॉमेडी दर्शकों का खूब दिल जीत रही है. फिल्म ने ही कुछ ही दिनों में बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर लिया. लेकिन यहां हम आपको चंकी का एक दिलचस्प किस्सा बता रहे हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि एक्टर एक बार पैसों के लिए एक बिजनेसमैन के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे. चंकी ने सुनाया था दिलचस्प किस्सा दरअसल इस किस्से का जिक्र चंकी पांडे ने तब किया था. जब वो कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे थे. इस दौरान एक्टर ने अपनी लाइफ के कई दिलचस्प किस्से शेयर किया था. इसी दौरान एक्टर ने बताया था कि, “ जब मैंने करियर शुरू किया था तो एक्स्ट्रा इनकम सिर्फ इवेंट्स के जरिए होती थी. ऐसे में मेरे पास एक बैग तैयार रहता था, जो कोई भी मुझे बुलाता था, मैं अपना बैग लेकर दौड़ पड़ता था. चाहे वो शादी, जन्मदिन या मुंडन समारोह भी हो.” पैसों के लिए अंतिम संस्कार में गए थे चंकी चंकी पांडे ने आगे ये भी बताया कि, “एक बार सुबह सुबह मुझे एक आयोजक का फोन आया था. उन्होंने पूछा, ‘आज आप क्या कर रहे हैं?’ मैंने कहा, ‘मैं बस एक शूटिंग के लिए जा रहा हूं’ उसने मुझसे पूछा कि वो कहां है और मैंने उसे बताया कि फिल्म सिटी में है. तो वो बोले रास्ते में एक छोटा सा इवेंट है, 10 मिनट के आ जाना पैसे अच्छे हैं. सफेद कपड़े पहनकर आना है. मैंने भी हां बोल दिया.’ चंकी को रोने के लिए मिले थे ज्यादा पैसे एक्टर बताते हैं कि, “ जब मैं उस कार्यक्रम में पहुंचा देखा तो वहां सारे लोग सफेद कपड़े पहने हुए हैं. जैसे ही मैं अंदर गया. मुझे देखकर सब फुसफुसाने लगे कि चंकी पांडे आए हैं और मैं सोच रहा था कि क्या हो रहा है. फिर मैंने वहां एक शव देखा और मुझे एहसास हुआ कि मैं तो अंतिम संस्कार में आया हूं. ये देखकर मुझे लगा कि शायद मेरे यहां पहुंचने से पहले ही किसी डेथ हो गई, तो मैंने आयोजक को बुलाया. उसने कहा, ‘सर, चिंता ना करें, आपका पैकेट (पैसे का) मेरे पास है. लेकिन फैमिली ने कहा कि अगर रोओगे, तो वो तुम्हें और पैसे देंगे.’ मुझे वहां से काफी पैसे मिले भी थे. ऐसा सच में हुआ.” ये भी पढ़ें - Sunjay Kapur Last Rites: पोस्टमार्टम के बाद यहां होगा करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड का अंतिम संस्कार, ससुर ने दी जानकारी

Chunky Panday Funny Kissa: बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे इन दिनों हालिया रिलीज फिल्म ‘हाउसफुल 5’ को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में अक्षय कुमार समेत कई बड़े स्टार्स हैं. जिनकी कॉमेडी दर्शकों का खूब दिल जीत रही है. फिल्म ने ही कुछ ही दिनों में बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर लिया. लेकिन यहां हम आपको चंकी का एक दिलचस्प किस्सा बता रहे हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि एक्टर एक बार पैसों के लिए एक बिजनेसमैन के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे.
चंकी ने सुनाया था दिलचस्प किस्सा
दरअसल इस किस्से का जिक्र चंकी पांडे ने तब किया था. जब वो कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे थे. इस दौरान एक्टर ने अपनी लाइफ के कई दिलचस्प किस्से शेयर किया था. इसी दौरान एक्टर ने बताया था कि, “ जब मैंने करियर शुरू किया था तो एक्स्ट्रा इनकम सिर्फ इवेंट्स के जरिए होती थी. ऐसे में मेरे पास एक बैग तैयार रहता था, जो कोई भी मुझे बुलाता था, मैं अपना बैग लेकर दौड़ पड़ता था. चाहे वो शादी, जन्मदिन या मुंडन समारोह भी हो.”
पैसों के लिए अंतिम संस्कार में गए थे चंकी
चंकी पांडे ने आगे ये भी बताया कि, “एक बार सुबह सुबह मुझे एक आयोजक का फोन आया था. उन्होंने पूछा, ‘आज आप क्या कर रहे हैं?’ मैंने कहा, ‘मैं बस एक शूटिंग के लिए जा रहा हूं’ उसने मुझसे पूछा कि वो कहां है और मैंने उसे बताया कि फिल्म सिटी में है. तो वो बोले रास्ते में एक छोटा सा इवेंट है, 10 मिनट के आ जाना पैसे अच्छे हैं. सफेद कपड़े पहनकर आना है. मैंने भी हां बोल दिया.’
चंकी को रोने के लिए मिले थे ज्यादा पैसे
एक्टर बताते हैं कि, “ जब मैं उस कार्यक्रम में पहुंचा देखा तो वहां सारे लोग सफेद कपड़े पहने हुए हैं. जैसे ही मैं अंदर गया. मुझे देखकर सब फुसफुसाने लगे कि चंकी पांडे आए हैं और मैं सोच रहा था कि क्या हो रहा है. फिर मैंने वहां एक शव देखा और मुझे एहसास हुआ कि मैं तो अंतिम संस्कार में आया हूं. ये देखकर मुझे लगा कि शायद मेरे यहां पहुंचने से पहले ही किसी डेथ हो गई, तो मैंने आयोजक को बुलाया. उसने कहा, ‘सर, चिंता ना करें, आपका पैकेट (पैसे का) मेरे पास है. लेकिन फैमिली ने कहा कि अगर रोओगे, तो वो तुम्हें और पैसे देंगे.’ मुझे वहां से काफी पैसे मिले भी थे. ऐसा सच में हुआ.”
ये भी पढ़ें -
What's Your Reaction?






