एक्स-हसबैंड संजय कपूर संग रिश्ता नहीं तोड़ना चाहती थीं करिश्मा कपूर, दिया था दूसरा मौका

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही हैं. करिश्मा की शादी बिजनेसमैन संजय कपूर से साल 2003 में हुई थी. मगर ये कपल 2016 में अलग हो गया था. करिश्मा और संजय दोनों ने ही तलाक के दौरान एक-दूसरे पर खूब आरोप लगाए थे. उनकी शादी हमेशा से सुर्खियों में रही थी. उनके  शादी में परेशानियां भी पब्लिक के मुद्दे बन गए थे जिसकी वजह से दोनों के बीच कई मुश्किलें बढ़ गई थी. करीना कपूर ने एक बार खुलासा किया था कि करिश्मा और संजय ने अपने रिश्ते को दूसरा मौका देने का फैसला किया था मगर मीडिया की वजह से मुश्किलें और बढ़ गई थीं. करीना कपूर ने एक बार रेडिट को दिए इंटरव्यू में अपनी बहन और जीजा के बारे में बात की थी. उन्होंने बताया था कि उनकी बहन की शादी में परेशानियां आ रही हैं. जिसे ठीक करने के लिए दोनों गोवा भी गए थे मगर वहां भी चीजें ठीक नहीं हो पाईं. करिश्मा ने रिश्ते को दिया था दूसरा मौकाकरीना ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि मीडिया और लोगों की नजरों की वजह से करिश्मा और संजय के बीच मुश्किलें और ज्यादा बढ़ गई थी मगर सब ठीक हो रहा है. करीना ने कहा था- 'बहुत कुछ लिखा गया है और हमारे कई वेलविशर इस शादी के टूटने की भविष्यवाणी की. मगर हम जानते थे इसे सुधारा जा सकता है और ऐसा हुआ भी. कौन सी शादी बिना परेशानियों के होती है. मगर जब पूरा मुद्दा पब्लिक होता है तो उसे सुलझाना और भी मुश्किल हो जाता है.' गोवा गए थे दोनोंकरीना ने बताया था कि दोनों अपनी शादी को ठीक करने की कोशिश कर रहे थे. दोनों सब ठीक करने के लिए गोवा जाकर साथ में वक्त बिताने की कोशिश कर रहे थे मगर वहां भी मीडिया ने उनका पीछा नहीं छोड़ा. उन्होंने कहा था- 'जब वो गोवा में थे तो कैमरे उन्हें लगातार घेरते थे. जो सहना बहुत मु्श्किल था. समायरा के आने से दोनों के बीच प्यार और बढ़ गया था.' बता दें करिश्मा और संजय के दो बच्चे समायरा और बेटा कियान है. संजय अब इस दुनिया को छोड़कर जा चुके हैं. इसी साल उनका पोलो खेलते हुए हार्ट अटैक से निधन हो गया है. संजय ने मधुमक्खी निगल ली थी. ये भी पढ़ें:आलीशान जिंदगी जीती हैं हंसिका मोटवानी, जानें कितनी धन-दौलत की हैं मालिकन, कहां-कहां से करती हैं कमाई

Aug 5, 2025 - 16:30
 0
एक्स-हसबैंड संजय कपूर संग रिश्ता नहीं तोड़ना चाहती थीं करिश्मा कपूर, दिया था दूसरा मौका

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही हैं. करिश्मा की शादी बिजनेसमैन संजय कपूर से साल 2003 में हुई थी. मगर ये कपल 2016 में अलग हो गया था. करिश्मा और संजय दोनों ने ही तलाक के दौरान एक-दूसरे पर खूब आरोप लगाए थे. उनकी शादी हमेशा से सुर्खियों में रही थी. उनके  शादी में परेशानियां भी पब्लिक के मुद्दे बन गए थे जिसकी वजह से दोनों के बीच कई मुश्किलें बढ़ गई थी. करीना कपूर ने एक बार खुलासा किया था कि करिश्मा और संजय ने अपने रिश्ते को दूसरा मौका देने का फैसला किया था मगर मीडिया की वजह से मुश्किलें और बढ़ गई थीं.

करीना कपूर ने एक बार रेडिट को दिए इंटरव्यू में अपनी बहन और जीजा के बारे में बात की थी. उन्होंने बताया था कि उनकी बहन की शादी में परेशानियां आ रही हैं. जिसे ठीक करने के लिए दोनों गोवा भी गए थे मगर वहां भी चीजें ठीक नहीं हो पाईं.

करिश्मा ने रिश्ते को दिया था दूसरा मौका
करीना ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि मीडिया और लोगों की नजरों की वजह से करिश्मा और संजय के बीच मुश्किलें और ज्यादा बढ़ गई थी मगर सब ठीक हो रहा है. करीना ने कहा था- 'बहुत कुछ लिखा गया है और हमारे कई वेलविशर इस शादी के टूटने की भविष्यवाणी की. मगर हम जानते थे इसे सुधारा जा सकता है और ऐसा हुआ भी. कौन सी शादी बिना परेशानियों के होती है. मगर जब पूरा मुद्दा पब्लिक होता है तो उसे सुलझाना और भी मुश्किल हो जाता है.'

गोवा गए थे दोनों
करीना ने बताया था कि दोनों अपनी शादी को ठीक करने की कोशिश कर रहे थे. दोनों सब ठीक करने के लिए गोवा जाकर साथ में वक्त बिताने की कोशिश कर रहे थे मगर वहां भी मीडिया ने उनका पीछा नहीं छोड़ा. उन्होंने कहा था- 'जब वो गोवा में थे तो कैमरे उन्हें लगातार घेरते थे. जो सहना बहुत मु्श्किल था. समायरा के आने से दोनों के बीच प्यार और बढ़ गया था.'

बता दें करिश्मा और संजय के दो बच्चे समायरा और बेटा कियान है. संजय अब इस दुनिया को छोड़कर जा चुके हैं. इसी साल उनका पोलो खेलते हुए हार्ट अटैक से निधन हो गया है. संजय ने मधुमक्खी निगल ली थी.

ये भी पढ़ें:आलीशान जिंदगी जीती हैं हंसिका मोटवानी, जानें कितनी धन-दौलत की हैं मालिकन, कहां-कहां से करती हैं कमाई

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow