एक्ट्रेस सुरभि चंदना का यूट्यूब चैनल हुआ हैक, गाने 'फर्जी' की रिलीज टली

टीवी की मशहूर अदाकारा सुरभि चंदना इन दिनों अपने म्यूजिक प्रोजेक्ट 'फील गुड ओरिजनल्स' को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में सुरभि ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उनका आधिकारिक यूट्यूब और जीमेल अकाउंट हैक हो गया है. इस घटना ने न केवल टीम को बल्कि उनके फैंस को भी एक बड़ा झटका दिया है. इस हैकिंग की वजह से उनका नया गाना 'फर्जी' अब तय समय पर रिलीज नहीं हो पाएगा. अकाउंट हैक होने से फर्जी की रीलीज टलीसोशल मीडीया पर पोस्ट साझा करते हुए सुरभि ने लिखा कि उनका ट्रैक 'फर्जी' पूरी तरह तैयार था और उसे अपने दर्शकों के साथ साझा करने की पूरी योजना थी. लेकिन जैसे ही अकाउंट हैक हुआ, उन्हें मजबूरन गाने की रिलीज को टालना पड़ा. उन्होंने बताया कि वो यूट्यूब इंडिया और गूगल इंडिया की मदद से अपने अकाउंट को वापस पाने की कोशिश कर रही हैं और उम्मीद है कि जल्द ही सब कुछ फिर से ठीक हो जाएगा.           View this post on Instagram                       A post shared by Surbhi Chandna (@officialsurbhic) सुरभि की गाना जल्द ही होगा रीलीजसुरभि ने कहा कि हर रुकावट के बाद वापसी होती है. उनका मानना है कि कोई भी मुश्किल इतनी बड़ी नहीं कि संगीत को रोक सके और कोई भी अड़चन इतनी नहीं कि सपना रुक जाए. उन्होंने कहा कि उनका गाना 'फर्जी' जरूर आएगा और यह सिर्फ गाना नहीं बल्कि जज्बात, मेहनत और उम्मीद का प्रतीक होगा. फैंस को किया धन्यवादसुरभि ने अपने फैंस का आभार जताया और कहा कि उनके साथ रहने और उन पर भरोसा करने के लिए उनका धन्यवाद. उन्होंने बताया कि संगीत थोड़े समय के लिए रुका हो सकता है, लेकिन जल्दी ही फिर से बजेगा और सभी का मन खुश करेगा.  इसके आगे उन्होंने हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए 'फर्जी', 'स्ट्रॉन्गर कमबैक', और 'फील गुड ओरिजनल्स' लिखा. ये भी पढ़ें:-Bigg Boss 19: कब है बिग बॉस 19 का ग्रैंड प्रीमियर? किस टाइम पर और कहां देख सकेंगे ये शो? जानें- पूरी डिटेल

Aug 23, 2025 - 14:30
 0
एक्ट्रेस सुरभि चंदना का यूट्यूब चैनल हुआ हैक, गाने 'फर्जी' की रिलीज टली

टीवी की मशहूर अदाकारा सुरभि चंदना इन दिनों अपने म्यूजिक प्रोजेक्ट 'फील गुड ओरिजनल्स' को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में सुरभि ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उनका आधिकारिक यूट्यूब और जीमेल अकाउंट हैक हो गया है. इस घटना ने न केवल टीम को बल्कि उनके फैंस को भी एक बड़ा झटका दिया है. इस हैकिंग की वजह से उनका नया गाना 'फर्जी' अब तय समय पर रिलीज नहीं हो पाएगा.

अकाउंट हैक होने से फर्जी की रीलीज टली
सोशल मीडीया पर पोस्ट साझा करते हुए सुरभि ने लिखा कि उनका ट्रैक 'फर्जी' पूरी तरह तैयार था और उसे अपने दर्शकों के साथ साझा करने की पूरी योजना थी. लेकिन जैसे ही अकाउंट हैक हुआ, उन्हें मजबूरन गाने की रिलीज को टालना पड़ा. उन्होंने बताया कि वो यूट्यूब इंडिया और गूगल इंडिया की मदद से अपने अकाउंट को वापस पाने की कोशिश कर रही हैं और उम्मीद है कि जल्द ही सब कुछ फिर से ठीक हो जाएगा.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Surbhi Chandna (@officialsurbhic)

सुरभि की गाना जल्द ही होगा रीलीज
सुरभि ने कहा कि हर रुकावट के बाद वापसी होती है. उनका मानना है कि कोई भी मुश्किल इतनी बड़ी नहीं कि संगीत को रोक सके और कोई भी अड़चन इतनी नहीं कि सपना रुक जाए. उन्होंने कहा कि उनका गाना 'फर्जी' जरूर आएगा और यह सिर्फ गाना नहीं बल्कि जज्बात, मेहनत और उम्मीद का प्रतीक होगा.

फैंस को किया धन्यवाद
सुरभि ने अपने फैंस का आभार जताया और कहा कि उनके साथ रहने और उन पर भरोसा करने के लिए उनका धन्यवाद. उन्होंने बताया कि संगीत थोड़े समय के लिए रुका हो सकता है, लेकिन जल्दी ही फिर से बजेगा और सभी का मन खुश करेगा.  इसके आगे उन्होंने हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए 'फर्जी', 'स्ट्रॉन्गर कमबैक', और 'फील गुड ओरिजनल्स' लिखा.

ये भी पढ़ें:-Bigg Boss 19: कब है बिग बॉस 19 का ग्रैंड प्रीमियर? किस टाइम पर और कहां देख सकेंगे ये शो? जानें- पूरी डिटेल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow