एक्टर आर्य के रेस्टोरेंट पर Income tax की Raid, घर की भी हो रही तलाशी
IT Raid At Arya Residence and Restaurants: तमिल अभिनेता आर्य ने अरिंथुम अरियामलम, बॉस अंगिरा भास्करन और राजा रानी जैसी फिल्मों से खूब पॉपुलैरिटी हासिल की है. फिलहाल आर्य एक पॉपुलर फूड चेन के कनेक्शन में आयकर विभाग की जांच के दायरे में आ गए हैं. बुधवार सुबह चेन्नई के अन्ना नगर, वेलाचेरी और दुरईपक्कम में एक्टर के मशहूर रेस्टोरेंट चेन 'सी शेल' पर आईटी डिपार्टमेंट ने छापेमारी भी की है. आर्य का ये रेस्टोरेंट अरबी डिशेज के लिए फेमस है और शहर के कई हिस्सों में इसकी ब्रांच हैं. सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी टैक्स चोरी की शिकायतों के आधार पर की गई है, जिसका संबंध दुबई में मुख्यालय वाली एक कंपनी से है, जो केरल और तमिलनाडु में इस रेस्टोरेंट चेन को चला रही है. क्या है आरोप? आयकर विभाग के अधिकारियों ने केरल के कोच्चि में टैक्स चोरी के एक मामले में जांच शुरू की थी. आरोप है कि दुबई की कंपनी द्वारा इन रेस्टोरेंट्स में किए गए निवेश में आयकर नियमों का उल्लंघन किया गया. इसी जांच के तहत चेन्नई में सी-शेल रेस्टोरेंट की कई ब्रांच पर छापेमारी की जा रही है. रेस्टोरेंट की दूसरी ब्रांचों पर भी की गई छापेमारीबताया जा रहा है कि अभिनेता आर्य ने इस रेस्टोरेंट चेन की कुछ ब्रांच खरीदकर उनका संचालन शुरू किया था. बुधवार सुबह अन्ना नगर में आयकर विभाग के अधिकारी तीन वाहनों में सवार होकर सी-शेल रेस्टोरेंट पहुंचे और दस्तावेजों की जांच शुरू की. इसके साथ ही, वेलाचेरी और दुरईपक्कम में भी रेस्टोरेंट की दूसरी ब्रांच र छापेमारी की गई. खबर है कि आयकर विभाग की टीम रेस्टोरेंट मालिकों के घरों की भी तलाशी ले रही है. अधिकारियों ने अपनी जांच को तेज करने के लिए आठ टीमों में बंटकर अलग-अलग स्थानों पर एक साथ कार्रवाई शुरू की है. वहीं, अधिकारियों ने अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. जांच पूरी होने के बाद ही ये क्लियर हो पाएगा कि छापेमारी में क्या सबूत मिले और टैक्स चोरी के आरोपों की सच्चाई क्या है. ये भी पढ़ें:-Aamir Khan Top 5 Films: आमिर खान की इन 5 फिल्मों ने लूट लिया था बॉक्स ऑफिस, एक का तो कोई नहीं तोड़ पाया रिकॉर्ड

IT Raid At Arya Residence and Restaurants: तमिल अभिनेता आर्य ने अरिंथुम अरियामलम, बॉस अंगिरा भास्करन और राजा रानी जैसी फिल्मों से खूब पॉपुलैरिटी हासिल की है. फिलहाल आर्य एक पॉपुलर फूड चेन के कनेक्शन में आयकर विभाग की जांच के दायरे में आ गए हैं. बुधवार सुबह चेन्नई के अन्ना नगर, वेलाचेरी और दुरईपक्कम में एक्टर के मशहूर रेस्टोरेंट चेन 'सी शेल' पर आईटी डिपार्टमेंट ने छापेमारी भी की है.
आर्य का ये रेस्टोरेंट अरबी डिशेज के लिए फेमस है और शहर के कई हिस्सों में इसकी ब्रांच हैं. सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी टैक्स चोरी की शिकायतों के आधार पर की गई है, जिसका संबंध दुबई में मुख्यालय वाली एक कंपनी से है, जो केरल और तमिलनाडु में इस रेस्टोरेंट चेन को चला रही है.
क्या है आरोप?
आयकर विभाग के अधिकारियों ने केरल के कोच्चि में टैक्स चोरी के एक मामले में जांच शुरू की थी. आरोप है कि दुबई की कंपनी द्वारा इन रेस्टोरेंट्स में किए गए निवेश में आयकर नियमों का उल्लंघन किया गया. इसी जांच के तहत चेन्नई में सी-शेल रेस्टोरेंट की कई ब्रांच पर छापेमारी की जा रही है.
रेस्टोरेंट की दूसरी ब्रांचों पर भी की गई छापेमारी
बताया जा रहा है कि अभिनेता आर्य ने इस रेस्टोरेंट चेन की कुछ ब्रांच खरीदकर उनका संचालन शुरू किया था. बुधवार सुबह अन्ना नगर में आयकर विभाग के अधिकारी तीन वाहनों में सवार होकर सी-शेल रेस्टोरेंट पहुंचे और दस्तावेजों की जांच शुरू की. इसके साथ ही, वेलाचेरी और दुरईपक्कम में भी रेस्टोरेंट की दूसरी ब्रांच र छापेमारी की गई. खबर है कि आयकर विभाग की टीम रेस्टोरेंट मालिकों के घरों की भी तलाशी ले रही है. अधिकारियों ने अपनी जांच को तेज करने के लिए आठ टीमों में बंटकर अलग-अलग स्थानों पर एक साथ कार्रवाई शुरू की है.
वहीं, अधिकारियों ने अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. जांच पूरी होने के बाद ही ये क्लियर हो पाएगा कि छापेमारी में क्या सबूत मिले और टैक्स चोरी के आरोपों की सच्चाई क्या है.
ये भी पढ़ें:-Aamir Khan Top 5 Films: आमिर खान की इन 5 फिल्मों ने लूट लिया था बॉक्स ऑफिस, एक का तो कोई नहीं तोड़ पाया रिकॉर्ड
What's Your Reaction?






