इस हसीना संग रोमांस करने में चकरा गया था बॉबी देओल का दिमाग, कर डाली थी डायरेक्टर से शिकायत
बॉलीवुड फिल्मों में लव स्टोरीज को कुछ ज्यादा पसंद किया जाता है. ऐसे में लव इंटरेस्ट और रोमांटिक सीन्स का अलग ही फैन बेस है. लेकिन इन सीन्स को शूट करने को लेकर भी कई दिलचस्प किस्से हैं. आज बॉबी देओल से जुड़ा एक ऐसा ही किस्सा आपको बताएंगे जब लव सीन को लेकर ये एक्टर बेहद भड़क गया था. आखिर क्या थी इसकी वजह आगे बताएंगे. किस हीरोइन संग रोमांस नहीं कर पा रहे थे बॉबी? दरअसल ये किस्सा बॉबी देओल की हिट फिल्म ‘गुप्त’ से जुड़ा हुआ है. इस फिल्म के दौरान बॉबी देओल को एक इंटीमेट सीन करना था लेकिन अचानक बॉबी एक अजीब सी शिकायत लेकर डायरेक्टर के पास पहुंच गए थे. बॉबी देओल भड़के हुए डायरेक्टर के पास पहुंचे और सबके सामने चिल्लाकर कहने लगे कि उसके मुंह से बेहद बदबू आ रही है. डायरेक्टर से कर दी थी एक्टर ने शिकायत फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू के दौरान खुद बॉबी देओल ने इस किस्से का जिक्र किया था. साल 1997 में आई फिल्म ‘गुप्त’ में बॉबी देओल के साथ काजोल और मनीषा कोईराला भी अहम किरदार निभा रही थीं. मनीषा कोईराला उस दौर में जानी मानी और अनुभवी एक्ट्रेसेज में शुमार की जाती थीं लेकिन अचानक बॉबी ने डायरेक्टर से उनकी शिकायत कर दी थी. बॉबी देओल ने शेयर किया था अजीब किस्सा बॉबी ने इस वाकये का जिक्र करते हुए कहा कि, ‘इस फिल्म के एक गाने के वीडियो शूट के दौरान उन्हें मनीषा कोईराला के क्लोज रहना था. इस सीन के लिए बॉबी को मनीषा की चिन पर काटना था. लेकिन बॉबी ने बताया कि उनकी सांसों से इतनी तेज बदबू आ रही थी कि मेरे लिए ये बेहद मुश्किल हो रहा था.’ मनीषा ने शूटिंग से पहले खाए थे प्याज दरअसल मनीषा ने सीन के शूट से ठीक पहले कच्चे प्याज के साथ चना चाट खाई थी. जिसकी वजह से उनकी सांसों से तेज बदबू आ रही थी. बॉबी उस वक्त इंडस्ट्री में नए थे और ये उनकी दूसरी ही फिल्म थी. बॉबी कहते हैं कि उस वक्त मेरे लिए रोमांस के बारे में सोचना बहुत दूर की बात थी लेकिन मैंने किसी तरह से ये सीन पूरा किया और सीधे डायरेक्टर को जाकर ये सारी बात बता दी. ये भी पढ़ें - रोंगटे खड़े कर देंगी रियल स्टोरी पर बनी ये पांच वेब सीरीज, देखकर कई दिनों तक लगेगा डर

बॉलीवुड फिल्मों में लव स्टोरीज को कुछ ज्यादा पसंद किया जाता है. ऐसे में लव इंटरेस्ट और रोमांटिक सीन्स का अलग ही फैन बेस है. लेकिन इन सीन्स को शूट करने को लेकर भी कई दिलचस्प किस्से हैं. आज बॉबी देओल से जुड़ा एक ऐसा ही किस्सा आपको बताएंगे जब लव सीन को लेकर ये एक्टर बेहद भड़क गया था. आखिर क्या थी इसकी वजह आगे बताएंगे.
किस हीरोइन संग रोमांस नहीं कर पा रहे थे बॉबी?
दरअसल ये किस्सा बॉबी देओल की हिट फिल्म ‘गुप्त’ से जुड़ा हुआ है. इस फिल्म के दौरान बॉबी देओल को एक इंटीमेट सीन करना था लेकिन अचानक बॉबी एक अजीब सी शिकायत लेकर डायरेक्टर के पास पहुंच गए थे. बॉबी देओल भड़के हुए डायरेक्टर के पास पहुंचे और सबके सामने चिल्लाकर कहने लगे कि उसके मुंह से बेहद बदबू आ रही है.
डायरेक्टर से कर दी थी एक्टर ने शिकायत
फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू के दौरान खुद बॉबी देओल ने इस किस्से का जिक्र किया था. साल 1997 में आई फिल्म ‘गुप्त’ में बॉबी देओल के साथ काजोल और मनीषा कोईराला भी अहम किरदार निभा रही थीं. मनीषा कोईराला उस दौर में जानी मानी और अनुभवी एक्ट्रेसेज में शुमार की जाती थीं लेकिन अचानक बॉबी ने डायरेक्टर से उनकी शिकायत कर दी थी.
बॉबी देओल ने शेयर किया था अजीब किस्सा
बॉबी ने इस वाकये का जिक्र करते हुए कहा कि, ‘इस फिल्म के एक गाने के वीडियो शूट के दौरान उन्हें मनीषा कोईराला के क्लोज रहना था. इस सीन के लिए बॉबी को मनीषा की चिन पर काटना था. लेकिन बॉबी ने बताया कि उनकी सांसों से इतनी तेज बदबू आ रही थी कि मेरे लिए ये बेहद मुश्किल हो रहा था.’
मनीषा ने शूटिंग से पहले खाए थे प्याज
दरअसल मनीषा ने सीन के शूट से ठीक पहले कच्चे प्याज के साथ चना चाट खाई थी. जिसकी वजह से उनकी सांसों से तेज बदबू आ रही थी. बॉबी उस वक्त इंडस्ट्री में नए थे और ये उनकी दूसरी ही फिल्म थी. बॉबी कहते हैं कि उस वक्त मेरे लिए रोमांस के बारे में सोचना बहुत दूर की बात थी लेकिन मैंने किसी तरह से ये सीन पूरा किया और सीधे डायरेक्टर को जाकर ये सारी बात बता दी.
ये भी पढ़ें -
रोंगटे खड़े कर देंगी रियल स्टोरी पर बनी ये पांच वेब सीरीज, देखकर कई दिनों तक लगेगा डर
What's Your Reaction?






