इस डायरेक्टर ने नहीं दी एक भी फ्लॉप फिल्म, फिल्मों ने कमाए 475 करोड़, काजोल-रानी मुखर्जी का है भाई, पहचाना?
डायरेक्टर अयान मुखर्जी 15 अगस्त को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म वॉर 2 भी 14 अगस्त को रिलीज हो गई है. फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है. अयान मुखर्जी बॉलीवुड के बड़े डायरेक्टर्स में गिने जाते हैं. अयान मुखर्जी की फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अयान की अभी तक तीन फिल्में आई हैं और तीनों रणबीर कपूर के साथ आई हैं. तीनों ही फिल्में हिट रही हैं. फिल्मों ने अभी तक टोटल 473.96 करोड़ का कलेक्शन किया है. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, अयान मुखर्जी की पहली फिल्म वेकअप सिड 2009 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म सेमी हिट थी. फिल्म ने 27.95 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसके बाद 2013 में उनकी फिल्म ये जवानी है दीवानी आई. इस फिल्म ने 188.57 करोड़ का कलेक्शन किया. फिल्म सुपरहिट थी. इसके बाद 2022 में फिल्म ब्रह्मास्त्र आई. इस फिल्म ने 257.44 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म एवरेज थी. View this post on Instagram A post shared by Ayan Mukerji (@ayan_mukerji) इसके अलावा अयान मुखर्जी ने 2014 में स्वदेस में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था. इसके अलावा वो कभी अलविदा न कहना में भी असिस्टेंट डायरेक्टर थे. 2023 में आई टाइगर 3 में वो डायरेक्टर ऑफ पोस्ट क्रेडिट सीन्स थे. अयान मुखर्जी का काजोल और रानी से रिश्ता अयान की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो कोलकाता से बिलॉन्ग करते हैं. वो फिल्म डायरेक्टर देब मुखर्जी के बेटे हैं. अयान फिल्मी फैमिली से आते हैं. उनकी दादी सतिदेवी मुखर्जी, अशोक कुमार, किशोर कुमार की बहन हैं. अयान के पापा के भाई एक्टर जॉय मुखर्जी, सुबीर मुखर्जी और शोमू मुखर्जी थे. शोमू मुखर्जी की शादी तनुजा के साथ हुई है. शोमू और तनुजा की बेटियां काजोल और तनिषा मुखर्जी हैं. इस हिसाब से अयान और काजोल कजिन हैं. इसके अलावा अयान के दादा Sashadhar Mukherjee के भाई प्रबोध मुखर्जी, निर्देशक सुबोध मुखर्जी और रविन्द्र मोहन मुखर्जी हैं. रविन्द्र मोहन मुखर्जी रानी मुखर्जी के दादा हैं. ये भी पढ़ें- War 2 Vs Coolie Box Office Prediction: 'वॉर 2' या 'कुली', ओपनिंग डे पर कौन सी फिल्म कर सकती है छप्परफाड़ कमाई, प्रीडिक्शन से जानें

डायरेक्टर अयान मुखर्जी 15 अगस्त को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म वॉर 2 भी 14 अगस्त को रिलीज हो गई है. फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है. अयान मुखर्जी बॉलीवुड के बड़े डायरेक्टर्स में गिने जाते हैं.
अयान मुखर्जी की फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अयान की अभी तक तीन फिल्में आई हैं और तीनों रणबीर कपूर के साथ आई हैं. तीनों ही फिल्में हिट रही हैं. फिल्मों ने अभी तक टोटल 473.96 करोड़ का कलेक्शन किया है.
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, अयान मुखर्जी की पहली फिल्म वेकअप सिड 2009 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म सेमी हिट थी. फिल्म ने 27.95 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसके बाद 2013 में उनकी फिल्म ये जवानी है दीवानी आई. इस फिल्म ने 188.57 करोड़ का कलेक्शन किया. फिल्म सुपरहिट थी.
इसके बाद 2022 में फिल्म ब्रह्मास्त्र आई. इस फिल्म ने 257.44 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म एवरेज थी.
View this post on Instagram
इसके अलावा अयान मुखर्जी ने 2014 में स्वदेस में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था. इसके अलावा वो कभी अलविदा न कहना में भी असिस्टेंट डायरेक्टर थे. 2023 में आई टाइगर 3 में वो डायरेक्टर ऑफ पोस्ट क्रेडिट सीन्स थे.
अयान मुखर्जी का काजोल और रानी से रिश्ता
अयान की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो कोलकाता से बिलॉन्ग करते हैं. वो फिल्म डायरेक्टर देब मुखर्जी के बेटे हैं. अयान फिल्मी फैमिली से आते हैं. उनकी दादी सतिदेवी मुखर्जी, अशोक कुमार, किशोर कुमार की बहन हैं. अयान के पापा के भाई एक्टर जॉय मुखर्जी, सुबीर मुखर्जी और शोमू मुखर्जी थे. शोमू मुखर्जी की शादी तनुजा के साथ हुई है. शोमू और तनुजा की बेटियां काजोल और तनिषा मुखर्जी हैं. इस हिसाब से अयान और काजोल कजिन हैं.
इसके अलावा अयान के दादा Sashadhar Mukherjee के भाई प्रबोध मुखर्जी, निर्देशक सुबोध मुखर्जी और रविन्द्र मोहन मुखर्जी हैं. रविन्द्र मोहन मुखर्जी रानी मुखर्जी के दादा हैं.
What's Your Reaction?






