इंडिया में धमाल मचाने आ रहे हैं 'छम्मक छल्लो' सिंगर Akon, जानें कब और कहां बुक कर सकते हैं कॉन्सर्ट की टिकट
शाहरुख खान की फिल्म 'रा.वन' में ब्लॉकबस्टर सॉन्ग 'छम्मक छल्लो' देने वाले अमेरिकी सिंगर एकॉन एक बार फिर इंडिया में धमाका करने आ रहे हैं. एकॉन के कॉन्सर्ट भारत के तीन शहरों में होंगे. अगर आप भी एकॉन के फैन हैं और उनके कॉन्सर्ट का हिस्सा बनना चाहते हैं कि तो चलिए यहां जानिए शो की डेट और टिकट से जुड़ी सारी डिटेल्स... किन शहरों में होगा एकॉन के लाइव कॉन्सर्ट मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एकॉन इस बार सिर्फ मुंबई ही नहीं दिल्ली और बेंगलुरु में भी अपनी सिंगिंग का जलवा दिखाने वाले हैं. सिंगर का कॉन्सर्ट दिल्ली 9 नवंबर, बेंगलुरु में 14 नवंबर और मुंबई में 16 नवंबर को होने वाला है. इन शोज के लिए टिकट्स की बुकिंग इसी महीने यानि अगस्त से शुरू होगी. कब बुक कर सकते हैं एकॉन के कॉन्सर्ट की टिकट? एकॉन के कॉन्सर्ट की टिकट आप 10 अगस्त से जोमैटो के डिस्ट्रिक्ट ऐप से बुर करा सकते हैं. बता दें कि इससे दो दिन पहले यानि 8 अगस्त को 1 बजे से कुछ खास कार्ड होल्डर्स के लिए टिकट उपलब्ध होंगे. बता दें कि एकॉन का भारत से खास लगाव है. सिंगर ने हमेशा इसे अपना दूसरा घर कहा है. वो यहां की संस्कृति से काफी प्रभावित भी हैं. वहीं इंडिया में भी उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. एकॉन ने इन हिंदी में कौन से गाने गाए? बता दें कि एकॉन ने साल 2011 में आई फिल्म 'रा.वन' के लिए 2 हिंदी गाने गाए थे. इसमें से पहला 'छम्मक छल्लो', जो हर किसी का फेवरेट है. इसमें करीना और शाहरुख खान ने अपनी डांस के जलवे बिखेरे थे. इसके अलावा दूसरा गाना 'क्रिमिनल' है. इसे विशाल-शेखर ने कंपोज किया था. एकॉन के दोनों ही गाने ब्लॉकबस्टर हिट रहे थे. बता दें कि एकॉन सिर्फ सिंगर ही नहीं निर्माता, लेखक, बिजनसमैन और एक्टर भी हैं.एकॉन करीब 13 साल बाद इंडिया आ रहे हैं. ये भी पढ़ें - कहां हैं ‘नसीब अपना अपना’ की टेढ़ी चोटी वाली एक्ट्रेस, कर चुकी हैं तीन शादियां, अब बिता रही ऐसी लाइफ

शाहरुख खान की फिल्म 'रा.वन' में ब्लॉकबस्टर सॉन्ग 'छम्मक छल्लो' देने वाले अमेरिकी सिंगर एकॉन एक बार फिर इंडिया में धमाका करने आ रहे हैं. एकॉन के कॉन्सर्ट भारत के तीन शहरों में होंगे. अगर आप भी एकॉन के फैन हैं और उनके कॉन्सर्ट का हिस्सा बनना चाहते हैं कि तो चलिए यहां जानिए शो की डेट और टिकट से जुड़ी सारी डिटेल्स...
किन शहरों में होगा एकॉन के लाइव कॉन्सर्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एकॉन इस बार सिर्फ मुंबई ही नहीं दिल्ली और बेंगलुरु में भी अपनी सिंगिंग का जलवा दिखाने वाले हैं. सिंगर का कॉन्सर्ट दिल्ली 9 नवंबर, बेंगलुरु में 14 नवंबर और मुंबई में 16 नवंबर को होने वाला है. इन शोज के लिए टिकट्स की बुकिंग इसी महीने यानि अगस्त से शुरू होगी.
कब बुक कर सकते हैं एकॉन के कॉन्सर्ट की टिकट?
एकॉन के कॉन्सर्ट की टिकट आप 10 अगस्त से जोमैटो के डिस्ट्रिक्ट ऐप से बुर करा सकते हैं. बता दें कि इससे दो दिन पहले यानि 8 अगस्त को 1 बजे से कुछ खास कार्ड होल्डर्स के लिए टिकट उपलब्ध होंगे. बता दें कि एकॉन का भारत से खास लगाव है. सिंगर ने हमेशा इसे अपना दूसरा घर कहा है. वो यहां की संस्कृति से काफी प्रभावित भी हैं. वहीं इंडिया में भी उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है.
एकॉन ने इन हिंदी में कौन से गाने गाए?
बता दें कि एकॉन ने साल 2011 में आई फिल्म 'रा.वन' के लिए 2 हिंदी गाने गाए थे. इसमें से पहला 'छम्मक छल्लो', जो हर किसी का फेवरेट है. इसमें करीना और शाहरुख खान ने अपनी डांस के जलवे बिखेरे थे. इसके अलावा दूसरा गाना 'क्रिमिनल' है. इसे विशाल-शेखर ने कंपोज किया था. एकॉन के दोनों ही गाने ब्लॉकबस्टर हिट रहे थे. बता दें कि एकॉन सिर्फ सिंगर ही नहीं निर्माता, लेखक, बिजनसमैन और एक्टर भी हैं.एकॉन करीब 13 साल बाद इंडिया आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें -
कहां हैं ‘नसीब अपना अपना’ की टेढ़ी चोटी वाली एक्ट्रेस, कर चुकी हैं तीन शादियां, अब बिता रही ऐसी लाइफ
What's Your Reaction?






