आमिर, सलमान या रणबीर, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर किसका चलता है सिक्का? शाहरुख खान के फैंस को लगेगा झटका

पिछले कई दशकों से बॉलीवुड के तीनों खान समेत कपूर खानदान के लाडले रणबीर कपूर फिल्मी पर्दे पर राज कर रहे हैं. चारों अभिनेताओं की स्टारडम की बात ही अलग है. आज हम आपको बताएंगे इन चारों की कौन सी फिल्मों ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन किया और कौन बना बॉक्स ऑफिस का बादशाह. कैसा रहा किंग खान का रिकॉर्ड?शाहरुख खान ने 'दीवाना' से हिंदी सिनेमा में कदम रखा. ये फिल्म 1992 में रिलीज हुई थी. तब से लेकर आज तक शाहरुख खान की हिट फिल्मों का सिलसिला जारी है. बात करें अगर उनके फिल्मों के रिकॉर्ड की तो पिछले कुछ सालों से उन्होंने 'पठान' और 'जवान' के जरिए ऑडियंस को काफी इंप्रेस किया है. 2023 में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'जवान' ने वर्ल्डवाइड 1163.62 करोड़ की कमाई की थी. उसी साल 'पठान' ने भी 1069.85 करोड़ रुपए अपने वर्ल्डवाइड खाते में जमा किए. यानी शाहरुख ने 2 फिल्में ऐसी की हैं जिन्होंने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ कमाए हैं.  कुल मिलाकर शाहरुख खान की इन फिल्मों ने 2233.47 हजार करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. हिंदी सिनेमा में भाईजान का ऐसा रहा ट्रैक रिकॉर्डसलमान खान की फिल्मों ने हमेशा ही थिएटर्स में धमाका किया है. उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'सिकंदर' ने वर्ल्डवाइड 171.65 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. अगर बात करें उन फिल्मों की जिन्होंने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ से भी ऊपर की कमाई की तो उस लिस्ट में 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'सुल्तान' है जिसने अपने खाते में 589 करोड़ रुपए जमा किए. तो वहीं 2017 में रिलीज हुई 'टाइगर जिंदा है' ने 562.12 करोड़ की कमाई की थी. सुपरहिट फिल्म 'बजरंगी भाईजान' ने थिएटर्स में कमाल ही कर दिया. इस फिल्म ने 915 करोड़ का ताबड़तोड़ कलेक्शन किया था. इन फिल्मों का टोटल कलेक्शन मिलाया जाए तो सलमान खान के रिकॉर्ड में 2066.12 करोड़ रुपए आते हैं. आमिर खान ने खेली है शानदार पारीहिंदी सिनेमा जगत के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाते हैं आमिर खान. पिछले कुछ सालों से उनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस में करोड़ों के कलेक्शन का तूफान लाया है. उनकी फिल्म 'दंगल' ने बॉक्स ऑफिस में सबसे ज्यादा कलेक्शन का रिकॉर्ड बनाया है. फिल्म ने अपने खाते में 2059.04 करोड़ रुपए जमा किए हैं. तो वहीं 'धूम 3' उनकी पहली है जिसने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन किया था. अभिनेता कि इस फिल्म को 2013 में सिनेमाघरों में देखा गया और इसने 601 करोड़ रुपए की ताबड़तोड़ कमाई की थी. मिस्टर परफेक्शनिस्ट के बाकी फिल्मों की कमाई पर नजर डालें तो, 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने वर्डलवाइड कमाए थे 902.92 करोड़, 'पीके' के खाते में जमा हुए थे 831.50 करोड़. कुल मिलाकर आमिर खान की फिल्मों ने वर्ल्डवाइड 4394. 26 करोड़ का कलेक्शन कर उन्हें बॉक्स ऑफिस का बादशाह बनाया है. रणबीर कपूर का ऐसा रहा ट्रैक रिकॉर्ड ये तो हुई बॉलीवुड के तीनों खान की बात अब नजर डालते हैं रणबीर कपूर के ट्रैक रिकॉर्ड पर. आजकल अभिनेता अपनी अपकमिंग फिल्म 'रामायण' की शूटिंग में बिजी है. इससे पहले वो कई हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं. आइए जानते हैं कैसा रहा उनकी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन. कपूर खानदान के लाडले ने बॉलीवुड में 2007 में 'सांवरिया' के जरिए डेब्यू किया. इसके बाद एक्टर लगातार एक के बाद हिट फिल्म दे रहे हैं.  फिल्मों के वर्ल्डवाइड 500 करोड़ के कलेक्शन में रणबीर कपूर की दो फिल्में शामिल हैं. एक है 2018 में रिलीज हुई 'संजू' जिसने 541.76 करोड़ रुपए अपनी झोली में डाली दूसरी फिल्म है 'एनिमल' जो 2023 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने भी वर्ल्डवाइड अच्छा परफॉर्म किया और 910.72 करोड़ अपने नाम किया है. रणबीर कपूर के टोटल कलेक्शन की बात की जाए तो 1452.48 करोड़ है.

Jul 13, 2025 - 17:30
 0
आमिर, सलमान या रणबीर, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर किसका चलता है सिक्का? शाहरुख खान के फैंस को लगेगा झटका

पिछले कई दशकों से बॉलीवुड के तीनों खान समेत कपूर खानदान के लाडले रणबीर कपूर फिल्मी पर्दे पर राज कर रहे हैं. चारों अभिनेताओं की स्टारडम की बात ही अलग है. आज हम आपको बताएंगे इन चारों की कौन सी फिल्मों ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन किया और कौन बना बॉक्स ऑफिस का बादशाह.

कैसा रहा किंग खान का रिकॉर्ड?
शाहरुख खान ने 'दीवाना' से हिंदी सिनेमा में कदम रखा. ये फिल्म 1992 में रिलीज हुई थी. तब से लेकर आज तक शाहरुख खान की हिट फिल्मों का सिलसिला जारी है. बात करें अगर उनके फिल्मों के रिकॉर्ड की तो पिछले कुछ सालों से उन्होंने 'पठान' और 'जवान' के जरिए ऑडियंस को काफी इंप्रेस किया है.

2023 में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'जवान' ने वर्ल्डवाइड 1163.62 करोड़ की कमाई की थी. उसी साल 'पठान' ने भी 1069.85 करोड़ रुपए अपने वर्ल्डवाइड खाते में जमा किए. यानी शाहरुख ने 2 फिल्में ऐसी की हैं जिन्होंने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ कमाए हैं.  कुल मिलाकर शाहरुख खान की इन फिल्मों ने 2233.47 हजार करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.


हिंदी सिनेमा में भाईजान का ऐसा रहा ट्रैक रिकॉर्ड
सलमान खान की फिल्मों ने हमेशा ही थिएटर्स में धमाका किया है. उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'सिकंदर' ने वर्ल्डवाइड 171.65 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. अगर बात करें उन फिल्मों की जिन्होंने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ से भी ऊपर की कमाई की तो उस लिस्ट में 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'सुल्तान' है जिसने अपने खाते में 589 करोड़ रुपए जमा किए.

तो वहीं 2017 में रिलीज हुई 'टाइगर जिंदा है' ने 562.12 करोड़ की कमाई की थी. सुपरहिट फिल्म 'बजरंगी भाईजान' ने थिएटर्स में कमाल ही कर दिया. इस फिल्म ने 915 करोड़ का ताबड़तोड़ कलेक्शन किया था. इन फिल्मों का टोटल कलेक्शन मिलाया जाए तो सलमान खान के रिकॉर्ड में 2066.12 करोड़ रुपए आते हैं.


आमिर खान ने खेली है शानदार पारी
हिंदी सिनेमा जगत के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाते हैं आमिर खान. पिछले कुछ सालों से उनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस में करोड़ों के कलेक्शन का तूफान लाया है. उनकी फिल्म 'दंगल' ने बॉक्स ऑफिस में सबसे ज्यादा कलेक्शन का रिकॉर्ड बनाया है. फिल्म ने अपने खाते में 2059.04 करोड़ रुपए जमा किए हैं. तो वहीं 'धूम 3' उनकी पहली है जिसने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन किया था.

अभिनेता कि इस फिल्म को 2013 में सिनेमाघरों में देखा गया और इसने 601 करोड़ रुपए की ताबड़तोड़ कमाई की थी. मिस्टर परफेक्शनिस्ट के बाकी फिल्मों की कमाई पर नजर डालें तो, 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने वर्डलवाइड कमाए थे 902.92 करोड़, 'पीके' के खाते में जमा हुए थे 831.50 करोड़. कुल मिलाकर आमिर खान की फिल्मों ने वर्ल्डवाइड 4394. 26 करोड़ का कलेक्शन कर उन्हें बॉक्स ऑफिस का बादशाह बनाया है.


रणबीर कपूर का ऐसा रहा ट्रैक रिकॉर्ड 
ये तो हुई बॉलीवुड के तीनों खान की बात अब नजर डालते हैं रणबीर कपूर के ट्रैक रिकॉर्ड पर. आजकल अभिनेता अपनी अपकमिंग फिल्म 'रामायण' की शूटिंग में बिजी है. इससे पहले वो कई हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं. आइए जानते हैं कैसा रहा उनकी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.


कपूर खानदान के लाडले ने बॉलीवुड में 2007 में 'सांवरिया' के जरिए डेब्यू किया. इसके बाद एक्टर लगातार एक के बाद हिट फिल्म दे रहे हैं.  फिल्मों के वर्ल्डवाइड 500 करोड़ के कलेक्शन में रणबीर कपूर की दो फिल्में शामिल हैं.

एक है 2018 में रिलीज हुई 'संजू' जिसने 541.76 करोड़ रुपए अपनी झोली में डाली दूसरी फिल्म है 'एनिमल' जो 2023 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने भी वर्ल्डवाइड अच्छा परफॉर्म किया और 910.72 करोड़ अपने नाम किया है. रणबीर कपूर के टोटल कलेक्शन की बात की जाए तो 1452.48 करोड़ है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow