आमिर खान के भाई फैसल ने लगाए गंभीर आरोप, परिवार ने स्टेटमेंट जारी कर किया सभी दावों को खारिज

आमिर खान के भाई फैसल खान इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. उन्होंने कुछ ऐसे बयान दिए हैं जिसके बाद से एक बार फिर वो चर्चा में आ गए हैं. फैसल ने एक इंटरव्यू में अपने परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे. फैसल ने आरोप लगाया है कि उनके परिवार ने उन्हें एक साल तक घर में बंद करके रखा और कहा कि वो पागल हैं. फैसल खान के इस बयान पर अब खान परिवार ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने एक स्टेटमेंट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने फैसल के दावों को खारिज कर दिया है. आमिर खान के परिवार ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट शेयर किया है. जो इस समय खूब वायरल हो रहा है. उन्होंने कहा है कि फैसल ने कुछ घटनाओं को तोड़-मरोड़कर पेश किया है. हम फैसल के मां, बहन और भाई को गलत और दुख पहुंचाने वाली इमेज से बहुत दुखी हैं. आमिर खान के परिवार ने शेयर किया स्टेटमेंटआमिर खान के परिवार ने स्टेटमेंट में लिखा- 'हम फैसल के अपनी मां जीनत ताहिर हुसैन, अपनी बहन निखत हेगड़े और अपने भाई आमिर के बारे में किए गए गलत और इमेज खराब करने से बहुत दुखी हैं.  ये पहली बार नहीं है जब उन्होंने इन घटनाओं को गलत तरीके से पेश किया है, इसलिए हमें लगता है कि अपने इरादे साफ करना और एक परिवार के रूप में अपनी एकजुटता बताना जरुरी है. फैसल ने जुड़ा हर फैसला पूरे परिवार ने मिलकर कई डॉक्टर्स की सलाह से लिया था. और ये प्यार, कमपैशन और उनके इमोशनल और सइकोलॉजिकल हेल्थ को सहारा देने की इच्छा पर आधारित है. इसी कारण से, हमने अपने परिवार के लिए इस दर्दनाक और कठिन दौर के बारे में पब्लिकली  साझा करने से परहेज किया है.' स्टेटमेंट में आगे लिखा- 'हम मीडिया से सहानुभूति रखने और किसी प्राइवेट मामले को अश्लील, भड़काऊ और आहत करने वाली गॉसिप में बदलने से बचने की रिक्वेस्ट करते हैं.' बता दें ये स्टेटमेंट पूरे खान परिवार से है. आखिरी में सभी का नाम लिखा गया है. जिसमें आमिर खान की एक्स वाइफ रीना दत्ता और किरण राव का नाम भी शामिल है. ये भी पढ़ें: तारक मेहता में बस अब होने वाली है दयाबेन की वापसी? 'दयाबेन' के घर पहुंचे शो के मेकर असित मोदी, छुए पैर

Aug 11, 2025 - 08:30
 0
आमिर खान के भाई फैसल ने लगाए गंभीर आरोप, परिवार ने स्टेटमेंट जारी कर किया सभी दावों को खारिज

आमिर खान के भाई फैसल खान इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. उन्होंने कुछ ऐसे बयान दिए हैं जिसके बाद से एक बार फिर वो चर्चा में आ गए हैं. फैसल ने एक इंटरव्यू में अपने परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे. फैसल ने आरोप लगाया है कि उनके परिवार ने उन्हें एक साल तक घर में बंद करके रखा और कहा कि वो पागल हैं. फैसल खान के इस बयान पर अब खान परिवार ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने एक स्टेटमेंट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने फैसल के दावों को खारिज कर दिया है.

आमिर खान के परिवार ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट शेयर किया है. जो इस समय खूब वायरल हो रहा है. उन्होंने कहा है कि फैसल ने कुछ घटनाओं को तोड़-मरोड़कर पेश किया है. हम फैसल के मां, बहन और भाई को गलत और दुख पहुंचाने वाली इमेज से बहुत दुखी हैं.

आमिर खान के परिवार ने शेयर किया स्टेटमेंट
आमिर खान के परिवार ने स्टेटमेंट में लिखा- 'हम फैसल के अपनी मां जीनत ताहिर हुसैन, अपनी बहन निखत हेगड़े और अपने भाई आमिर के बारे में किए गए गलत और इमेज खराब करने से बहुत दुखी हैं.  ये पहली बार नहीं है जब उन्होंने इन घटनाओं को गलत तरीके से पेश किया है, इसलिए हमें लगता है कि अपने इरादे साफ करना और एक परिवार के रूप में अपनी एकजुटता बताना जरुरी है. फैसल ने जुड़ा हर फैसला पूरे परिवार ने मिलकर कई डॉक्टर्स की सलाह से लिया था. और ये प्यार, कमपैशन और उनके इमोशनल और सइकोलॉजिकल हेल्थ को सहारा देने की इच्छा पर आधारित है. इसी कारण से, हमने अपने परिवार के लिए इस दर्दनाक और कठिन दौर के बारे में पब्लिकली  साझा करने से परहेज किया है.'

स्टेटमेंट में आगे लिखा- 'हम मीडिया से सहानुभूति रखने और किसी प्राइवेट मामले को अश्लील, भड़काऊ और आहत करने वाली गॉसिप में बदलने से बचने की रिक्वेस्ट करते हैं.' बता दें ये स्टेटमेंट पूरे खान परिवार से है. आखिरी में सभी का नाम लिखा गया है. जिसमें आमिर खान की एक्स वाइफ रीना दत्ता और किरण राव का नाम भी शामिल है.

ये भी पढ़ें: तारक मेहता में बस अब होने वाली है दयाबेन की वापसी? 'दयाबेन' के घर पहुंचे शो के मेकर असित मोदी, छुए पैर

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow