'आप बचेंगे नहीं', डॉक्टर के इन शब्दों ने तोड़ दिया था हौसला, कैंसर की खबर सुन मन में आने लगे विक्की कौशल के पिता को खुदकुशी के ख्याल

शाम कौशल बॉलीवुड में एक्शन फिल्मों के लिए काफी पॉपुलर हैं. वो एक्शन डायरेक्टर- स्टंटमैन हैं. हमेशा हंसते–खिलखिलाते दिखने वाले फिल्ममेकर को एक बार सुसाइड करने के ख्यालों ने घेर लिया था. शाम कौशल ने खुद इस बात का खुलासा किया है जब डॉक्टरों ने कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान उन्हें कहा था कि अब उनके बचने के चांस बहुत कम हैं. डॉक्टरों ने बताया शाम को बचाना मुश्किल है एक इंटरव्यू के दौरान शाम कौशल ने बताया कि 'लक्ष्य' की शूटिंग के दौरान उनके पेट में बहुत जोर से दर्द होने लगा. लेकिन उन्हें पता नहीं था कि इसके चेकअप के बाद उनके अंदर से जीने की इच्छा ही मर जाएगी. बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने बताया कि दर्द के वजह से वो आर्मी हॉस्पिटल गए. लेकिन कंडीशन क्रिटिकल होने के बावजूद भी वो श्याम बेनेगल कि फिल्म 'नेताजी सुभाष चंद्र बोस' की शूटिंग पर लौटे. जब वो मुंबई लौटे तो उनकी स्थिति और खराब हो गई और बायोप्सी के बाद सामने आया कि उनके पेट में कैंसर है. शाम कौशल ने कहा, 'सर्जरी के तीन दिन बाद मुझे होश आया और मैंने देखा कि मेरे लिए सबका व्यवहार चेंज हो गया. सब मेरे लिए चिंता कर रहे थे. डॉक्टर्स ने मेरे पेट से कुछ निकाला और उसे टेस्ट करने के लिए भेजा कि कही मुझे उससे कैंसर का खतरा तो नहीं. रिपोर्ट्स आने के बाद डॉक्टरों ने बताया कि मैं अब नहीं बचूंगा'. डॉक्टरों के इस वाक्य ने तोड़ दिया था हौसला शाम कौशल को पेट में इंफेक्शन था और जांच में पता चला कि उन्हें कैंसर है. लगभग 50 दिन तक वो हॉस्पिटल में भर्ती रहे गनीमत रही कि कैंसर फैला नहीं. लगभग 1 साल तक उनका इलाज चलता रहा.  उन्होंने शेयर किया कि उन्होंने तीसरी मंजिल से कूद कर अपनी जान देने का फैसला किया था लेकिन पेट के ऑपरेशन के वजह से वो बेड से उठ नहीं पाए. 'मैने ऊपर वाले से कहा कि अगर मुझे मारना है तो मुझे अभी मार दो मुझे कोई शिकायत नहीं है लेकिन अगर मुमकिन हो तो मुझे बस और 10 साल को जिंदगी बख्श दो क्योंकि मेरे बच्चे अभी बहुत छोटे हैं'. डॉक्टरों ने हिम्मत नहीं हारी और शाम कौशल ने भी अपने हौसले बुलंद रखे. हालांकि, इलाज के बाद वो ठीक हो गए और अब अपने बच्चों की कामयाबी देख वो बहुत गर्व महसूस करते हैं और अपने परिवार के साथ खुशी से जिंदगी बिता रहे हैं.

Jul 20, 2025 - 15:30
 0
'आप बचेंगे नहीं', डॉक्टर के इन शब्दों ने तोड़ दिया था हौसला, कैंसर की खबर सुन मन में आने लगे विक्की कौशल के पिता को खुदकुशी के ख्याल

शाम कौशल बॉलीवुड में एक्शन फिल्मों के लिए काफी पॉपुलर हैं. वो एक्शन डायरेक्टर- स्टंटमैन हैं. हमेशा हंसते–खिलखिलाते दिखने वाले फिल्ममेकर को एक बार सुसाइड करने के ख्यालों ने घेर लिया था. शाम कौशल ने खुद इस बात का खुलासा किया है जब डॉक्टरों ने कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान उन्हें कहा था कि अब उनके बचने के चांस बहुत कम हैं.

डॉक्टरों ने बताया शाम को बचाना मुश्किल है 
एक इंटरव्यू के दौरान शाम कौशल ने बताया कि 'लक्ष्य' की शूटिंग के दौरान उनके पेट में बहुत जोर से दर्द होने लगा. लेकिन उन्हें पता नहीं था कि इसके चेकअप के बाद उनके अंदर से जीने की इच्छा ही मर जाएगी. बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने बताया कि दर्द के वजह से वो आर्मी हॉस्पिटल गए. लेकिन कंडीशन क्रिटिकल होने के बावजूद भी वो श्याम बेनेगल कि फिल्म 'नेताजी सुभाष चंद्र बोस' की शूटिंग पर लौटे.

जब वो मुंबई लौटे तो उनकी स्थिति और खराब हो गई और बायोप्सी के बाद सामने आया कि उनके पेट में कैंसर है. शाम कौशल ने कहा, 'सर्जरी के तीन दिन बाद मुझे होश आया और मैंने देखा कि मेरे लिए सबका व्यवहार चेंज हो गया. सब मेरे लिए चिंता कर रहे थे. डॉक्टर्स ने मेरे पेट से कुछ निकाला और उसे टेस्ट करने के लिए भेजा कि कही मुझे उससे कैंसर का खतरा तो नहीं. रिपोर्ट्स आने के बाद डॉक्टरों ने बताया कि मैं अब नहीं बचूंगा'.

डॉक्टरों के इस वाक्य ने तोड़ दिया था हौसला 
शाम कौशल को पेट में इंफेक्शन था और जांच में पता चला कि उन्हें कैंसर है. लगभग 50 दिन तक वो हॉस्पिटल में भर्ती रहे गनीमत रही कि कैंसर फैला नहीं. लगभग 1 साल तक उनका इलाज चलता रहा. 

उन्होंने शेयर किया कि उन्होंने तीसरी मंजिल से कूद कर अपनी जान देने का फैसला किया था लेकिन पेट के ऑपरेशन के वजह से वो बेड से उठ नहीं पाए. 'मैने ऊपर वाले से कहा कि अगर मुझे मारना है तो मुझे अभी मार दो मुझे कोई शिकायत नहीं है लेकिन अगर मुमकिन हो तो मुझे बस और 10 साल को जिंदगी बख्श दो क्योंकि मेरे बच्चे अभी बहुत छोटे हैं'. डॉक्टरों ने हिम्मत नहीं हारी और शाम कौशल ने भी अपने हौसले बुलंद रखे. हालांकि, इलाज के बाद वो ठीक हो गए और अब अपने बच्चों की कामयाबी देख वो बहुत गर्व महसूस करते हैं और अपने परिवार के साथ खुशी से जिंदगी बिता रहे हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow