अल्लू अर्जुन से पहले ये सितारे फिल्मों में कर चुके हैं दो से ज्यादा रोल, एक ने तो निभाए थे 12 किरदार
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों डायरेक्टर एटली की अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. इस बीच खबर आई है कि एक्टर इस फिल्म में डबल या ट्रिपल नहीं, बल्कि एक साथ चार रोल निभाएंगे. अल्लू अर्जुन से पहले भी कई एक्टर्स एक फिल्म में मल्टीपल रोल्स निभा चुके हैं. इस लिस्ट में गोविंदा, प्रियंका चोपड़ा से लेकर कमल हासन तक का नाम शामिल है. अल्लू अर्जुनबॉलीवुड हंगामा के मुताबिक अल्लू अर्जुन एटली की अगली फिल्म में दादा, पिता और दो बेटों का रोल अदा करेंगे. ऐस पहली बार होगा जब एक्टर मल्टीपल रोल में नजर आएंगे. शुरुआत में एटली ने अल्लू अर्जुन को डबल रोल के लिए चुना था लेकिन एक्टर खुद ही चारों किरदार निभाने पर जोर दिया. इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, दीपिका पादुकोण और मृणाल ठाकुर भी दिखेंगी. कमल हासन कमल हासन ने फिल्म 'दश्वाथारम' में एक साथ 10 रोल अदा किए थे. 2008 में रिलीज हुई ये फिल्म एक एक्शन-साई फाई थी. के एस रविकुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'दश्वाथारम' में कमल हासन के अलावा असिन, मल्लिका शेरावत और जया प्रदा जैसे कलाकार देखने को मिले थे. प्रियंका चोपड़ाप्रियंका चोपड़ा ने फिल्म 'व्हाट्स योर राशि' में 12 किरदार निभाए थे. 2009 में रिलीज हुई इस फिल्म को आशुतोष गोवारिकर ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में हरमन बावेजा, दिलीप जोशी और राजेश उपाध्याय जैसे कलाकार देखने को मिले थे. गोविंदाबॉलीवुड स्टार गोविंदा फिल्म 'हद कर दी आपने' में एक साथ कई रोल में नजर आए थे. उन्होंने फिल्म में कुल 6 किरदार अदा किए थे. साल 2000 में पर्दे पर आई इस कॉमेडी ड्रामा में रानी मुखर्जी बतौर लीड एक्ट्रेस दिखी थीं. इसके अलावा जॉनी लीवर, परेश रावल और सतीश कौशिक भी फिल्म का हिस्सा थे. संजीव कुमारफिल्म 'नया दिन नई रात' में संजीव कुमार 9 अवतार में दिखाई दिए थे. 1974 में रिलीज हुई ये फिल्म एक फैमिली ड्रामा थी जिसे ए भीमसिंह ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में जया बच्चन और ललिता पवार भी अहम भूमिकाओं में थीं.

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों डायरेक्टर एटली की अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. इस बीच खबर आई है कि एक्टर इस फिल्म में डबल या ट्रिपल नहीं, बल्कि एक साथ चार रोल निभाएंगे. अल्लू अर्जुन से पहले भी कई एक्टर्स एक फिल्म में मल्टीपल रोल्स निभा चुके हैं. इस लिस्ट में गोविंदा, प्रियंका चोपड़ा से लेकर कमल हासन तक का नाम शामिल है.
अल्लू अर्जुन
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक अल्लू अर्जुन एटली की अगली फिल्म में दादा, पिता और दो बेटों का रोल अदा करेंगे. ऐस पहली बार होगा जब एक्टर मल्टीपल रोल में नजर आएंगे. शुरुआत में एटली ने अल्लू अर्जुन को डबल रोल के लिए चुना था लेकिन एक्टर खुद ही चारों किरदार निभाने पर जोर दिया. इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, दीपिका पादुकोण और मृणाल ठाकुर भी दिखेंगी.
कमल हासन
कमल हासन ने फिल्म 'दश्वाथारम' में एक साथ 10 रोल अदा किए थे. 2008 में रिलीज हुई ये फिल्म एक एक्शन-साई फाई थी. के एस रविकुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'दश्वाथारम' में कमल हासन के अलावा असिन, मल्लिका शेरावत और जया प्रदा जैसे कलाकार देखने को मिले थे.
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म 'व्हाट्स योर राशि' में 12 किरदार निभाए थे. 2009 में रिलीज हुई इस फिल्म को आशुतोष गोवारिकर ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में हरमन बावेजा, दिलीप जोशी और राजेश उपाध्याय जैसे कलाकार देखने को मिले थे.
गोविंदा
बॉलीवुड स्टार गोविंदा फिल्म 'हद कर दी आपने' में एक साथ कई रोल में नजर आए थे. उन्होंने फिल्म में कुल 6 किरदार अदा किए थे. साल 2000 में पर्दे पर आई इस कॉमेडी ड्रामा में रानी मुखर्जी बतौर लीड एक्ट्रेस दिखी थीं. इसके अलावा जॉनी लीवर, परेश रावल और सतीश कौशिक भी फिल्म का हिस्सा थे.
संजीव कुमार
फिल्म 'नया दिन नई रात' में संजीव कुमार 9 अवतार में दिखाई दिए थे. 1974 में रिलीज हुई ये फिल्म एक फैमिली ड्रामा थी जिसे ए भीमसिंह ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में जया बच्चन और ललिता पवार भी अहम भूमिकाओं में थीं.
What's Your Reaction?






