‘अरे सालों पहले किया था’, अवॉर्ड शो पर पहुंचे ‘जेठालाल’ से पैप्स ने पूछा वेट लॉस सीक्रेट, एक्टर ने दिया ये मजेदार जवाब
टीवी के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में अपनी कॉमेडी से लोगों का दिल जीतने वाले दिलीप जोश हर दिन चर्चा में रहते हैं. इन दिनों एक्टर अपने वेट लॉस को लेकर सुर्खियां में बने हुए हैं. खबरों के अनुसार एक्टर ने 45 दिनों में 16 किलो वजन घटा लिय़ा है. इसपर अब अवॉर्ड शो में दिलीप जोश ने चुप्पी तोड़ी. जब पैप्स ने उनसे वेट लॉस का सीक्रेट पूछा तो एक्टर ने चौंकाने वाला जवाब दियाय. वेट लॉस जर्नी पर क्या बोले ‘जेठालाला’? दरअसल बीती रात दिलीप जोशी को मुंबई की अवॉर्श शो में स्पॉच किया गया. यहां उन्होंने रेड कार्पेट पर पैपराजी को कई सारे पोज दिए. तभी एक पत्रकार ने पूछा सर जेठालाल जी के वेट लॉस का राज क्या है. तो दिलीप जोशी कहते हैं कि, ‘अरे वेट लॉस 1992 में किया था भाई. ये सोशल मीडिया वालों ने पता नहीं अब कैसे चला दिया है.’ फिर पैप्स उनसे कहते हैं कि आपकी वेट लॉस की खबर ट्रेंडिंग में चल रही है. तो दिलीप सभी को थैंक्यू बोलते हैं. View this post on Instagram A post shared by Instant Bollywood Videos (@instantbollywoodvideos) 45 दिनों में घटाया था 16 किलो वजन बता दें कि पिछले काफी दिनों दिलीप जोशी को लेकर खबरें चल रही हैं कि महज 45 दिनों में अपना ने 16 किलो वजन कम कर लिया है. इसको लेकर उनका एक बयान वायरल हो रहा है. लेकिन वो अभी का नहीं है बल्कि कई साल पुराना है. दरअसल एक्टर ने साल 1992 में वॉकिंग और सैर के जरिए अपना वजन कम किया था. उस दौरान वो काफी फिट नजर आने लगे थे. सालों से ‘तारक मेहता’ का हिस्सा हैं दिलीप वर्कफ्रंट की बात करें तो दिलीप जोशी पिछले 17 सालों से टीवी शो ‘तारक मेहता’ से जुड़े हुए हैं. जिसमें वो जेठालाल का किरदार निभाते हैं. इस रोल को दर्शकों का अपार प्यार मिलता है. हर कोई उनकी नैचुरल एक्टिंग का काय़ल है. ये भी पढ़ें - 17 साल पुराना कीपैड फोन यूज करता है ‘पुष्पा’ ये विलेन, कीमत में आईफोन को भी देता है मात

टीवी के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में अपनी कॉमेडी से लोगों का दिल जीतने वाले दिलीप जोश हर दिन चर्चा में रहते हैं. इन दिनों एक्टर अपने वेट लॉस को लेकर सुर्खियां में बने हुए हैं. खबरों के अनुसार एक्टर ने 45 दिनों में 16 किलो वजन घटा लिय़ा है. इसपर अब अवॉर्ड शो में दिलीप जोश ने चुप्पी तोड़ी. जब पैप्स ने उनसे वेट लॉस का सीक्रेट पूछा तो एक्टर ने चौंकाने वाला जवाब दियाय.
वेट लॉस जर्नी पर क्या बोले ‘जेठालाला’?
दरअसल बीती रात दिलीप जोशी को मुंबई की अवॉर्श शो में स्पॉच किया गया. यहां उन्होंने रेड कार्पेट पर पैपराजी को कई सारे पोज दिए. तभी एक पत्रकार ने पूछा सर जेठालाल जी के वेट लॉस का राज क्या है. तो दिलीप जोशी कहते हैं कि, ‘अरे वेट लॉस 1992 में किया था भाई. ये सोशल मीडिया वालों ने पता नहीं अब कैसे चला दिया है.’ फिर पैप्स उनसे कहते हैं कि आपकी वेट लॉस की खबर ट्रेंडिंग में चल रही है. तो दिलीप सभी को थैंक्यू बोलते हैं.
View this post on Instagram
45 दिनों में घटाया था 16 किलो वजन
बता दें कि पिछले काफी दिनों दिलीप जोशी को लेकर खबरें चल रही हैं कि महज 45 दिनों में अपना ने 16 किलो वजन कम कर लिया है. इसको लेकर उनका एक बयान वायरल हो रहा है. लेकिन वो अभी का नहीं है बल्कि कई साल पुराना है. दरअसल एक्टर ने साल 1992 में वॉकिंग और सैर के जरिए अपना वजन कम किया था. उस दौरान वो काफी फिट नजर आने लगे थे.
सालों से ‘तारक मेहता’ का हिस्सा हैं दिलीप
वर्कफ्रंट की बात करें तो दिलीप जोशी पिछले 17 सालों से टीवी शो ‘तारक मेहता’ से जुड़े हुए हैं. जिसमें वो जेठालाल का किरदार निभाते हैं. इस रोल को दर्शकों का अपार प्यार मिलता है. हर कोई उनकी नैचुरल एक्टिंग का काय़ल है.
ये भी पढ़ें -
17 साल पुराना कीपैड फोन यूज करता है ‘पुष्पा’ ये विलेन, कीमत में आईफोन को भी देता है मात
What's Your Reaction?






