अरबाज खान की वाइफ शूरा खान या मलाइका अरोड़ा, रईसी की रेस में कौन आगे? इतनी है नेटवर्थ

बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान एक्टिंग में भले ही सिक्का ना जमा पाए हों, लेकिन बिजनेस से उन्होंने अपना करोड़ों का साम्राज्य खड़ा कर लिया है. वहीं उनकी बीवी शूरा खान भी करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं. शूरा से पहले अरबाज ने मलाइका अरोड़ा से शादी की थी. मलाइका भी रईसी में किसी से कम नहीं हैं. आइए जानते हैं कि अरबाज खान की वाइफ शूरा और उनकी एक्स वाइफ मलाइका की नेटवर्थ कितनी है और कौन ज्यादा अमीर है. मलाइका अरोड़ा ने 1998 में अरबाज खान से शादी की थी. शादी के बाद उनका एक बेटा हुआ जिसका नाम अरहान खान है. हालांकि 2017 में उन्होंने तलाक लेकर अपने रास्ते अलग कर लिए. तलाक के बाद भी मलाइका और अरबाज मिलकर अपने बेटे की परवरिश कर रहे हैं. मलाइका अरोड़ा की इनकम और नेटवर्थ मलाइका अरोड़ा को आइटम क्वीन कहा जाता है. जनसत्ता के मुताबिक एक आइटम सॉन्ग के लिए वो 1.75 करोड़ रुपए की फीस लेती हैं. अपने बिजनेस से भी मलाइका करोड़ों की कमाई करती हैं. उनका अपना योगा स्टूडियो है और साथ ही वो एक रेस्टोरेंट भी चलाती हैं. मलाइका कई रिएलिटी शोज भी जज करती हैं. ऐसे में वो हर महीने लगभग 70 लाख रुपए कमा लेती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेटवर्थ 100 करोड़ रुपए है. शूरा खान की नेटवर्थ अरबाज खान ने मलाइका अरोड़ा से तलाक के 6 साल बाद शूरा खान से दूसरी शादी की. शादी के डेढ़ साल बाद अब शूरा मां भी बनने वाली हैं. रईसी के मामले में शूरा भी अरबाज की एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा को टक्कर देती हैं. शूरा खान पेशे से एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट हैं. वो बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेसेस के लिए काम करती रही हैं. इस पेशे से उनकी मोटी कमाई होती है और जनसत्ता की मानें तो उनकी नेटवर्थ 80 करोड़ रुपए है.   यानी अमीरी के मामले में शूरा मलाइका से पीछे रह गई हैं. मलाइका की नेटवर्थ शूरा से 20 करोड़ रुपए ज्यादा है.

Aug 4, 2025 - 18:30
 0
अरबाज खान की वाइफ शूरा खान या मलाइका अरोड़ा, रईसी की रेस में कौन आगे? इतनी है नेटवर्थ

बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान एक्टिंग में भले ही सिक्का ना जमा पाए हों, लेकिन बिजनेस से उन्होंने अपना करोड़ों का साम्राज्य खड़ा कर लिया है. वहीं उनकी बीवी शूरा खान भी करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं. शूरा से पहले अरबाज ने मलाइका अरोड़ा से शादी की थी. मलाइका भी रईसी में किसी से कम नहीं हैं. आइए जानते हैं कि अरबाज खान की वाइफ शूरा और उनकी एक्स वाइफ मलाइका की नेटवर्थ कितनी है और कौन ज्यादा अमीर है.

मलाइका अरोड़ा ने 1998 में अरबाज खान से शादी की थी. शादी के बाद उनका एक बेटा हुआ जिसका नाम अरहान खान है. हालांकि 2017 में उन्होंने तलाक लेकर अपने रास्ते अलग कर लिए. तलाक के बाद भी मलाइका और अरबाज मिलकर अपने बेटे की परवरिश कर रहे हैं.

मलाइका अरोड़ा की इनकम और नेटवर्थ

  • मलाइका अरोड़ा को आइटम क्वीन कहा जाता है. जनसत्ता के मुताबिक एक आइटम सॉन्ग के लिए वो 1.75 करोड़ रुपए की फीस लेती हैं.
  • अपने बिजनेस से भी मलाइका करोड़ों की कमाई करती हैं. उनका अपना योगा स्टूडियो है और साथ ही वो एक रेस्टोरेंट भी चलाती हैं.
  • मलाइका कई रिएलिटी शोज भी जज करती हैं. ऐसे में वो हर महीने लगभग 70 लाख रुपए कमा लेती हैं.
  • मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेटवर्थ 100 करोड़ रुपए है.

शूरा खान की नेटवर्थ

  • अरबाज खान ने मलाइका अरोड़ा से तलाक के 6 साल बाद शूरा खान से दूसरी शादी की. शादी के डेढ़ साल बाद अब शूरा मां भी बनने वाली हैं.
  • रईसी के मामले में शूरा भी अरबाज की एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा को टक्कर देती हैं. शूरा खान पेशे से एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट हैं.
  • वो बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेसेस के लिए काम करती रही हैं. इस पेशे से उनकी मोटी कमाई होती है और जनसत्ता की मानें तो उनकी नेटवर्थ 80 करोड़ रुपए है.  
  • यानी अमीरी के मामले में शूरा मलाइका से पीछे रह गई हैं. मलाइका की नेटवर्थ शूरा से 20 करोड़ रुपए ज्यादा है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow