अनुष्का शर्मा को दुबई ट्रिप पर ले गए विराट कोहली, वीडियो देख फैंस ने लगा दी क्लास
Virat Kohli Anushka Sharma Dubai Video: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ग्लैमर वर्ल्ड की पॉपुलर जोड़ी है. अब ये कपल इंडिया छोड़ अपने बच्चों के साथ लंदन शिफ्ट हो चुका है. इन दिनों दोनों काम से दूर फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. इसी बीच इनका एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों दुबई की सैर करते हुए दिखाई दिए. लेकिन फैंस ने इस वीडियो को पसंद करने की जगह दोनों क्लास लगा दी है. दुबई एड को लेकर ट्रोल हुए अनुष्का-विराट दरअसल विराट कोहली ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इसी वीडियो में वो दुबई का प्रमोशन करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में दोनों दुबई की अलग-अलग जगहों पर मस्ती करते दिखे. कभी कपल बीच पर नजर आया तो कभी बॉर्नफायर के आगे रोमांटिक होता दिखा. वीडियो को जहां अनुष्का और विराट के फैंस जमकर पसंद कर रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स इस एड शूट को लेकर कपल की क्लास लगाते भी नजर आए. यूजर्स ने वीडियो पर किए ऐसे-ऐसे कमेंट विराट और अनुष्का की इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया और लिखा कि, ‘घूम लो भाई, तुम्हारे पास पैसा है..’ दूसरे ने लिखा, ‘कभी तो नॉर्मल पोस्ट करो.’ इसके अलावा एक ने कहा कि, ‘लंदन का नमक खाते हो और दुबई का प्रमोशन कर कर हो, चीप बर्ताव..’, एक यूजर ने लिखा, ‘इनके पास क्या पैसों की कमी है. ये एक एड से कितना कमा लेते हैं.’ लंदन में घूमता दिखा था कपल वहीं इससे पहले कपल का एक लंदन से वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें विराट-अनुष्का को सड़क किनारे बैठकर बाते करते हुए देखा गया था. इसको लेकर भी कपल काफी ट्रोल हुआ था. एक यूजर ने लिखा था कि, ‘भारत में ये भाव खाते हैं और लंदन में इनको कोई पूछता भी नहीं है..’ बता दें कि अनुष्का और विराट दोनों बच्चों के पेरेंट्स हैं. उनकी बड़ी बेटी का नाम वामिका कोहली और बेटे का नाम अकाय कोहली रखा है. ये भी पढ़ें - Panchayat 4: फुलेरा में खेला गया पिकलबॉल, छोटी स्कर्ट पहन स्टाइलिश लुक में दिखीं मंजू देवी, यूजर्स बोले - ‘इनके आगे रिंकी फेल है..’

Virat Kohli Anushka Sharma Dubai Video: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ग्लैमर वर्ल्ड की पॉपुलर जोड़ी है. अब ये कपल इंडिया छोड़ अपने बच्चों के साथ लंदन शिफ्ट हो चुका है. इन दिनों दोनों काम से दूर फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. इसी बीच इनका एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों दुबई की सैर करते हुए दिखाई दिए. लेकिन फैंस ने इस वीडियो को पसंद करने की जगह दोनों क्लास लगा दी है.
दुबई एड को लेकर ट्रोल हुए अनुष्का-विराट
दरअसल विराट कोहली ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इसी वीडियो में वो दुबई का प्रमोशन करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में दोनों दुबई की अलग-अलग जगहों पर मस्ती करते दिखे. कभी कपल बीच पर नजर आया तो कभी बॉर्नफायर के आगे रोमांटिक होता दिखा. वीडियो को जहां अनुष्का और विराट के फैंस जमकर पसंद कर रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स इस एड शूट को लेकर कपल की क्लास लगाते भी नजर आए.
यूजर्स ने वीडियो पर किए ऐसे-ऐसे कमेंट
विराट और अनुष्का की इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया और लिखा कि, ‘घूम लो भाई, तुम्हारे पास पैसा है..’ दूसरे ने लिखा, ‘कभी तो नॉर्मल पोस्ट करो.’ इसके अलावा एक ने कहा कि, ‘लंदन का नमक खाते हो और दुबई का प्रमोशन कर कर हो, चीप बर्ताव..’, एक यूजर ने लिखा, ‘इनके पास क्या पैसों की कमी है. ये एक एड से कितना कमा लेते हैं.’
लंदन में घूमता दिखा था कपल
वहीं इससे पहले कपल का एक लंदन से वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें विराट-अनुष्का को सड़क किनारे बैठकर बाते करते हुए देखा गया था. इसको लेकर भी कपल काफी ट्रोल हुआ था. एक यूजर ने लिखा था कि, ‘भारत में ये भाव खाते हैं और लंदन में इनको कोई पूछता भी नहीं है..’ बता दें कि अनुष्का और विराट दोनों बच्चों के पेरेंट्स हैं. उनकी बड़ी बेटी का नाम वामिका कोहली और बेटे का नाम अकाय कोहली रखा है.
What's Your Reaction?






