अनुराग कशयप की सबसे लंबी फिल्म होगी 'निशानची', CBFC के कट्स के बाद भी इतना है रनटाइम
अनुराग कशयप की फिल्म 'निशानची' 19 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. फिल्म को रिलीज से पहले सेंसर बोर्ड की तरफ से बड़ा झटका लगा है. सीबीएफसी ने 'निशानची' पर कई कट्स लगाए हैं और कई बड़े बदलाव किए हैं. इसके बावजूद 'निशानची' का रनटाइम काफी ज्यादा है और ये फिल्म मेकर अनुराग कश्यप के करियर की सबसे लंबी फिल्म होगी. सेंसर बोर्ड ने 'निशानची' में कोई भी सीन नहीं काटा है, लेकिन फिल्म में छह बार एक अपशब्द को बदलने का निर्देश दिया है. फिल्म के छह सीन्स में कुछ और अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया है जिसे सीबीएफसी ने हटाने के लिए कहा है. इन बदलावों के बाद 21 अगस्त को 'निशानची' को U/A 16+ सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया गया. तब सेंसर सर्टिफिकेट पर फिल्म का रनटाइम 2 घंटे, 56 मिनट और 48 सेकंड था. 'निशानची' का रनटाइम कितना है? 'निशानची' के मेकर्स ने फिल्म में कुछ बदलाव किेए जिसकी वजह से 5 सितंबर को एक बार फिर उन्होंने CBFC से फिर से राब्ता किया. इस बार मेकर्स ने फिल्म में 2 मिनट 14 सेकंड का गाना 'सरम लागेला' और 58 सेकंड का एक पोस्ट-क्रेडिट सीन जोड़ दिया. इसके साथ ही 'निशानची' में 6 सेकंड का एक स्लेट (भाग 1 का अंत) होगा. 'संडे के मार' गाने को भी 'तोहरा नाम दिल पे' से रिप्लेस किया गया. 'निशानची' के शुरुआती क्रेडिट टाइटल बदल दिए गए और 39 सेकंड का गाना 'ई मनवा' को बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ रिप्लेस कर दिया गया. फिल्म के आखिर में जी म्यूजिक कंपनी और अमेजन प्राइम वीडियो के लोगो भी शामिल किए गए जिसकी वजह से फिल्म की लंबाई 17 सेकंड तक बढ़ गई. इन तमाम बदलावों के बाद अब 'निशानची' का नया रनटाइम 2 घंटे 59 मिनट और 44 सेकंड हो गया है. 'निशानची' की स्टार कास्टअनुराग कशयप के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'निशानची' एक क्राइम-ड्रामा है. इस फिल्म से बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म में वेदिका पिंटू और मोनिका पंवार भी अहम रोल में नजर आएंगी.

अनुराग कशयप की फिल्म 'निशानची' 19 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. फिल्म को रिलीज से पहले सेंसर बोर्ड की तरफ से बड़ा झटका लगा है. सीबीएफसी ने 'निशानची' पर कई कट्स लगाए हैं और कई बड़े बदलाव किए हैं. इसके बावजूद 'निशानची' का रनटाइम काफी ज्यादा है और ये फिल्म मेकर अनुराग कश्यप के करियर की सबसे लंबी फिल्म होगी.
सेंसर बोर्ड ने 'निशानची' में कोई भी सीन नहीं काटा है, लेकिन फिल्म में छह बार एक अपशब्द को बदलने का निर्देश दिया है. फिल्म के छह सीन्स में कुछ और अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया है जिसे सीबीएफसी ने हटाने के लिए कहा है. इन बदलावों के बाद 21 अगस्त को 'निशानची' को U/A 16+ सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया गया. तब सेंसर सर्टिफिकेट पर फिल्म का रनटाइम 2 घंटे, 56 मिनट और 48 सेकंड था.
'निशानची' का रनटाइम कितना है?
- 'निशानची' के मेकर्स ने फिल्म में कुछ बदलाव किेए जिसकी वजह से 5 सितंबर को एक बार फिर उन्होंने CBFC से फिर से राब्ता किया.
- इस बार मेकर्स ने फिल्म में 2 मिनट 14 सेकंड का गाना 'सरम लागेला' और 58 सेकंड का एक पोस्ट-क्रेडिट सीन जोड़ दिया.
- इसके साथ ही 'निशानची' में 6 सेकंड का एक स्लेट (भाग 1 का अंत) होगा. 'संडे के मार' गाने को भी 'तोहरा नाम दिल पे' से रिप्लेस किया गया.
- 'निशानची' के शुरुआती क्रेडिट टाइटल बदल दिए गए और 39 सेकंड का गाना 'ई मनवा' को बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ रिप्लेस कर दिया गया.
- फिल्म के आखिर में जी म्यूजिक कंपनी और अमेजन प्राइम वीडियो के लोगो भी शामिल किए गए जिसकी वजह से फिल्म की लंबाई 17 सेकंड तक बढ़ गई.
- इन तमाम बदलावों के बाद अब 'निशानची' का नया रनटाइम 2 घंटे 59 मिनट और 44 सेकंड हो गया है.
'निशानची' की स्टार कास्ट
अनुराग कशयप के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'निशानची' एक क्राइम-ड्रामा है. इस फिल्म से बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म में वेदिका पिंटू और मोनिका पंवार भी अहम रोल में नजर आएंगी.
What's Your Reaction?






