अंडरवर्ल्ड को दबंगई दिखा 2000 के दशक में इस हसीना ने मचा दी थी सनसनी, ठुकरा दिया खजाना, पीक पर छोड़ा करियर

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग, टैलेंट और खूबसूरती के दम पर लोहा मनवाया है.2000 के दशक में तो कई ऐसी एक्ट्रेसेस थीं जो इंडस्ट्री पर राज किया करती थीं. उसी दौरान एक हसीना ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा और टॉप एक्ट्रेसेस को कड़ी टक्कर दे डाली. इस हसीना ने शाहरुख खान से लेकर सनी देओल तक के साथ काम किया. इस हसीना को अंडरवर्ल्ड से भी डर नहीं लगा औक न मन में लालच ही आया. इस आर्टिकल में हम जिस एक्ट्रेस के बारे में बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा है. चोरी चोरी चुपके चुपके में लगा था गैंगस्टर का पैसा प्रीति ने 2000 के दशक में शाहरुख खान की फिल्म 'दिल से' से इंडस्ट्री में कदम रखा. प्रीति अंडरवर्ल्ड से भी नहीं डरीं. अंडरवर्ल्ड के खिलाफ बयान देकर उन्होंने लोगों के दिलों में अपनी एक खास पहचान बनाई.बता दें चोरी चोरी चुपके चुपके फिल्म में गैंगस्टर छोटा शकील का पैसा लगा था, जब इस बात का खुलासा हुआ तो फिल्म के सारे स्टार्स पीछे हट गए. प्रीति ने मारी खजाने की लात सलमान खान और शाहरुख खान जैसे एक्टर्स ने भी गवाही नहीं दी लेकिन प्रीति बिना डरे कोर्ट पहुंची.उस दौरान उन्हें 50 लाख की उगाही के लिए कॉल आए. प्रीति सिर्फ बहादुर ही नहीं हैं बल्कि सच्ची, ईमानदार और नरम दिल वाली हैं. आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने 2011 में 600 करोड़ के खजाने को लात मार दी.           View this post on Instagram                       A post shared by Preity G Zinta (@realpz) प्रीति को शानदार अमरोही देना चाहते थे प्रॉपर्टी दऱअसल, कमाल अमरोही के बेटे शानदार अमरोही प्रीति को अपनी बेटी मानते थे. ऐसे में वो अपनी पूरी संपत्ति एक्ट्रेस के नाम कर देना चाहते थे. हालांकि, प्रीति ने उसे लेने से इंकार कर दिया.एक इंटरव्यू में अमरोही ने बताया था कि पहली बार उनकी मुलाकात प्रीति से मैरियट होटल में हुई थी. प्रीति ने किया अमरोही को सपोर्ट उसी दौरान उन्होंने एक्ट्रेस को अपनी बेटी मान लिया था. उसके बाद उन्होंने प्रीति को कई गिफ्ट भी दिए. जब अमरोही का भाई-बहनों से झगड़ा हुआ तो एक्ट्रेस उनके साथ खड़ी रहीं और उन्हें सपोर्ट किया.एक्ट्रेस ने साफ तौर पर कहा था कि उन्हें अमरोही की प्रॉपर्टी में कोई इंटरेस्ट नहीं है. प्रीति ने 2 करोड़ के लिए किया केस सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि अमरोही की डेथ के बाद प्रीति ने उनके बेटों पर केस किया था. क्योंकि एक्ट्रेस ने उनके इलाज के लिए 2 करोड़ रुपये दिए थे, जो वो वापस चाहती थीं.  ये भी पढ़ें:-‘मैं हमेशा जानती थी...’, करिश्मा के एक्स पति संजय कपूर के निधन के 6 दिन बाद तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव की पोस्ट वायरल

Jun 18, 2025 - 11:30
 0
अंडरवर्ल्ड को दबंगई दिखा 2000 के दशक में इस हसीना ने मचा दी थी सनसनी, ठुकरा दिया खजाना, पीक पर छोड़ा करियर

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग, टैलेंट और खूबसूरती के दम पर लोहा मनवाया है.2000 के दशक में तो कई ऐसी एक्ट्रेसेस थीं जो इंडस्ट्री पर राज किया करती थीं. उसी दौरान एक हसीना ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा और टॉप एक्ट्रेसेस को कड़ी टक्कर दे डाली.

इस हसीना ने शाहरुख खान से लेकर सनी देओल तक के साथ काम किया. इस हसीना को अंडरवर्ल्ड से भी डर नहीं लगा औक न मन में लालच ही आया. इस आर्टिकल में हम जिस एक्ट्रेस के बारे में बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा है.

चोरी चोरी चुपके चुपके में लगा था गैंगस्टर का पैसा

प्रीति ने 2000 के दशक में शाहरुख खान की फिल्म 'दिल से' से इंडस्ट्री में कदम रखा. प्रीति अंडरवर्ल्ड से भी नहीं डरीं. अंडरवर्ल्ड के खिलाफ बयान देकर उन्होंने लोगों के दिलों में अपनी एक खास पहचान बनाई.बता दें चोरी चोरी चुपके चुपके फिल्म में गैंगस्टर छोटा शकील का पैसा लगा था, जब इस बात का खुलासा हुआ तो फिल्म के सारे स्टार्स पीछे हट गए.

प्रीति ने मारी खजाने की लात

सलमान खान और शाहरुख खान जैसे एक्टर्स ने भी गवाही नहीं दी लेकिन प्रीति बिना डरे कोर्ट पहुंची.उस दौरान उन्हें 50 लाख की उगाही के लिए कॉल आए. प्रीति सिर्फ बहादुर ही नहीं हैं बल्कि सच्ची, ईमानदार और नरम दिल वाली हैं. आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने 2011 में 600 करोड़ के खजाने को लात मार दी.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Preity G Zinta (@realpz)

प्रीति को शानदार अमरोही देना चाहते थे प्रॉपर्टी

दऱअसल, कमाल अमरोही के बेटे शानदार अमरोही प्रीति को अपनी बेटी मानते थे. ऐसे में वो अपनी पूरी संपत्ति एक्ट्रेस के नाम कर देना चाहते थे. हालांकि, प्रीति ने उसे लेने से इंकार कर दिया.एक इंटरव्यू में अमरोही ने बताया था कि पहली बार उनकी मुलाकात प्रीति से मैरियट होटल में हुई थी.

प्रीति ने किया अमरोही को सपोर्ट

उसी दौरान उन्होंने एक्ट्रेस को अपनी बेटी मान लिया था. उसके बाद उन्होंने प्रीति को कई गिफ्ट भी दिए. जब अमरोही का भाई-बहनों से झगड़ा हुआ तो एक्ट्रेस उनके साथ खड़ी रहीं और उन्हें सपोर्ट किया.एक्ट्रेस ने साफ तौर पर कहा था कि उन्हें अमरोही की प्रॉपर्टी में कोई इंटरेस्ट नहीं है.

प्रीति ने 2 करोड़ के लिए किया केस

सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि अमरोही की डेथ के बाद प्रीति ने उनके बेटों पर केस किया था. क्योंकि एक्ट्रेस ने उनके इलाज के लिए 2 करोड़ रुपये दिए थे, जो वो वापस चाहती थीं. 

ये भी पढ़ें:-‘मैं हमेशा जानती थी...’, करिश्मा के एक्स पति संजय कपूर के निधन के 6 दिन बाद तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव की पोस्ट वायरल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow