Women's World Cup 2025 के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया तो खुशी से झूमे सेलेब्स, करीना कपूर से ऋषभ शेट्टी तक ने दी बधाई
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बीते दिन देश को फख्र करने का मौका दिया. दरअसल इंडियन वुमन क्रिकेट टीम ने मुंबई में हुए महिला विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली . इस ऐतिहासिक उपलब्धि का पूरा देश जश्न मना रहा है. वहीं कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बधाई दी है. करीना कपूर ने टीम इंडिया को दी बधाईकरीना कपूर ने टीम इंडिया की तारीफ करते हुए लिखा, "और जैसा कि मैंने कहा कि लड़कियां सब कुछ कर सकती हैं. धैर्य और दृढ़ संकल्प के साथ... शाबाश टीम इंडिया... फाइनल में माई गर्ल्स." सुनील शेट्टी ने टीम इंडिया की तारीफ कीसुनील शेट्टी ने एक्स पर लिखा, "339... ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ!!! यह एक बहुत बड़ा लक्ष्य था. लेकिन आत्मविश्वास उससे भी ज़्यादा था. जेमिमा का नाबाद शतक और भारत का साहसिक पीछा - सचमुच जादू! टीम इंडिया जोश और विश्वास से भरपूर, फाइनल की ओर बढ़ रही है." 339 ... Against Australia !!! That was a biigg total to chase. But the belief was BIGGER. Jemimah’s unbeaten ton and India’s fearless chase - pure magic! Team India into the finals, with fire and belief. pic.twitter.com/nZsIX8WQYa — Suniel Shetty (@SunielVShetty) October 30, 2025 वरुण धवन ने जेमिमा रोड्रिग्स को बताया हीरोवरुण ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जेमिमा रोड्रिग्स की फोटो शेयर की और लिखा, "मेरी हीरो." ऋषभ शेट्टी ने भी टीम इंडिया की सराहना कीकांतारा चैप्टर 1 अभिनेता ऋषभ शेट्टी ने टीम इंडिया की तारीफ करते हुए एक्स पर लिखा, "भारत के लिए क्या मोमेंट है!" हमारी महिला टीम, बीसीसीआई वुमन ऑस्ट्रेलिया पर रोमांचक जीत के साथ ICC वुमन वर्ल्ड कप 2025 के फ़ाइनल में पहुंच गई है!मैदान पर दृढ़ संकल्प, एकता और प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन. थैंक्यू जेमिमा रोड्रिग्स,वह शतक वाकई कमाल का था! What a moment for India! ????????????Our women’s team @BCCIWomen storms into the ICC #WomensWorldCup2025 Final with a thrilling win over Australia! A stunning display of determination, unity, and brilliance on the field.Take a bow, @JemiRodrigues that century was pure class! pic.twitter.com/lAYF6jB8ir — Rishab Shetty (@shetty_rishab) October 30, 2025 विक्रांत मैसी ने भी दी बधाईविक्रांत मैसी ने भी इंस्टाग्राम पर बधाई देते हुए लिखा, "एक कदम और करीब!!! शाबाश।" इसके बाद उन्होंने लिखा, "शुक्रिया जेमिमा रोड्रिग्स, क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ी प्रदर्शनों में से एक." मनोज बाजपेयी ने टीम इंडिया की तारीफ कीमनोज बाजपेयी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा, " कमाल कर दिया! फ़ाइनल में! हमारी नीली वर्दी वाली महिलाओं का शुद्ध हृदय, दृढ़ता और उत्कृष्टता. 339 रनों का पीछा करते हुए, जो महिला वनडे इतिहास का हाईएस्ट स्कोर है. एक ऐसा पल जिसने खेल को ऊपर उठाया और महिला क्रिकेट को बड़े पैमाने पर आगे बढ़ाया. पूरी टीम को, और खासकर जेमिमा रोड्रिग्स को दबाव में उस शांत शतक के लिए सलाम। कप्तान हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन, और महत्वपूर्ण क्षणों में रिचा, दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर के शानदार सहयोग के साथ. टीम इंडिया पर गर्व है. उन्हें फ़ाइनल के लिए शुभकामनाएं. View this post on Instagram A post shared by Manoj Bajpayee (@bajpayee.manoj) कब है महिला विश्व कप 2025 का फाइनल मैच? बता दें कि भारत रविवार (2 नवंबर) को नवी मुंबई में दक्षिण अफ्रीका से फाइनल में भिड़ेगा, जहां दोनों टीमें अपने पहले खिताब पर नज़रें गड़ाए हुए हैं. 2005 और 2017 के बाद, यह महिला विश्व कप फाइनल में भारत की तीसरी उपस्थिति होगी.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बीते दिन देश को फख्र करने का मौका दिया. दरअसल इंडियन वुमन क्रिकेट टीम ने मुंबई में हुए महिला विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली . इस ऐतिहासिक उपलब्धि का पूरा देश जश्न मना रहा है. वहीं कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बधाई दी है.
करीना कपूर ने टीम इंडिया को दी बधाई
करीना कपूर ने टीम इंडिया की तारीफ करते हुए लिखा, "और जैसा कि मैंने कहा कि लड़कियां सब कुछ कर सकती हैं. धैर्य और दृढ़ संकल्प के साथ... शाबाश टीम इंडिया... फाइनल में माई गर्ल्स."
सुनील शेट्टी ने टीम इंडिया की तारीफ की
सुनील शेट्टी ने एक्स पर लिखा, "339... ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ!!! यह एक बहुत बड़ा लक्ष्य था. लेकिन आत्मविश्वास उससे भी ज़्यादा था. जेमिमा का नाबाद शतक और भारत का साहसिक पीछा - सचमुच जादू! टीम इंडिया जोश और विश्वास से भरपूर, फाइनल की ओर बढ़ रही है."
339 ... Against Australia !!! That was a biigg total to chase.
But the belief was BIGGER.
Jemimah’s unbeaten ton and India’s fearless chase - pure magic! Team India into the finals, with fire and belief. pic.twitter.com/nZsIX8WQYa — Suniel Shetty (@SunielVShetty) October 30, 2025
वरुण धवन ने जेमिमा रोड्रिग्स को बताया हीरो
वरुण ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जेमिमा रोड्रिग्स की फोटो शेयर की और लिखा, "मेरी हीरो."
ऋषभ शेट्टी ने भी टीम इंडिया की सराहना की
कांतारा चैप्टर 1 अभिनेता ऋषभ शेट्टी ने टीम इंडिया की तारीफ करते हुए एक्स पर लिखा, "भारत के लिए क्या मोमेंट है!" हमारी महिला टीम, बीसीसीआई वुमन ऑस्ट्रेलिया पर रोमांचक जीत के साथ ICC वुमन वर्ल्ड कप 2025 के फ़ाइनल में पहुंच गई है!मैदान पर दृढ़ संकल्प, एकता और प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन. थैंक्यू जेमिमा रोड्रिग्स,वह शतक वाकई कमाल का था!
What a moment for India! ????????????
Our women’s team @BCCIWomen storms into the ICC #WomensWorldCup2025 Final with a thrilling win over Australia!
A stunning display of determination, unity, and brilliance on the field.
Take a bow, @JemiRodrigues that century was pure class! pic.twitter.com/lAYF6jB8ir — Rishab Shetty (@shetty_rishab) October 30, 2025
विक्रांत मैसी ने भी दी बधाई
विक्रांत मैसी ने भी इंस्टाग्राम पर बधाई देते हुए लिखा, "एक कदम और करीब!!! शाबाश।" इसके बाद उन्होंने लिखा, "शुक्रिया जेमिमा रोड्रिग्स, क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ी प्रदर्शनों में से एक."
मनोज बाजपेयी ने टीम इंडिया की तारीफ की
मनोज बाजपेयी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा, " कमाल कर दिया! फ़ाइनल में! हमारी नीली वर्दी वाली महिलाओं का शुद्ध हृदय, दृढ़ता और उत्कृष्टता. 339 रनों का पीछा करते हुए, जो महिला वनडे इतिहास का हाईएस्ट स्कोर है. एक ऐसा पल जिसने खेल को ऊपर उठाया और महिला क्रिकेट को बड़े पैमाने पर आगे बढ़ाया. पूरी टीम को, और खासकर जेमिमा रोड्रिग्स को दबाव में उस शांत शतक के लिए सलाम। कप्तान हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन, और महत्वपूर्ण क्षणों में रिचा, दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर के शानदार सहयोग के साथ. टीम इंडिया पर गर्व है. उन्हें फ़ाइनल के लिए शुभकामनाएं.
View this post on Instagram
कब है महिला विश्व कप 2025 का फाइनल मैच?
बता दें कि भारत रविवार (2 नवंबर) को नवी मुंबई में दक्षिण अफ्रीका से फाइनल में भिड़ेगा, जहां दोनों टीमें अपने पहले खिताब पर नज़रें गड़ाए हुए हैं. 2005 और 2017 के बाद, यह महिला विश्व कप फाइनल में भारत की तीसरी उपस्थिति होगी.
What's Your Reaction?