कौन है यह लेडी सुपरमैन, जिसने निभाए कई तरह के रोल

इस अभिनेत्री ने साठ की दशक में सुपरमेन जैसी किरदार को निभाया साथ ही  साथ ‘म�...

Apr 18, 2024 - 10:07
 0  2
कौन है यह लेडी सुपरमैन, जिसने निभाए कई तरह के रोल

इस अभिनेत्री ने साठ की दशक में सुपरमेन जैसी किरदार को निभाया साथ ही  साथ ‘मां’ के भी रोल को बड़े अच्छे से निभाया। यह बॉलीवुड की अब तक की सबसे बेहतरीन कलाकार में से एक है। क्या आप बता पाएंगे यह कौन है?

बात करें बॉलीवुड की तो बॉलिवुड में बनी तरह-तरह की फ़िल्मों में इन्होंने  बेहतर रोल निभाया है। उसमें से एक किरदार सुपरमैन का है, सुपरमैन का किरदार लोगों को ऐसा भाता है की आप पूछ नही सकते, लोग आज भि सुपरमैन  कैरक्टर को देखना पसंद करते हैं। ऐसा किरदार आज के समय से ही नहीं काफी वर्षों से पसंदीदा किरदार में से एक है। सुपरमैन जैसे कैरक्टर को बच्चे,जवान के अलावा बूढ़े भी पसंद करते हैं। सुपरमैन कैरक्टर एक ऐसा किरदार है, जिसे निभाना के लिए तंदुरुस्त,लंबा,चौड़ा को चयन किया जाता है, परंतु आपको यह जानकर हैरानी होगी की सुपरमैन जैसे कैरेक्टर के रोल को एक अभिनेत्री लीड कर रही है। इस तरह के कैरेक्टर्स साठ के दशक में ही एक अदाकारा द्वारा निभाया गया जा। यह अभिनेत्री सुपरमैन के पोशाक में सबका दिल जीती रही, इसके साथ ही वह बॉलीवुड की फेमस मा कि किरदार भी निभाइ।

आखिर कौन थी वह एक्ट्रेस

बात करें सुपरमैन जैसी कैरक्टरर को निभाना वाली अभिनेत्री की तो तो वह और कोई नहीं निरूपा रॉय थी। निरूपा रॉय की एक  फिल्म पोस्टर बहुत ही तेजी से वायरल हो रही है, बता दे यह फिल्म 1960 में रिलीज हुई थी। वह अपनी फिल्में करियर की शुरुआत में वर्सेटाइल अभिनेत्री थी।उन्होंने अपनी फिल्मी करियर में तरह-तरह के किरदार निभाइ। वह किसी भी रोल को निभाना में बिल्कुल भी झिझक्ति नहीं थी। बता दे उनकी एक फोटो जो इंस्टाग्राम से वायरल हो रही है,जिसमें वह सर पर टोपी तथा आंखों में चश्मा वह भी बिना कांच के लगेई हुई तस्वीर में नजर आ रही हैं उन्होंने ऐसा गेट अप इसलिए कहना था क्योंकि वह सुपरमैन का किरदार निभा रही थी और यह फिल्म 1960 में रिलीज हुई थी। बात करें सुपरमैन फिल्म सर्वप्रथम हॉलीवुड में 1948 में बनी थी।

सुपरमैन के अलावा किसी रोल में मिली प्रसिद्ध?

अभिनेत्री निरूपा रॉय सुपरमैन के अलावा उन्हें मां जैसी किरदारों में भी काफी प्रसिद्धि हासिल हुई। उन्होंने मां का किरदार बड़े ही बेहतरीन तरीके से निभाया। जिसे लोग आज भी बहुत अधिक पसंद करते हैं तथा उन्हें मां की किरदार ने निरुपा जी को एक और पहचान दी। पहले जमाने के हीरो जैसे अमिताभ बच्चन,विनोद खन्ना जैसे हीरो की मां की रोल निरूपा रॉय नहीं निभाया था। इस बात से हमें पुष्टि होती है कि अभिनेत्रि निरूपा रॉय एक बेहतरीन कलाकार थी,जो किसी भी किरदार को निभाना में कोई कसर नहीं छोड़ती थी। हम यह का सकते हैं कि 60 के दशक की निरूपा रॉय  हिंदी फिल्म जगत की सबसे बेहतरीन कलाकार में से एक थी। जिन्होंने अपनी कलाकारी से सभी का दिल जीता। 1960 के दशक में आए सुपरमैन फिल्म जैसी फिल्म में अपनी भूमिका अदा करने वाली एकमात्र ऐसी महिला अभिनेत्री थी। जिसने कभी सोचा ना होगा कि वह एक सुपरमैन जैसी किरदार को निभाएंगी।

अभिनेत्री निरूपा रॉय अपनी हिंदी फिल्मी जगत में 1946-1999 तक अपना बेहतरीन अभिनय करती रही,और निरूपा जी 250 से भी अधिक फिल्मों में काम किया। बात करें उनके फिल्मी जगत में तो उन्होंने तीन बार फिल्म फेयर अवार्ड जीता, और 2004 में फिल्म फेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिला।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow